India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

PM SWANIDHI योजना के तहत मोदी सरकार दे रही है 10,000 का बिना गारंटी लोन -देखे पूरी जानकारी

Table of Contents

पीएमस्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना

pm svanidhi loan , pm sva nidhi scheme online apply ,pm svanidhi yojana online registration ,pm svanidhi portal , pm svanidhi mohua gov in login

लाकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु आजीविका/ रोजगार प्रारम्भ करने हेतु

10,000 का ऋण ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त नगर

निकायों के पथ विक्रेता/ रेहड़ी/ फेरीवालों को लाभ दिया जायेगा |

योजना कि अवधि/अंतिम दिनांक –  दो वर्ष (2020-21 से 2021-22)

(31 मार्च-2022 तक दिया जायेगा योजना का लाभ) 

पीएमस्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना की ऋण हेतु पात्रता

पीएम सम्मन निधि योजना का लाभ ले सकता है मार्च 2020 या उससे पहले विक्रय गतिविधि कर

रहे पथ विक्रेता शहरों में पहली लगाने वाले पथ विक्रेता शहरी इलाकों के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से
आए पथ विक्रेता | ठेले या रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, छोटे दुकानदारों | 

पीएमस्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना में क्या लाभ है ?

10000 रु  तक के प्रारंभिक कार्य करने हेतु पंजीकरण ऋण की सुविधा ऋण वापसी 1 वर्ष में 12

मासिक किस्तों के माध्यम से देना होगा किसी भी प्रकार के बंधक गारंटी नहीं देनी  होगी  समय पर

समय से पहले ऋण  वापसी करने पर 7% की दर से ब्याज में मिलेगी छूट (सब्सिडी) डिजिटल लेनदेन

पर ₹50 व ₹100 तक की मासिक नकद राशि के उपहार में आपको  कैश बैक प्रोत्साहन मिलेगा |

(नोट – यदि आप 10 ,000  रु का ऋण समय पर जमा करा देते हो तो आपको और  अधिक राशि का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा )

 ऋण लेने  हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए ?

  1. ऐसे  पथ विक्रेता जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र  /पहचान पत्र जारी है ?

  2. ऐसे  पथ विक्रेता जो सर्वे सूची में है परंतु नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र पहचान पत्र जारी नहीं हुए हैं | 

  3. ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वे  पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया जो नगर निकाय कस्बे  वेंडिंग द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो | 

  4. ऐसे पथ विक्रेता जो आसपास के विकास परी नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकायों की भौगोलिक सीमा के भीतर विक्रय कर रहे हैं को  नगर निकाय टाउन वेंडिंग द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो | 

ऋण उपलब्ध करवाने वाली संस्थाएं /बैंक के नाम क्या क्या है ?

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

  • लघु वित्त बैंक

  • सहकारी बैंक

  • गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां एवं सूक्ष्म वित्त संस्थाएं

उक्त संस्थानों के बैंकिंग बीसी एवं एजेंट से संपर्क कर आवेदन भरने एवं मोबाइल एप वेब पोर्टल पर

दस्तावेज अपलोड करने में मदद करेंगे।

फॉर्म भरवाने के लिए जरुरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • बैंक डायरी

Name of Government

Central Government

योजना का नाम 

PM SvaNidhi/Sannidhi Yojana

(प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना)

किसके द्वारा चालु की गई 

PM Narendra Modi

फॉर्म ऑनलाइन कब से है 

June 2020

इस योजना का किसको लाभ मिलेगा 

Street Vendors, Small Shopkeeper

(ठेले या रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, छोटे दुकानदारों)

यह योजना कब तक चलेगी 

31 -मार्च -2022  तक

कितना ऋण मिलेगा

10,000 Rupees

कुल बजट कितना है 

5000 करोड़

फॉर्म कैसे भरेगा 

साइबर कैफ़े / ई -मित्र /मोबाइल से भरा जा सकेगा 

कितने लोगो का लाभ दिया जायेगा 

50 लाख ठेले या रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, छोटे दुकानदारों को 

फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे 

www.pmsvanidhi.mohua.gov.in

ज्वाइन टेलीग्राम चैनल (जॉब अपडेट)

यहां क्लिक करें

सरकारी योजनाओं कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर

अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 (इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप

पर ही लिखकर भेजे)

 

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

राजश्री योजना(Raj shree Yojana) बेटी के जन्म पर 50000 रु कि राशि केसे ले

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

 

Related post