Table of Contents
समाज कल्याण विभाग छात्रवर्ती फॉर्म की अंतिम दिनांक बढाई
विभाग के पूर्व आदेश क्रमांक 59833 दिनांक 10.10.2019 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए राजस्थान के मूल
निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति /विशेष समूह योजना (पूर्व मे विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछड़ा वर्ग
/आर्थिक पिछड़ा वर्ग /विमुक्त घुमन्तू तथा अर्द्घुमंतू /मुख्यमंत्री सवर्जन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवर्ती योजनाओं
मे राज्य कि राजकीय /निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बहार कि राजकीय , नेशनल स्तर संस्थाओं
(कक्षा 11 तथा 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान ) के ऐसे विधार्थी जिनका गत कक्षा का परिणाम दिनांक 31-
अक्टूम्बर-2019 के बाद जारी हुआ है के लिए ऑनलाइन वैबसाइट के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन के
लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है |
क्र. सं. | विषय वस्तु | निर्धारित तिथियां |
1. | उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपर लेस ऑनलाइन छात्रवृत्ति पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल प्रारंभ करने की तिथि |
01-जुलाई -2022 |
2. | उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के लिए एप्पल एस ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि पोर्टल बंद करने की तिथि |
31-जुलाई- 2022 |
3. | शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की तिथि |
1.All S.C category students
2.All S.T Category Students
3.OBC (केवल बीपीएल और अंत्योदय अथवा जिसके पिताजी नहीं है)
4.GENERAL CATEGORY( केवल बीपीएल और अंत्योदय तथा जिसके पिताजी ना हो लेकिन शर्त यह है कि उसकी कॉलेज/स्कूल सरकारी होनी चाहिए)
5. वर्ष 2020 से केवल उसी को छात्रवर्ती दी जाएगी जिनकी पिछली कक्षा मे 60% से अधिक पर्सेंटेज होगी |
(नोट- यह नियम केवल GEN/OBC के छात्र तथा छात्राओं के लिए लागू होगा अन्य कैटेगरी मे 60 पर्सेंटेज से कम होने पर भी छात्रवृत्ति दी जाएगी)
1.स्नातक में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
2. पोस्ट ग्रेजुएशन में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
3. 11वीं तथा 12वीं छात्र-छात्राएं भी समाज कल्याण का फॉर्म भर सकेंगे (केवल सरकारी स्कूल)
इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है-
2021 से छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से पहले निम्न कार्य करना होगा –
1.दसवीं की मार्कशीट
2.जाति प्रमाण पत्र
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है)
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल)
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा जन आधार कार्ड मुख्या की
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
9. गैप सर्टिफिकेट यदि लागू हो अर्थात आपने पिछले साल कोई पढ़ाई नहीं की तो आपको गेप सर्टिफिकेट लगाना होगा |
इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे |
यहां क्लिक करें |