India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

कन्या सुमंगला योजना – UP Kanya Sumangala Yojana 2020

Table of Contents

इस योजना को कन्याओं के हित में रखकर बनाया गया है और इसमें UP की बेटियों को लाभ मिलेगा |  Kanya Sumangala Yajana का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश की बेटियों का उत्थान !दोस्तों यदि आप भी Mukhyamantri Kanya Sumangala Yajana  का लाभ लेना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |

कन्या सुमंगला योजना – Kanya Sumangla Yajana 

 

  • कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं | घर बैठे ही आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें ||

नोटयोजना की अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी लेख के अंत में अपडेट कर दी गई है

  • कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत,सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार का 1200 करोड़ का खर्चा होगा 

UP Kanya Sumangala Yojana – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला उतर प्रदेश 

 

 

योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी कन्याओं के लिए अलग अलग बनाई गई हैं :

 

श्रेणी 1 – नवजात बालिकाओ के लिए 

  • इस श्रेणी के तहत एक अप्रैल  2019 या उसके बाद जन्मी बालिका के लिए ही आवेदन लिए जाएंगे |

  • इसके तहत आवेदन बालिका की जन्म तिथि के 6 माह के भीतर करना अनिवार्य है।

  • आवेदक को  बालिका का जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना  होगा

  • संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना है।

  • शपथ पत्र

 

श्रेणी 2 – टिकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओ के लिए

  • टिकाकरण कार्ड अपलोड करना होगा।

  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

श्रेणी 3 – कक्षा 1 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 

  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।

  • बालिका के कक्षा 1 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड

  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

श्रेणी 4 – कक्षा 6 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 

  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 31 जुलाई तक या विधालय मे दाखिले की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।

  • बालिका के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड

  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

श्रेणी 5 – कक्षा 9 मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 

  • प्रार्थना पत्र किसी सरकारी, अनुदानित या मान्यता प्राप्त विधालय मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या बोर्ड मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।

  • बालिका के कक्षा 9 मे प्रवेश लेने संबंधी प्रमाणपत्र विद्यालय का U-DISE कोड या विद्यालय का कोड

  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

श्रेणी 6 – स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओ के लिए 

  • प्रार्थना पत्र स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने के बाद उसी वर्ष 30 सितम्बर तक या चालू सत्र मे पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिन के अंदर (जो भी बाद मे हो) तक जमा करना अनिवार्य है।

  • 12वी कक्षा का प्रमाणपत्र

  • किसी महाविधालय विश्वविधालय अन्य शैक्षणिक संस्थान मे स्नातक, डिग्री तथा दो साल के डिप्लोमा मे दाखिला लेने का प्रवेश शुल्क की रशीद तथा संस्थान का परिचय पत्र की छायाप्रति।

  • शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

 

 पात्रता :- 

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो तथा उसके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जिसमे राशन कार्ड, आधार कार्ड , वोटर पहचान पत्र , बिजली या टेलीफोन बिल मान्य होगा

  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा न हो

  • एक परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा

  • लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो ही बच्चे होने चाहियें

  • किसी महिला को दूसरे प्रसव के बाद जुड़वाँ बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा

  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी

 

UP कन्या योजना आवेदन के लिए लिए जरूरी कागजात 

  • राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)

  • आधार कार्ड (माता-पिता अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) PAN कार्ड Voter ID Driving Licence Passport बैंक पासबुक

  • परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )

  • बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)

  • बैंक पासबुक

  • गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

 

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन|  रजिस्ट्रेशन फॉर्म  2020 (UP Kanya Sumangala Apply Online)

 

ख़ुशी की बात है के कन्या सुमंगला योजना के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार किये जा रहे हैं |

अभी आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें |

( Find out How to Apply Online for Kanya Sumangla Yojana )

  • सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • अब आपको ‘Quick Links’  सेक्शन में जाकर ‘Citizen Services Portal’ ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना है।

 

अब नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा | नीचे स्क्रॉल कर के मैं सहमत हूँ ऑप्शन पर क्लिक करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें

 

अब नए पेज में आवेदक को कुछ जानकारी देनी होगी और अंत में ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा

सही ओटीपी डालने के बाद आवेदक पंजीकरण हो जायेगा और आपको एक यूजर आईडी मिलेगी | पासवर्ड वही रहेगा जो अपने चुना होगा |

आप आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा |

लॉगिन करने के बाद आप कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख पाएंगे

  • सारी जानकारी सही से भरें और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड कर दें | अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें |

  • ऐसा करने पर आपका कन्या सुमंगला ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |

 

आशा है Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme ( Uttar Pradesh ) की जानकारी आपको विस्तार से मिल पाई है |

 

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

 

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

 

अपने ब्रांड (Like Website , Youtube Channel , Hotel , Company , Mobile Application का विज्ञापन इस वैबसाइट पर दिलवाने के लिए सम्पर्क करे –

Send E-mail – indiasuvidhaweb@gmail.com 

Related post