India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

PM Kisan Yojana के 2000 रुपए नहीं आए तो क्या करे

PM Kisan Yojana के 2000 रुपए नहीं आए तो क्या करे

 

यदी आपने भी PM Kisan Yojana में रजिस्‍ट्रेशन कराया है और आपकी 2000 रुपए की किस्‍त नहीं आई

तो इसके लिए परेशान न हों ।

क्योकि PM Kisan की वेबसाइट के मुताबिक अगली किस्‍त में पूरा पैसा आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा । Lockdown में अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये की मदद भेजी जा चुकी है।

PM Kisan Yojana के 2000 रुपए नहीं आए तो क्या करे

PM Kisan Yojana की मुख्य बाते

॰ PM kisan की वेबसाइट के मुताबिक अगर किसी वजह से खाते में पैसा नहीं आ रहा

तो फिर किसान को अगली किस्‍त का इंतजार करना चाहिए ।

॰ रकम तब भी न आए तो फिर उसे बैंक डिटेल चेक कर लेनी चाहिए ।

॰ Aadhaar नंबर या फिर और कोई गलती के कारण भी खाते में पैसा नहीं आएगा।

PM किसान सम्मान निधि स्कीम 2020 लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan Yojana

योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को 5 किस्त का पैसा भेजा गया है. लेकिन ऐसे किसान भी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है।

 

PM Kisan Yojana कब शुरू हुई

मोदी सरकार की यह योजना PM-Kisan 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी । इस योजना के तहत हरेक किसान को साल में 6000 रुपये 3 समान किस्तों में मिलते हैं ।इस योजना का ऐलान 1 दिसंबर 2018 हो हुआ था ।

इस योजना का पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है ।

किसानों को इस फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्‍त अप्रैल में ही जारी कर दी गई है ।

 

पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 9 करोड़ से ज्‍यादा फायदा पाने वाले किसान परिवारों के बैंक खातों (Bank Accounts) में सरकार ने अब तक 19,350 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं ।

ये भी पढ़े ;- 

पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियो को भी मिलेगा जाने नियम ओर शर्ते

PM KIsan Samman Nidhi Yojana – जानिए कब आयेगी किसानो के खातो मे 2000 रुपए की अगली किस्त

Rajasthan Old Age Pension Yojana 2020 – राजस्थान व्रद्धावस्था पेंशन योजना

Related post