India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

मजदुर कार्ड ( Majdur Card )

मजदुर कार्ड ( Majdur Card )

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की मजदुर कार्ड क्या है और मजदुर कार्ड कैसे बनवाये।

मजदुर कार्ड के लाभ कैसे ले। मजदुर कार्ड से सहायता राशि कैसे प्राप्त करे।मजदुर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

 

मजदुर कार्ड क्या है – मजदुर कार्ड जो लोग किसी ठेकेदार या फिर नरेगा में काम करते है उनके लिए बनाया गया है।

लेबर कार्ड से यह प्रमाणित होता है की आप वास्तव में ही मजदूरी करते है।

और जो लोग मजदूरी करते है वे ही अपना मजदूरी कार्ड बनवा सकते है।

मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या चाहिए।

आवेदन कैसे होगा पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े।

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप अपना मजदूरी कार्ड  चाहते है आपके पास ये सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।

  1. आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  2. जन आधार कार्ड
  3. एक फोटो
  4. आधार कार्ड
  5. ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|
  6.  और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id भी लगानी होगी |

नोट – यदि आप अपना मजदुर कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको ये दस्तावेज व जानकारी देनी जरुरी है नहीं तो आपका मजदुर कार्ड नहीं बन पायेगा।

ठेकेदार की रिपोर्ट और ठेकेदार रिपोर्ट में निम्न जानकारी देना अनिवार्य हो गया है

. ठेकेदार को अपना लेटर पैड

. आधार कार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर

. जीएसटी नंबर

. और ठेकेदार को यह जानकारी देनी भी आवशयक होगी कार्य का नाम, और कार्य की लगत, कार्य कहाँ पर किया जा रहा है उस जगह का नाम, और इस सबके साथ ही यह जानकारी भी देनी होगी की कार्य कितने दिनों तक किये गया और उस कार्य की मजदूरी कितनी दी गई।

मजदुर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे

आपको अपना मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों को एक साथ में अटैच करके जैसे की – आवेदनकर्ता का राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटो, ठेकेदार अथवा नियोजक के पास कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र, ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id,  आपके पास होने चाहिए इसके अलावा आपको ये दस्तावेज भी देने होंगे। ठेकेदार का अपना लेटर पैड, आधार कार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर, जीएसटी नंबर, व कार्य का नाम, और कार्य की लगत, कार्य कहाँ पर किया जा रहा है उस जगह का नाम, और इस सबके साथ ही यह जानकारी भी देनी होगी की कार्य कितने दिनों तक किये गया और उस कार्य की मजदूरी कितनी दी गई।

आप इन सभी दस्तावेजों को लेकर अपने किसी भी नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते है।

मजदुर कार्ड ले लिए आवेदन  के बाद आपका फॉर्म आपके छेत्र के इंस्पेक्टर द्वारा जांच किया जायेगा। यदि आपके फॉर्म में कोई कमी नहीं है और फॉर्म में भरी हुई पूरी जानकारी सही तो आपके फॉर्म को अप्रुव्ड कर दिया जायेगा और यदि आपके फॉर्म में कोई कमी होगी तो आपके फॉर्म को वापस भेज दिया जायेगा।

Majdur Dayari Kya Hai- मजदूर डायरी क्या है

Majdur Card

मजदुर कार्ड के लाभ

यदि आपका मजदुर कार्ड बन जाता है तो आप मजदुर कार्ड से अपनी दो पुत्रियों के विवाह पर 55000 रुपए प्रति पुत्री के विवाह पर प्राप्त कर सकते है। और आप लेबर कार्ड के द्वारा आप और भी प्रकार ले लाभ ले सकते है इसके द्वारा आपके बच्चो को छात्रवृति भी मिलती है।

श्रमिक कार्ड (labour card) से मकान निर्माण में 01 लाख 25 हजार रु का लाभ केसे ले

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे

मजदूरी/मजदूर/लेबर/श्रमिक कार्ड केसे बनवाये Majduri majdur sharmik card

 

Related post