India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme

Panjab Labour Card कैसे बनवाये

Table of Contents

Panjab Labour Card Online Apply लेबर कार्ड योजना व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Panjab Labour Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Labour card मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए ?

  • आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।

  • आवेदक की आयु  18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |

  • जिन श्रमिकों ने पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो |

  • श्रमिक पंजीकरण में केवल परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनता है |

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • बैंक का विवरण

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र

पंजाब लेबर कार्ड ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें (Punjab majdur card online)

श्रम विभाग, पंजाब सरकार pblabour.gov.in पर लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

लोग अब भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (BOCW) कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित पूर्ण योजनाओं की

सूची मजदूरों के लिए जाँच सकते हैं।

यदि कोई भी निर्माण श्रमिक BOCW योजनाओं का लाभ उठाना चाहता है, तो वह पंजाब श्रम विभाग को पंजीकरण करा सकता है।

इस प्रयोजन के लिए, प्रत्येक व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब लेबर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म 2020 भरना होगा।

पंजाब बीओसीडब्लू बोर्ड मजदूरों के लिए वजीफा योजना, शगुन योजना, एलटीसी, पूर्व-व्यापी, सामान्य सर्जरी, उपकरण किट योजना,

मातृत्व लाभ योजना, बालि योजना, आदि विभिन्न योजनाएं चला रहा है। कोई भी बिल्डिंग वर्कर, कंस्ट्रक्शन लेबर या कोई अन्य व्यक्ति जो

पंजाब में लेबर का काम कर रहा है, अब ई-लेबर कार्ड पोर्टल पर स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।

मजदूर अब अपने घर बैठे आसानी से लेबर कार्ड के साथ-साथ लेबर कार्ड योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अब हम आपको BOCW योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संपूर्ण पंजाब लेबर कार्ड आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया बताएंगे।

पंजाब लेबर कार्ड रेजिस्ट्रेशन कैसे करे – online apply panjab labour card

पंजाब के लिए लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब eLabour card
website पर जाना होगा https://pblabour.gov.in/ यहां पर आने के बाद
आपको सबसे पहले सबसे पहले create New User पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा आपको user नाम व अन्य जानकारी डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा आपको user नाम व अन्य जानकारी डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है
जिसके बाद आपको पासवर्ड बनाने है और सबमिट करना है और फिर दुबारा इसी पेज पर आना है
Existing Industry Login पर आपो क्लिक करना है और Id पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है
जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको जानकारी भरते जाना है और पुत्री जानकारी
सही सही भरकर सबमिट कर देना है इसके बाद आपको रेजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायगे और आपका
फॉर्म जैसे वेरिफी होगा आपको पता चल जायगा आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक भी कर सकते है
इसके लिए यहां क्लिक करे http://bocw.punjab.gov.in/ इसके अलावा आप यह देख कर
आवेदन कर सकते है

इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग – Punjab labour card scheme

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना

  • शिशु हितलाभ योजना

  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना

  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना

  • मातृत्व हितलाभ योजना

  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

  • कौशल विकास तकनीकी योजना

  • आवासीय विद्यालय योजना

  • सोर ऊर्जा सहायता योजना

  • चिकित्सा सुविधा योजना

  • कन्या विवाह योजना

  • आवास सहायता योजना

  • गंभीर बीमारी सहायता योजना

  • अक्षमता पेंशन योजना

  • पेंशन सहायता योजना

  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना

  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

Panjab Labour card जिनके पास लेबर कार्ड ( मजदूरी कार्ड ) है उनको निम्न लाभ देगी सरकार – 

  • कन्या विवाह योजना के तहत दो बेटियों की शादी पर 55 -55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |

  • मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,कक्षा 8 में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,स्नातक ,से ऊपर इंजीनियरिंग या डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये तक दिए जायेगे | Majduri card UP

  • बी ए के स्टूडेंट्स  को 13 से 15 हज़ार रूपये और ऍम ए के स्टूडेंट्स को 15 से 17 हज़ार रूपये |

  • मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकरण महिलाओ को 12 हज़ार रूपये और शिशु लाभ हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये और लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

  • आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1 लाख रूपये तथा भवन मरम्मत के लिए 15 हज़ार रूपये दिए जायेगे |

  • इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिक पंजीकरण करवा कर और श्रमिक कार्ड बनवाने  के बाद मजदूर लोग उठा सकते है|

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये (Only for Rajasthan State)

Click Here

श्रमिक / मजदूरी कार्ड Uttar Pradesh (UP Labour card ) केसे बनवाये

Click Here