India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

Rajasthan Berojgari Bhatta Intership new rules berojgari bhatta income certificate

Table of Contents

Rajasthan Berojgari Bhatta Intership new rules berojgari bhatta income certificate,berojgari bhatta form intership certificate upload

Rajasthan berojgari bhatta online form last date, berojgari bhatta last date, bhatte kab se aayegea , intership work for berojgari bhatta students , rajasthan berojgari bhatta intersip working list , berojgari bhatte ka form kaise bhare , berojgari bhatte ke form kya kya dastavej lagenge , berojgari bhatte ke form me aay praman ptr kiska lgegea , intersip me kya kya work karna hoga , berojgari bhatte ki intership me kya karna hoga , berojgari bhatta kab se milega aur kisko milega , berojgari bhatta latest news 2021-22 , berojgari bhatta online form start date 01 april 2022 to 30 june 2022 , berojgari bhatta online form last date 30-june-2022 , berojgari bhatta age limit , berojgari bhatta documents , berojgari bhatta qulaification , berojgari bhatta me aay praman ptr kiska lgega , berojgari bhatta kinko milta hai , berojgari bhatte ka status kaise dekhe , berojgari bhatte ke form me aay praman ptr kaise banwaye , berojgari bhatte ke form me intership last date , berojgari bhatte online intership certificate download kaise kare , berojgari bhatta form check and status
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 (बेरोजगारी भत्ता योजना) के नवीन दिशा निर्देश अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्ति हेतु स्किल ट्रेनिंग और विभिन्न राजकीय कार्यालय में इंटरशिप करना अनिवार्य है इसके लिए आप अपने समस्त दस्तावेज़ तथा प्रमाण पत्र जैसे RSCIT, आरएसएलडीसी, आईटीआई, डिप्लोमा नर्सिंग , बीएड हो तो दिनांक 18-12-2021 तक रोजगार कार्यालय में प्रस्तुत करें

बेरोजगारी भत्ता जिसको लेना है उनको करना होगा इन सरकारी विभागों में काम और पहनना होगा सरकारी कैप और टी-शर्ट

बेरोजगारी भत्ता unemployment allowance

यदि आप राजस्थान राज्य से है और स्नातक किये हुए हो तो राज्य सरकार द्वारा दो साल तक 4500 Rs for Female & 4000 rs for Male प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता दिया जाता है | भत्ता केसे मिलेगा और कितना मिलेगा पूरी जानकारी के लिए आगे तक पढ़े |

बेरोजगार भत्ता (Berojgari Bhatta) 2022 latest news

भत्ता प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा – यदि आप भत्ता प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराना होगा |

राज्य में बेरोजगारों का विरोध झेल रही सरकार अब युवाओं को दिखावटी रोजगार देकर सियासी फायदे के जुगाड़ में लगी हुई है सरकारी भर्तियों और भर्ती परीक्षाओं में किरकिरी से बचने के लिए सरकार बेरोजगारी भत्ते के नाम पर बेरोजगारों को नुमाइश लगाएगी मतलब भत्ते के बदले में युवाओं को 4 घंटे सरकारी कार्यालयों में इंटरशिप कराने का निर्णय किया था यहां तक तो ठीक था लेकिन अब इंटरशिप करने वाले बेरोजगारों को वर्दी के तौर पर ऑफिस में टीशर्ट के और जैकेट पहनने होंगे इसके साथ जो जैकेट होगा उस पर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लाभार्थी इंटरशिप लिखा होगा गाइडलाइन के तहत बेरोजगारों को यह वर्दी पहनना भी जरूरी होगा 1 जनवरी 2022 से नए नियम लागू हो रहे हैं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत यह गाइडलाइन अमल में आएगी
Rajasthan Berojgari Bhatta Intership new rules berojgari bhatta income certificate

हर साल मिलेगा 2 लाख युवाओं को लाभ

प्रदेश में हर साल 2 लाख बेरोजगार नई योजना के दायरे में आएंगे ऐसे में चुनाव के पहले कार्यालयों में अलग से दिखने वाली बेरोजगारों की फौज सियासी वाहवही लूटने का जरिया भी बन रही है

वर्तमान में 10 जिले जिनमें सर्वाधिक पंजीकृत बेरोजगार है

  1. जयपुर
  2. अलवर
  3. सीकर
  4. झुंझुनू
  5. नागौर
  6. भरतपुर
  7. दौसा
  8. चूरू
  9. जोधपुर
  10. हनुमानगढ़

