India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

प्रधानमंत्री छात्रव्रती योजना, PM Scholarship Yojana

Table of Contents

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना 2020, PM Scholarship Yojana In Hindi

Rajasthan Scholarship समाज कल्याण विभाग छात्रवर्ती

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना

देश के भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी तथा पुलिस अधिकारी(Ex-servicemen, former Coast Guard personnel and police officers ) जो आतंकी नक्सली हमलों के दौरान शहीद हुए है

उसके बच्चो को पढाई के लिए  केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान  की जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत देश में आतंकी हमलो में शहींद हुए

जवानो के बच्चो को सरकार द्वारा पढाई के लिए आर्थिक

सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।

 

PM Scholarship Scheme 2020 के तहत लड़को और लड़कियों के 12 वी कक्षा में कम से कम 60 % अंक होने चाहिए 

तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकते है।

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना 2020

इस योजना के तहत केन्द्र सरकार भूतपूर्व सैनिकों व एक्स कोस्ट गार्ड लिस अधिकारी के परिवारों के बच्चो को पढाई के लिए

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना 2020, PM Scholarship Yojana In Hindi

यानि लड़के को 2250 रूपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह प्रदान की जाती थी

जिसे सरकार द्वारा बढ़ाकर 2500 रु कर दी गई है ।

और लड़कियों को 2500 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान  की जा रही थी।

उसे बढाकर 3000 रूपये कर दिया गया है।

 

Pradhanmantri Scholarship Scheme 2020 के तहतप्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए पूर्व सैनिकों की कुल 55,00 वार्ड का चयन किया जाता है

पीएम स्कोलरशिप योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आतंकी हमलो में शहीद हुए पुलिस अधिकारियो के 500 पाल्यो को चुना जायेगा .

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है

तो वह केंद्रीय सैनिक बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और पीएम स्कॉलरशिप योजना 2020 का लाभ उठा सकते है ।

प्रत्येक वर्ष केंद्रीय सैनिक बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट@ksb.gov.in पर Pradhan Mantri Scholarship Scheme के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है ।

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना 2020 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के शहीद जवानो

,सेनिको ,पुलिस अधिकारियो ,पूर्व तट रक्षक सैनिको के बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना और उन्हें पीएम स्कॉलरशिप योजना 2020 के ज़रिये छात्रों को शिक्षा की और बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य प्रदान करना है । यह छात्रवृत्ति केवल 1-5 साल की सीमित अवधि के लिए लड़के और लड़कियों को प्रदान  की जाती है ।

 

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना के लाभ

1. इस योजना का लाभ देश के भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी

तथा पुलिस अधिकारी जो आतंकी नक्सली हमलों के दौरान शहीद हुए है उनके बच्चो को प्रदान किया जाता है ।

2. पीएम स्कॉलरशिप योजना 2020 के तहत सिर्फ वही लड़का और लड़की पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम शिक्षित योग्यता 12th होगी

3. इस योजना के तहत लड़कियों को प्रतिमाह 3000 रूपये की छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है और लड़को को प्रतिमाह 2500 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।

4. इस योजना मे  केवल वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं

जो किसी स्नोकत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में ऐडमिशन ले रहे हो ।

 

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. आवेदक के इंटरमीडिएट में कम से कम 60 % अंक होने अनिवार्ये है

2. आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए

3. भूतपूर्व सैनिक/पूर्व तटरक्षक सैनिक प्रमाण पत्र Annexure-1 के अनुसार

4. बैंक अकाउंट पासबुक

5. हाई स्कूल अंक तथा प्रमाण पत्र

6. ईएसएम के शपथ पत्र / स्व प्रमाण पत्र

7. मोबाइल नंबर

8. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना के आवेदन के लिए ऊपर दिये गए दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए ।

 

प्रधानमंत्री छात्राव्रती योजना के लिए 2020 मे आवेदन कैसे करे

जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे इसकी Official Website जाए वहाँ पर होम पेज पर जाने के बाद आपको रजिस्टर का ऑप्शन  दिखाई देगा। आपको Register पर क्लिक करने के बाद जो जानकारी मांगे उसको भरकर फॉर्म को सबमिट  करे।

Related post