India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 70 लाख नए सदस्यो के बने किसान क्रेडिट कार्ड, आप ऐसे उठाए लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 70 लाख नए सदस्यो के बने किसान क्रेडिट कार्ड, आप ऐसे उठाए लाभ

PM Kisan Yojana:-

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) से जुड़े 70 लाख नए लोगों के Kisan Credit Card बना दिए हैं। KCC को 24 फरवरी को जोड़े जाने की वजह से PM Kisan Scheme के लाभार्थियों के लिए यह कार्ड (KCC) बनना आसान हो गया था।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री Kailash Chaudhary

ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लिंक होने के बाद 75 लाख आवेदन KCC बनवाने के लिए आए थे जिनमें से 70.32 लाख किसानों को यह कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

इसकी वजह से किसानों को सस्ता लोन मिलेगा। अब केसीसी के करीब पौने आठ करोड़ लाभार्थी हो गए हैं .

PM किसान सम्मान निधि स्कीम 2020 लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

जब मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा तो लोन लेने के लिए कार्ड बनवाना आसान हो गया

क्योंकि सरकार पहले ही उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को अप्रूव्ड कर चुकी होती है।

PM Kisan Yojana के 2000 रुपए नहीं आए तो क्या करे

सरकार ने इस साल 15 लाख करोड़ Agriculture Loan देने का लक्ष्य रखा है।

सरकार यह कदम किसानों को साहूकारों के भारी ब्याज से बचाने के लिए उठा रही हैं।

 

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर मात्र 4 प्रतिशत है। इसमें बिना सिक्योरिटी के 1.60 लाख रुपए लोन ले सकते हैं।

समय पर भुगतान करने पर लोन को 3 लाख तक बढ़ाया जा सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 70 लाख नए सदस्यो के बने किसान क्रेडिट कार्ड, आप ऐसे उठाए लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए

इसके लिए पहले आपको https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट में Farmers Tab के दाई और Download KCC Form का विकल्प दिया गया है।

KCC बनाने के लिए यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म का प्रिंट लेकर इसे भरना होगा।

इसके बाद इसे अपने नजदीकी कामर्शियल बैंक में यह फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) तैयार होने पर बैंक किसान को सूचित करेगा या उसके पते पर भेज देगा।

Related post