India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

Medhavi scooty yojana online form मेधावी छात्राओं को स्कूटी

Table of Contents

मेधावी छात्राओं को स्कूटी स्कॉलरशिप योजना की जानकारी  

Medhavi Scooty Scheme Details

Scooty scheme Defination – कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी और स्कॉलरशिप योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन

लेने शुरू हो गए मेधावी  छात्राएं मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कर  सकती है इन योजनाओं के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर रहेगी योजनाएं का उद्देश्य छात्राओं को जीवन में शिक्षा का महत्व एवं बिना किसी कक्षा को छोड़ें  9वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है |

कोन-कोन मेधावी छात्रा स्कूटी योजना इस योजना का लाभ ले सकता है – 

यह योजना उन छात्राओं के लिए जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की

स्कूटी योजना में छात्राएं (only Girls)  ही आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने कक्षा 9 से 12 वी तक राजकीय विद्यालय में नियमित रहकर  75% या उससे अधिक अंक अर्जित किया है साथ ही राजकीय महाविद्यालय में  प्रवेश लिया हुआ हो |

 जिन छात्राओं को अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति मिल रही है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्राएं ई-मित्र पर जाकर स्वयं की एसएसओ आईडी द्वारा आवेदन कर सकती है |

कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म

इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO  वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है –

⇓ आवश्यक दस्तावेज़ ⇓

1.दसवीं की मार्कशीट |
2.जाति प्रमाण पत्र |
3.मूल निवास प्रमाण पत्र |
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है) |

5.फीस की रसीद(ओरिजिनल) |
6.आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड |
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा भामाशाह मुख्या की |
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट |
9. शपथ पत्र जो कि तहसील से बनेगा कि अन्य कहीं से छात्रवृत्ति नहीं ली जा रही है |
10. गैप सर्टिफिकेट यदि लागू हो अर्थात आपने पिछले साल कोई पढ़ाई नहीं की तो आपको गेप सर्टिफिकेट लगाना होगा|

Related post