यदि आप मजदूरी के रूप में कही कार्य कर रहे हो तो आप अपने ठेकेदार तथा नियोजक के लेटर पेड़ के आधार पर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो |
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –
आवेदन फॉर्म (यदि आपके पास नहीं है तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे –
राशन कार्ड
जन आधार कार्ड
एक फोटो
आधार कार्ड
ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|
और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id भी लगानी होगी |
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना हुआ अब थोड़ा मुश्किल जाने पूरी जानकारी के साथ क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड केसे बनवाए
लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी आपको क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना है तो
आपको उपरोक्त दस्तावेज तो देने ही है लेकिन जो मुख्य चीज वह है ठेकेदार रिपोर्ट और ठेकेदार रिपोर्ट में निम्न जानकारी देना अनिवार्य हो गया है –
इसलिए जानकारी नहीं देते हो आपका श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाएगा |
ठेकेदार को अपना लेटर पैड , आधारकार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर इसके साथ अपना जीएसटी नंबर भी देना होगा और लेटर पैड पर निम्न जानकारी देनी होगी कार्य का नाम , कार्य कि लागत , कहा कार्य किया जगह का नाम और कितने दिन कार्य किया और कितनी मजदूरी दी गई|
लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड
यही नहीं इसके साथ आपको और भी जानकारी नीचे विभाग द्वारा जारी फॉर्म दिया गया है वह फॉर्म भर के ठेकेदार के सील औरसाइन भी करवाना होगा यहां चार प्रकार के फॉर्म दिए गए आपका ठेकेदार जिस क्ष्रेणी मे आता है वह फॉर्म भरके लगाये |
नोट – यदि आपने पहले क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड लिए आवेदन किया है और अभी तक नहीं बना है उपरोक्त सूचना के आधार पर उस फॉर्म को पूर्ण करे |
लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड
उपरोक्त दस्तावेज होने के बाद आप अपने नजदीकी ई – मित्र सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपका फॉर्म आपके क्षेत्र के लेबर इंस्पेक्टर द्वारा जाँच किया जायेगा |यदि फॉर्म में कोई कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म सुधार हेतु वापस भेज दिया जायेगा |
अन्यथा आपका फॉर्म एप्रूव्ड कर दिया जायेगा और इसके बाद आपको श्रमिक विभाग में सदस्य बनने के लिए 85 रूपये का भुगतान करना होगा | जो कि तीन साल तक प्रभावी रहेगा |
आप लेबर कार्ड से अधिकतम दो लड़कियों के विवाह पर 55000 रूपये प्रति लड़की पर अनुदान ले सकते हो |लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड
आप पढ़ाई पर 5000 रूपये से लेकर 35000 रूपये तक का लाभ लेबर कार्ड द्वारा ले सकते हो |
उपरोक्त पर्क्रिया राजस्थान के लोगो के लिए है यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है तो आप यहाँ क्लिक करके up सरकार से लेबर कार्ड केसे बनवाए और योजनाओ कि जानकारी ले सकते है – मजदूरी कार्ड केसे बनवाये उत्तर प्रदेश क्लिक करे– CLICK NOW –