India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका

Table of Contents

पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप विदेश जाने या घूमने का प्लान बना रहे हो तो आपको विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना होगा,

और पासपोर्ट बनाने की सोच रहे हैं तो यह काम आप खुद भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।

पासपोर्ट बनाना सिखाइए बहुत बड़ी बात थी, पासपोर्ट बनाने के लिए सरकारी ऑफिसों एवं दफ्तरों के चक्कर काट ना तो मानो आम बात था,
लेकिन अब पासपोर्ट बनाने के लिए आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है| ।

अब सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है।
अब एजेंसी की मदद से पासपोर्ट बनाने के लिए आपको अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है ।
क्योंकि अब आप खुद भी पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और पासपोर्ट बना सकते हो ।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है एवं पासपोर्ट बनाने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है यह पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

पासपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जन्म दिनांक प्रूफ के लिए

10वीं कक्षा की अंक तालिका

आधार कार्ड

पैन कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

इनमें से कोई एक दस्तावेज जरूरी होगा )

 एड्रेस प्रूफ के लिए

राशन कार्ड

 वोटर आईडी

आधार कार्ड

  बैंक पासबुक

बिजली बिल

पानी बिल

( इनमें से कोई एक दस्तावेज जरूरी होगा )

एनेक्चर फॉर्मेट -1 

भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविट ।

पासपोर्ट बनाने के लिए कितनी फीस लगती है

पासपोर्ट बनाने के लिए रु1500 से रु2000 तक की फीस देनी पड़ती है, एवं तत्काल पासपोर्ट बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीस लगती है ।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पासपोर्ट सेवा https://portal2.passportindia.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।

नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।

 

यहां  Passport Seva की वेबसाइट जाएं।

 

जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।

 

यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर मौजूद है।

 

फॉर्म का बाकी हिस्सा बेहद ही आसान है। यह किसी और वेबसाइट पर साइन अप करने से अलग नहीं।

 

जब काम पूरा हो जाए तब Register पर क्लिक करें।

 

अब जब आपने अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया है तो Passport Seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।

 

हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें।

 

अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें।

अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें।

इसके बाद Login पर क्लिक करें।

Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।

आपके पास दो विकल्प हैं। आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं,

या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। हमारा सुझाव होगा कि आप फॉर्म को ऑनलाइन ही भरें।

 

ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है।

हम अब भी आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे,

क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।

 

पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

 

Related post