India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

राजश्री योजना(Raj shree Yojana) बेटी के जन्म पर 50000 रु कि राशि केसे ले

Table of Contents

राजश्री योजना राजस्थान 2020

योजना कि जानकारी – 

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए राजश्री योजना 2020 (Raj shree Yojana 2020) शुरू की गई है| इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी 12 वीं कक्षा पूरी होने तक 50,000 रु कि सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी |

राजश्री योजना राजस्थान 2019 (Rajshree Yojana Rajasthan 2020) के तहत और लड़कियों को ही सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी जिन लड़कियों का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है| उससे पहले जन्म लेने वाली लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

 

योजना का उदेश्य –

राजस्थान राजश्री योजना (Rajasthan Rajshree Yojana) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की बेटियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करवाना है| इस योजना द्वारा लड़कियों के स्वास्थ्य में काफी सुधार होगा | 

 

राजश्री योजना राजस्थान 2019 की पात्रता /योग्यता – Rajshree Yojana Rajasthan Eligibility – (कोन-कोन इस योजना का लाभ ले सकता है  ?) –

  • बेटी के माता पिता के पास भामाशाह कार्ड तथा आधार कार्ड होना अनिवार्य है |

  • 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा |

  • लाभ लेने वाला परिवार राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |

  • पहली 2 किस्तों की सहायता राशि उन्हीं बेटियों को प्रदान करवाई जाएगी |

  • जिनका जन्म सरकारी अस्पतालों में हुआ होगा |

  • भामाशाह कार्ड को सीधे बैंक खाते के साथ जोड़ा जाएगा |

  • सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी |

Rajasthan New Yojana :- राजस्थान की अन्य नई योजनाओं के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें|

राजस्थान राजश्री योजना | Rajasthan Rajshree Yojana (सहायता राशि) इस प्रकार दी जाएगी |

यह सहायता राशि बेटी के परिवार को किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी |

  • 2500 रुपए बेटी के जन्म के समय प्रदान करवाए जाएंगे |

  • 2500 रुपए 1 वर्ष का टीकाकरण होने पर प्रदान करवाए जाएंगे |

  • 4000 रुपए बेटी के पहली कक्षा में प्रवेश के समय प्रदान करवाए जाएंगे | 

  • 5000 रुपए 6वी कक्षा में प्रवेश होने पर प्रदान करवाए जाएंगे |

  • 11,000 रुपए दसवीं कक्षा में प्रवेश होने पर प्रदान करवाए जाएंगे |

  • 25,000 रुपए 12वीं कक्षा पास होने पर प्रदान करवाए जाएंगे |

  • राजश्री योजना राजस्थान 2019 के तहत बेटी को कुल 50000 रुपए की सहायता प्रदान करवाई जाएगी |

राजश्री योजना राजस्थान | Rajshree Yojana Rajasthan (आवश्यक दस्तावेज)

  • भामाशाह कार्ड |

  • आधार कार्ड |

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र |

  • बैंक खाते के पहले पृष्ठ की फोटो कॉपी |

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |

  • स्कूल में प्रवेश होने का प्रमाण पत्र | (जब कक्षा मे प्रेवेश हो तब देना होगा) 

  • बारहवीं कक्षा पास होने का प्रमाण पत्र | (जब कक्षा मे प्रेवेश हो तब देना होगा) 

राजश्री योजना रजिस्ट्रेशन | Rajasthan Rajshree Yojana Registration 

  • इस योजना का लाभ राजस्थान बाल एवं महिला विकास विभाग द्वारा प्रदान करवाया जाएगा |

  • गर्भवती महिला को एएमसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र या राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाना होगा |

  • बेटी के जन्म के समय एक Unique ID Number प्रदान करवाया जाएगा |

  • पहली तथा दूसरी किस्त के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी |

  • यह किश्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर प्रदान करवाई जाएगी |

  • बेटी के प्रथम कक्षा में प्रवेश होने पर परिवार को तीसरी किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

  • आवेदन ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र द्वारा किया जाएगा |

  • अन्य किस्तों के लिए भी इसी प्रकार आवेदन किया जाएगा |

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

 

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

 

अपने ब्रांड (Like Website , Youtube Channel , Hotel , Company , Mobile Application का विज्ञापन इस वैबसाइट पर दिलवाने के लिए सम्पर्क करे –

Send E-mail – indiasuvidhaweb@gmail.com

 

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

राजश्री योजना(Raj shree Yojana) बेटी के जन्म पर 50000 रु कि राशि केसे ले

Click Here

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

Related post