India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना

Table of Contents

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना 2020 की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

 

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना की पूरी जानकारी बताएँगे की यह है।

और इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आदि की पूरी जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े।

 

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना के लाभ

इस योजना का लाभ पढ़ने वाले छात्र – छत्राओं को दिया जाता है।

जो की उनको शिक्षा के स्तर व उनकी क्लास के हिसाब से दिया जाता है।

इस योजना के द्वारा पढने वाले छात्र – छत्राओ को उनकी पढाई के स्तर के अनुसार शिक्षा के लिए सहायता राशि दी जाती है। जो की इस प्रकार है।

कक्षा 6 -8   –  छात्र – रु 8000 &  छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 9000/-

कक्षा 9 -12  छात्र – रु 9000/-  &  छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-

डिप्लोमा  छात्र – रु 10000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-

स्नातक (सामान्य) छात्र – रु 13000/- &  छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-

आई टी आई  छात्र – रु 9000/- &  छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-

स्नातक (प्रॉफेश्नल)* –  छात्र – रु 18000/- &  छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-

स्नातकोत्तर (सामान्य) – छात्र – रु 15000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-

8. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल)  छात्र – रु 23000/-  & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-

राजश्री योजना(Raj shree Yojana) बेटी के जन्म पर 50000 रु कि राशि केसे ले

मेधावी छात्र – छात्राओं को नगत दी जाने वाली राशि 

कक्षा 8 से 10 – रु. 4000/-

कक्षा 11 से 12 – रु. 6000/-

डिप्लोमा – रु. 10000/-

स्नातक – रु. 8000/-

स्नातकोत्तर – रु. 12000/-

स्नातक (प्रॉफेश्नल) – रु. 25000/-

स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) – रु. 35000/-

 

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए

. आवेदनकर्ता के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी होनी चाहिए

. उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंक तालिका होनी चाहिए

. शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र

. निर्माण श्रमिक पंजीयन परिचय पत्र की कॉपी होनी चाहिए

 

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

शिक्षा एवं कौशल विकाश योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता/पात्रता

. हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि हो

राजस्थान की सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

. सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो; अथवा राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पाॅलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत हो

. मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75% अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो।

 

 

Related post