India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना

Table of Contents

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर

संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल कला वर्ग विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु)

राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र (Only Boys) जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान

पर कमरा किराए पर लेकर पेइंग गेस्ट के रुप में अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास

भोजन एवं बिजली पानी इत्यादि सुविधाओं के पुनर्भरण हेतु राशि के रूप में अंबेडकर

डीवीडी वाउचर योजना के अंतर्गत ₹2000 प्रति माह अधिकतम 10 माह हेतु दिए जाएंगे |

इस योजना का संचालन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत छात्र हेतु प्रारंभ किया जा रहा है |

Ambedkar DBT Voucher Yojana form Last Date – 15-10-2021

डीबीटी वाउचर योजना का लाभ किसको मिलेगा

योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी , ईडब्ल्यूएस के छात्र जो राजकीय
महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्राओं को देय होगा |

DBT योजना का श्रेणी वार विभाजन

योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 1500 अनुसूचित जनजाति के 1500 अन्य पिछड़ा वर्ग के 750 तथा अति पिछड़ा वर्ग के 750
तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा |
योजना में छात्रों के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था लागू की गई है सामान्य दिशा निर्देश का विस्तृत
विवरण विभाग की वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है l

DBT आवेदन प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र तथा एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जाकर जन
आधार कार्ड के माध्यम से एसएसओ पर पात्रता तथा शर्तों के दिशा निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है  |

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय

छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आवेदन पत्र स्वीकार करता अधिकारी व्यवहारी जिला अधिकारी को भिजवाया जाएगा स्वीकृत करता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्रों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा |
स्वीकृत करता अधिकारी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने वाले जिलेवार वर्ग वार एवं संकाय वार लक्ष्यों के रूप में नियम अनुसार स्वीकृति संबंधित उपनिदेशक सहायक निदेशक जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी की जाएगी |

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना भुगतान प्रक्रिया

अभ्यार्थियों को मासिक प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा
योजना के अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं |

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Ambedkar DBT Voucher Yojana documents ) के लिए दस्तावेज़

1.दसवीं की मार्कशीट
2.जाति प्रमाण पत्र
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.आय प्रमाण पत्र
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल)
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा जन आधार कार्ड मुख्या की
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
9. रेंट ऐग्रीमेंट |

10. स्कूल से प्रमाणित लेटर

⇒ Rajasthan Scholarship समाज कल्याण विभाग छात्रवर्ती

सरकारी भर्तियो की अपडेट लेने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े 

https://t.me/indiasuvidha

यह भी देखे -:

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

⇒कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Related post