India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

Chhattisgarh Labour Card Kaise Banaye

Table of Contents

छत्तीसगढ़ श्रमिक (मजदूर) कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Chhattisgarh Labour Card Kaise Banwaye

क्या होता है श्रमिक मजदूर कार्ड :- Chhattisgarh Labour Card

श्रमिक कार्ड किसी राज्य के श्रम विभाग के द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिससे श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की पहचान की जाती है और उसके अनुसार उनके शारीरिक आर्थिक सामाजिक रूपों की रक्षा की जाती है | 

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और एक श्रमिक है तो सरकार द्वारा आपके लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आप को सबसे जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी उसकी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं यह दस्तावेज है श्रमिक कार्ड जिसके पंजीयन एवं पंजीयन स्थिति की जांच के लिए किन प्रक्रियाओं का उपयोग करके आप छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग के द्वारा जारी किए गए श्रमिक कार्ड को बनाकर कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी आज हम आपको लेख के माध्यम से लेने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के लाभ :- Chhattisgarh shramik card ke benefit

यह श्रमिक कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार और असंगठित क्षेत्र  में जो कि कोई भी छोटा मोटा कार्य करके अपनी आजीविका चलाते हैं आदि कोई भी हो सकते हैं उदाहरण के लिए यह कपड़े धोने वाले का कार्य करने वाले दर्जी नाही मोची रिक्शा चलाने वाले कचरा उठाने एवं सफाई करने वाले सब्जी फल फूल आदि बेचने वाले ठेले वाले माली चाय ठेला लगाने वाले फेरीवाले पशुपालन का कार्य करने वाले मजदूर 1 दुकानों में कार्य करने वाले मजदूर आदि कोई भी हो सकते हैं और यह सभी श्रमिक कार्ड के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं

श्रमिक कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे सरकार श्रमिकों के लिए शुरू की गई किसी भी योजना का लाभ होने आसानी से मिल जाता है इस योजनाओं में मुख्य रूप से

  • प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना
  • मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना
  • भगिनी प्रसूति योजना
  • मिनीमाता कन्या विवाह योजना
  • मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना
  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
  • विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना
  • सिलाई मशीन सहायता योजना
  • एवं साइकिल वितरण योजना

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

आय प्रमाण पत्र

मूल निवास

Chhattisgarh Labour Card छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन करने की प्रक्रिया :-

छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीयन हेतु पात्रता

1. आयु सीमा 14  वर्ष से अधिक हो| आयु प्रमाण पत्र क रूप में मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड/ अंक सूची जिसमें आयु अंकित हो।

2. असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र।

3. कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर

4. रु0 66000 (रुपये छैसठ हज़ार) तक वार्षिक आय वाले कर्मकार अथवा श्रमायुक्त ,छत्तीसगढ शासन व्दारा न्युनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अकुशल श्रमिको के लिये समय समय पर निर्धारित न्युनतम वेतन दर तक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले कर्मकार

5. शहरीय क्षेत्र के मजदूर अपने पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी से आय प्रमाण पत्र बनवाकर लावें।

क्रमांक

कार्य का प्रवर्ग

1

धोबी

2

दर्जी

3

माली

4

मोची

5

नाई

6

बुनकर

7

रिक्शा चालक

8

घरेलु कर्मकार

9

कचरा बीनने वाले

10

हाथ ठेला चलाने वाले

11

फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता

12

चाय, चाट, ठेला लगाने वाले

13

फुटपाथ व्यापारी

14

हमाल,कुली,रेजा

15

जनरेटर/ लाईट उठाने वाले

16

केटरिंग मे कार्य करने वाले

17

फेरी लगाने वाले

18

मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले

19

गैरेज मजदूर

20

परिवहन मे लगे मजदूर

21

आटो चालक

22

सफाई कामगार

23

ढोल/बाजा बजाने वाले

24

टेन्ट हाउस मे काम करने वाले

25

वनोपज मे लगे मजदूर

26

मछूआरा

27

दाई का काम करने वाली

28

तांगा/बैल गाडी चलाने वाले

29

तेल पेरने वाले

30

अगरबत्ती बनाने वाले

31

गाडीवान

32

घरेलू उधोग मे लगे मजदूर

33

भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले)

34

पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले

35

दुकानो मे काम करने वाले मजदूर

36

खेतीहर मजदूर

37

राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले

38

मितानीन

39

नाव चलाने वाले (नाविक)

40

कंसारी

41

नट- नटनी

42

देवार

43

शिकारी

44

अन्य घुमंतु जाति

45

खैरवार

46

रसोईया

47

हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने )

48

काष्ठागार में काम करने वाले हमाल

49

समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर )

50

सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन

51

सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर

52

कोटवार

53

ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर)

आवेदन कैसे करना है इसकी जानकरी के लिए क्लिक करे – क्लिक Now 

Chhattisgarh Labour Card Online Application करने के लिए क्लिक करे – Apply  Now 

Chhattisgarh Labour Card छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच :-

सबसे पहले पंजीकृत श्रमिक को इस लिंक पर https://cglabour.nic.in/BOCW/BOCHome.aspx क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
यहाँ उन्हें उनकी 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी भरनी होगी. और अंत में

सदस्य की जानकारी देखें वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा.
यहाँ से आप अपने श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच बहुत

आसानी से कर सकते हैं.
इस तरह से श्रमिक अपने हित का लाभ उठाने के लिए एवं अपनी

पहचान के लिए श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह कार्ड आने वाले 5 साल तक के लिए वैलिड रहेगा |

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये (Only for Rajasthan State)

Click Here

श्रमिक / मजदूरी कार्ड Uttar Pradesh (UP Labour card ) केसे बनवाये

Click Here

Related post