India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

Majdur Dayari Kya Hai- मजदूर डायरी क्या है

Majdur Dayari Kya Hai ( मजदूर डायरी क्या है )

मजदूर डायरी,श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड, मजदूर कार्ड को ही मजदूर डायरी कहते है ।

मजदूर डायरी कैसे बनवाए ओर इसका लाभ कैसे ले पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरी पढे ।

मजदूरी कार्ड केसे बनवाए – How to get a Majdur card

यदि आप मजदूरी के रूप में कही कार्य कर रहे हो तो आप अपने ठेकेदार तथा नियोजक के लेटर पेड़ के  आधार पर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो । Majdur Dayari Kya Hai

श्रमिक कार्ड (labour card) से मकान निर्माण में 01 लाख 25 हजार रु का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे-

मजदूर डायरी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

मजदूर डायरी बनाने के लिए आपके पास ये दस्तावेज़ होने चाहिए ।

राशन कार्ड होना चाहिए

जन आधार कार्ड होना चाहिए

आधार कार्ड होना चाहिए

प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक

आपके पास कम से कम 90 दिन ठेकेदार के पास या नरेगा मे कम करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए

ओर आप जिस ठेकेदार के पास कम करते है उसकी एक Id भी लगानी होगी ।

 

राजस्थान की सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

मजदूर डायरी को सरकार द्वारा लागू करने का उद्देश्य

कामगारों को कानून के तहत न्यूनतम मजदूरी, विनिश्चित मौद्रिक लाभ, अदायगी सुनिश्चित करना।
श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी उन्मूलन, तथा उनका पुनर्वास के सुनिश्चित करना।दुर्घटना रहित,
सुरक्षित तथा उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना व बढ़ावा देना ।

 

ये भी पढ़े ;- 

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री छात्रव्रती योजना, PM Scholarship Yojana

Padhan Mantri  Ujjwala Yojana  In hindi, उज्जवला योजना का लाभ कैसे ले

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन, PM Rojgar Yojana

Related post