India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

Pashu Bima Yojana

Table of Contents

पशु बीमा योजना का उद्देश्य।

Pashu Bima Yojana ka Labh

पशु बीमा योजना का लाभ कैसे लें।

पशु बीमा योजना का चयन।

Pashu Bima Yojana

आज के इस युग में हमारे साथ यहां मारे परिवार के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए हम बीमा करवाते हैं.

वही खेती किसान का आधार माने जाने वाले पशुधन के बारे में सोचते तक नहीं आया बीमारी मौसम या दुर्घटना से

होने वाली पशु की मौत से किसान को बहुत ज्यादा नुकसान होता है .

किसानों के पशु ही उनकी कमाई का एकमात्र जरिया है।

आज के इस यूपी में बी पशुधन भी लगातार महंगा होता जा रहा है अच्छी मात्रा में दूध देने वाली गाय भैंस भी

लाख रुपए से ज्यादा की आती है अगर घोड़ा ऊंट की बात की जाए तो उनकी कीमत कई लाख की होती है

इसलिए जरूरी है कि अन्य सामान की तरह पशुधन का भी बीमा कराया जाए पशुधन बीमा योजना

एक केंद्र आयोजित योजना आयोजना देश के 340 जिलों में नियमित रूप से चलाई जा रही है।

पशु बीमा योजना का उद्देश्य Objective of animal insurance scheme

किसानों तथा पशु पालकों को पशुओं की मृत्यु के कारण हुए नुकसान से सुरक्षा मुहैया कराने हेतु तथा पशुधन

बीमा के लाभों को लोगों को बताने का था इसे पशुधन तथा उसके उत्पादों के गुणवत्तापूर्ण विकास के चरम

लक्ष्य के साथ लोकप्रिय बनाने के लिए किया गया है।

योजना के अंतर्गत विदेशिया शंकर दुधारू मवेशियों और भैंसों का बीमा उनके अधिकतम वर्तमान बाजार मूल्य

पर किया जाता है .

बीमा का प्रीमियम 50% तक अनुदानित होता है अनुदान की पूरी लागत केंद्र सरकार द्वारा बहन की जाती है

अनुदान का लाभ अधिकतम 2 पशु प्रति लाभार्थी को अधिकतम 3 साल की एक पॉलिसी के लिए मिलता है।

पशु योजना में लाभार्थियों का चयन कैसे होता है

How the beneficiaries are selected in the animal scheme

देसी या शंकर जी दारू मवेशी और गैस योजना की परिधि के अंतर्गत आएंगे दुधारू पशु वह , भैंस में दूध देने

वाले और नहीं देने वाले के अलावा वैसे गर्भवती मंगेशी जिन्होंने कम से कम एक बार बछड़े को जन्म दिया

वो शामिल होंगे।

ऐसे मवेशी जो किसी दूसरी बीमा योजना आत्मा योजना के अंतर्गत शामिल किए गए वह उन्हें इस योजना

में शामिल नहीं किया जाएगा।

अनुदान का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को 2 पशुओं तक सीमित रखा गया है तथा एक पशु की बीमा अधिकतम

3 वर्ष के लिए की जाती है।

किसानों को 3 साल की पॉलिसी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जो सस्ती और बढ़िया तथा सुखा

जैसी प्राकृतिक आपदाओं के घटित होने पर बीमा का वास्तविक लाभ पाने में उपयोगी हो सकती है।

पशुधन बीमा योजना में कैसे करवाएं बीमा।

How to get insurance done in Livestock Insurance Scheme

किसानों को अपने पशु का इंश्योरेंस करवाने के लिए अपने जिले के पशु चिकित्सालय में बीमा के लिए जानकारी

देनी होगी पशु डॉक्टर और बीमा कंपनी का एक एजेंट किसान के घर पर जाकर वहां पशु के स्वास्थ्य की

जांच करता है पशु के स्वास्थ्य होने पर एक हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है .

पशु का बीमा करने के दौरान बीमा कंपनी द्वारा पशु के कान में टैग लगाया जाता है किसान की अपने पशु के

साथ एक फोटो ली जाती है उसके बाद बीमा पॉलिसी जारी की जाती है।

UP Pashu Bima Yojana” MP Pashu Bima Yojana ” Rajasthan Pashu Bima Yojana

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

यहां क्लिक करें

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप

सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

 

Related post