India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Related post
Home All India Govt Scheme UP Sarkari Yojnaye

UP Krishak Durghatna Kalyan Yojana

Table of Contents

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन , mukhyamantri krishak durghatna Kalyan Yojana Patra , Labh

UP Krishak Durghatna Kalyan Yojana

UP Krishak Durghatna Kalyan Yojana

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा

प्रदान की जाएगी। Uttar Pradesh mukhymantri krishak durghatna Kalyan Yojana 2020 के अंतर्गत राज्य के किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उन्हें सरकार द्वारा उसके परिवार को ₹500000 तक का मुआवजा दिया

जाएगा और 60 फ़ीसदी से अधिक दिव्यांगता पर अधिकतम ₹200000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Mukhymantri kar sakta durgatna Kalyan Yojana

उत्तर प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को मंगलवार 30 जनवरी 2020 को लखनऊ

में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है इस योजना का संचालन जिला अधिकारियों के माध्यम से किया गया है।

Mukhymantri krishak durgatna Kalyan Yojana 2020 के अंतर्गत जो किसान 14 सितंबर 2019 के बाद किसी दुर्घटना

में शिकार हुए हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के 2 करोड किसानों को उपलब्ध

कराया जायेगा।

UP कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का उद्देश्य।

Purpose of UP Farmer Accident Welfare Scheme.

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि किसानों की आजीविका का साधन करती है अगर किसानों को दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है

या दुर्घटना में किसी किसान को कोई हानि हो जाती है तो उसके परिवार की आजीविका के लिए कोई साधन नहीं होता है .

इस समस्या को निपटने के लिए राज्य सरकार इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है .

इस योजना को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत किसानों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹500000 तक का मुआवजा प्रदान करना इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को

शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश कृषक कल्याण योजना में कौन-कौन सी दुर्घटना शामिल है।

What accidents are included in Uttar Pradesh Krishak Kalyan Yojana.

  • आग लगने, बाढ़, बिजली गिरने, करंट लगने
  • सर्पदंश , जीव-जंतु व जानवर के काटने, मारने व आक्रमण से
  • हत्या ,आतंकवादी हमला ,लूट , डकैती , मारपीट में हुई वाली दुर्घटना
  • समुद्र, नदी, झील, तालाब, पोखर व कुएं में डूबने से
  • रेल ,सड़क और हवाई यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटना
  • आंधी-तूफान, वृक्ष से गिरने, दबने व मकान गिरने
  • आकाश से बिजली गिरने , आग लगने , बाढ़ आदि में होने वाली दुर्घटना
  • सीवर चैंबर में गिरना

कृषक कल्याण योजना में दी जाने वाली सहायता धनराशि

Assistance amount given in the farmers welfare scheme

दोनों हाथ अथवा दोनों पैर अथवा दोनों आंख की क्षति – 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता
एक हाथ तथा पैर की क्षति होने पर – 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता
एक आंख ,एक पैर अथवा एक पैर की क्षति होने पर – 50 प्रतिशत
दुर्घटना में मृत्यु होने पर अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता – 100 प्रतिशत
स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम – 50 प्रतिशत
ऐसी स्थायी विकलांगता जो 25 % से अधिक है लेकिन 50 % से कम – 25 प्रतिशत

UP कृषक कल्याण योजना की पात्रता , Eligibility for UP Krishak Kalyan Yojana

इस योजना का लाभ उन किसानो को प्रदान किया जायेगा जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होंगे ।
इस योजना के अंतर्गत उन किसानो को पात्र माना जायेगा जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होगी ।
प्रदेश की खतौनी में दर्ज खातेदार /सह खातेदार जो दुर्घटना में मृत्यु अथवा विकलांगता के शिकार हो जाते है

उनके माता पिता ,पति पत्नी ,पुत्र पुत्री , पुत्र वधु , पौत्र पोत्री, जिनकी आजीविका का प्रमुख साधन खातेदार /

सह खातेदार की दर्ज कृषि भूमि से चलती है वह इस योजना के तहत पात्र होंगे ।
इसके अलावा ऐसे किसान जिनके पास स्वय की भूमि नहीं है तथा वह बटाई अथवा पटटे पर खेती करते है वह तथा

उनके आश्रितों को भी कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ दिया जायेगा ।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में आवेदन कैसे करे?

How to apply for UP Chief Minister Krishak Accident Welfare Scheme?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है .

तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा ।क्योकि अभी इस योजना को शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरू

कर दिया जायेगा और आवेदन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च किया जायेगा । तब आप इस योजना के तहत

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । इसके अलावा Manual आवेदन की प्रक्रिया का भी ऑप्शन खुला रखा जायेगा ।

जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वह ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे ।

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

 

Related post