India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

Garbhvati Mahila Yojana Online Aavedan

गर्भावस्थ सहायता योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन, मातृत्व वंदना योजना

 

क्या है मातृत्व वंदना योजना ( गर्भवस्था सहायता योजना )

इस योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जनवरी 2017 को की गई थी।

इस योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओ को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रधान की जाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना  ले यह योजना क्या है और इसका लाभ कोन कोन ले सकते है पूरी जानकारी  के लिए इस पोस्ट को पूरी पढे।

राजस्थान की सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

गर्भवती महिला योजना के तहत कैसे ले 6000 की आर्थिक सहायता

गर्भवती महिला 6000 रूपये का लाभ हमारे देश की सभी गर्भवती महिलाओ को मिल रहा है,

जो भी महिलाये इस योजना में आवेदन करना चाहती है

वे उन्हें आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र जाकर तीन आवेदन फॉर्म भरने होंगे प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 में आवेदन करने के लिए

गर्भवती महिलाओ को  आंगनवाड़ी या निकट स्वास्थय केंद्र में जाकर पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा कराना होगा।

garbhvatimahila yojana online registration

प्रधानमंत्री गर्भावस्था योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए

इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को पात्र  माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है

राशन कार्ड

garbhvati mahila yojana in hindi

माता पिता दोनों का आधार कार्ड

बैंक खाते की पासबुक

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

माता – पिता दोनों का पहचान पत्र

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऊपर दिए गए दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

garbhvatimahila yojana online registration

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 में आवेदन कैसे करे

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ उठाने के आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए तीन फॉर्म (पहला फॉर्म ,दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म) भरने  होंगे

सर्वप्रथम गर्भवती महिलाए  आंगनवाड़ी तथा निकट  स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण के लिए पहला फॉर्म  लेकर और  उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा करवाये

garbhvati mahila yojana

इसके बाद आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय समय पर दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म  भरकर वही जमा करवाना होगा

तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे

 

 

Related post