23 विभागों में करना होगा कार्य जाने क्या कार्य करने होंगे

Rajasthan Berojgari Bhatta Intership new rules berojgari bhatta income certificate
  1. राजस्व विभाग पटवारी की सहायता करना लिपिकीय कार्य करना अन्य निर्देशित कार्य करना
  2. कृषि विभाग कृषि योजनाओं का प्रचार कृषक सहायता
  3. पशुपालन विभाग डेयरी पशुपालन योजनाओं का प्रचार करना और पशुधन सहायता करना
  4. आयुर्वेद विभाग चिकित्सा कंपाउंडर की सहायता करना
  5. सर्किट हाउस रिसेप्शनिस्ट हाउसकीपिंग का कार्य करना
  6. सहकारिता विभाग ग्राम सेवा सहकारी समिति कृषि ऋण आदान प्रदान करने में सहायता करना
  7. शिक्षा विभाग प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन से संबंधित कार्य करना
  8. तकनीकी शिक्षा विभाग में पॉलिटेक्निक आईटीआई में अध्यापन करने का कार्य करना
  9. रोजगार विभाग करियर काउंसलिंग सहायता करने का कार्य
  10. जलदाय विभाग जल जीवन मिशन का कार्य करना
  11. पीडब्ल्यूडी बीटेक सिविल की ओर से पर्यवेक्षण करने का कार्य
  12. वन विभाग पौधा रोपण पर्यवेक्षण नर्सरी वन सुरक्षा आदि कार्य करना
  13. गृह रक्षा विभाग होमगार्ड के रूप में सहायता करना
  14. उद्योग विभाग रोजगार योजनाओं में सहयोग करना
  15. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सूचना सहायक की सहायता करना
  16. महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी सहायिका आशा कार्यकर्ता की सहायता करना
  17. श्रम विभाग लेबर कार्ड और सीएसएस में श्रमिक सहायता
  18. चिकत्सा विभाग नर्सिंग लैब टेक्नीशियन में सहायता करना
  19. समाज कल्याण विभाग पेंशन छात्रवृत्ति छात्रावास आदि कार्यों में सहायता करना
  20. पर्यटन विभाग में  पर्यटन गाइड विभागीय कार्य करना
  21. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग नरेगा में मेट और विभागीय कार्य करना
  22. परिवहन विभाग लिपिकीय कार्य करना काउंसलिंग करना
  23. उडनदस्तो के साथ सहयोग करना

बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता अब मिलेगा 1 जनवरी से देखें पूरी न्यूज़

1 अप्रैल से 30 जून तक खुलेगा पोर्टल केवल इस दौरान ही  भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
पुरुषों को 4000 और महिलाओं और तथा विकलांग को ₹4500 मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
सरकार की घोषणा के बाद बढ़े हुए बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं युवा 3.27 लाख बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है श्रम कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने नई योजना मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के आदेश जारी कर दिए हैं |
इन आदेशों में बताया गया है यह की योजना को एक जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा 1 जनवरी से अब बेरोजगारों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ हो जाएगा नई योजना में पुरुष लाभार्थी को ₹4000 और महिला और विकलांग विद्यार्थियों को ₹4500 दिया जाएगा |
अभी वर्तमान में ₹3000 पुरुषों को और 3500 रु लड़कियों तथा विकलांग को दिए जा रहे हैं खास बात यह भी है कि इस बार रोजगारी भत्ता को सीधा नहीं दिया जाएगा विभाग की ओर से बेरोजगारों को इंटरशिप और कौशल प्रशिक्षण करवाया जाएगा इस बार बड़ा बदलाव यह किया गया है कि पोर्टल पर आवेदन के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है अर्थात पात्र बेरोजगार 1 अप्रैल से 30 जून के बीच में ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे यानी साल में केवल 3 महीने में ही आवेदन होंगे इसके अलावा भत्ते देने वाले आवेदकों की लिमिट 160000 से बढ़ाकर 200000 कर दी है योजना के तहत आदेश जारी होने के बाद विभाग ने पोर्टल में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है गौरतलब यह है कि 3.27 लाख बेरोजगारों के आवेदन वेरीफाई हो चुके हैं आगामी सालों में बेरोजगारी भत्ता देना है

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट अपलोड करने पर मिलेगा भत्ता

नई योजना के तहत पहले पात्र बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण करवाया जाएगा इसके बाद उन्हें जिले के 21 विभागों में कहीं भी 4 घंटे के इंटरशीप करनी होगी विभाग की ओर से हर महीने इंटरशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा लाभार्थी को हर महीने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिला रोजगार अधिकारी की जांच के बाद भत्ता जारी किया जाएगा भत्ता मिलने तक इंटरशिप जारी रखनी होगी बंद करने पर भत्ता नहीं मिलेगा |
Related post