India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme OBC CENTER OR STATE CERTIFICATE

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAWAYE ?

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAWAYE

Table of Contents

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAYE ?

ओबीसी (केंद्रीय या राज्य) जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले है की आप राजस्थान के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बना सकते है।इसके लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करें एवं अन्य महत्वपूर्ण सभी जानकारिया आपको बतायी जाएगी । OBC (Center OR State) Jaati Praman Patra Kaise Banawaye ? सम्पुरण जानकारी निचे बतायी जा रही है।

जैसे की हम सभी जानते है की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा देश के पिछड़े वर्गों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ दिया जाता है। अगर उन्हें आरक्षण का लाभ लेना है तो उन्हें इसके लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ता है। इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद  आप OBC (Center or State) Jaati Praman Patra (How to make obc cast certificate) आसानी से ओबीसी (केंद्रीय या राज्य) जाति प्रमाण पत्र के लिए आसानी से घर बैठे ही आवेदन कर सकते है तो अंत तक पढ़िए ।

 

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAWAYE ?

जाति प्रमाण पत्र क्या है ?(What is caste certificate?)

जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। समाज में रहने वाले अलग-अलग धर्म के समूह के लोगों को अलग-अलग जाति से निर्धारण किया जाता है। सरकार द्वारा अलग-अलग जातियों को अलग-अलग वर्गो में बांटा गया है, जिनमें विशेषत: जनरल, ओबीसी/एमबीसी/एसबीसी, एसटी-एससी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जाति प्रमाण पत्र एक एसा प्रमाण पत्र होता है, जिससे किसी भी वर्गों में निवास कराने वाले व्यक्तियों की जाति सही-सही पता लगाया जा सकता है। जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसे अंग्रेजी में Caste Certificate कहा जाता है।

जाती प्रमाण पत्र किस काम आता है? (What is the use of caste certificate?)

जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसे आप भारत में कहीं भी किसी राज्य में कॉलेज जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए, स्कूल में दाखिला के लिए, पेंशन जैसी सुविधा, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका जाति प्रमाण पत्र बनाये जाते है।

यदि आप एक विद्यार्थी है और किसी भी गवर्मेंट जॉब की तेयारी कर रहे है तो आपके पास जाती प्रमाण पत्र का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है, Genral, OBC/SBC/MBC, SC & ST और Minority में जिस भी जाती से आप सम्बन्ध रखते है उस का जाती प्रमाण पत्र होना जॉब के लिए बहुत आवश्यक होता है |

जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है? (Why is caste certificate required?)

जाती प्रमाण पत्र राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा फॉर्म को Online/Offline भरते समय तथा राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा दस्तावेज सत्यापन के समय मांगे जाने वाला एक महत्वपूरण दस्तावेज है, जिसके ना होने के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |

Jaati Praman Patra केंद्र सरकार या राज्य सरकार (central government or state government) द्वारा दिया जाने वाला जाति प्रमाण पत्र है जिसके माध्यम से आप केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसके अतिरिक्त इसके कई अन्य लाभ भी है।

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAWAYE ?

OBC-CL or OBC-NCL क्या होता है? 

OBC-CL का पूरा नाम OBC creamy layer हैं जबकि OBC-NCL का पूरा नाम OBC Non creamy layer है। OBC-CL में केवल वही लोग शामिल होते हैं जिनकी पूरे परिवार के इनकम 8 लाख से ज्यादा होती हैं वहीं OBC-NCL में सम्मानित लोगों के पूरे परिवार की इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए।

ओबीसी (केंद्रीय या राज्य) जाति प्रमाण पत्र क्या है? 

ओबीसी जाती प्रमाण पत्र के द्वारा ओबीसी वर्ग में आने व्यक्ति को सरकारी नौकरियों के लिए आयु में छूट प्रदान की जाती है। किसी भी बड़े कॉलेजों में मेरिट लिस्ट में काम में आ सकता है। किसी भी सरकारी विभागों में सीटे पहले से ही आरक्षित होती हैं। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का लाभ भी ओबीसी वर्ग के लोगो द्वारा इस प्रमाण पत्र द्वारा उठाया जा सकता हैं।

 

OBC Cast Certificate जाती प्रमाण पत्र मे कोनसे दस्तावेजो की आवशयकता होती है? केसे बनवा सकते हैइसकी क्या प्रोसेस है? जाती प्रमाण पत्र को बनाने में कितना समय लगता है? जाती प्रमाण पत्र कब तक मान्य रहता है? जैसे सवालो के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से आपको दिए जायेंगे

ओबीसी (केंद्रीय या राज्य) जाती प्रमाण पत्र मे कोनसे दस्तावेजो की आवशयकता होती है ?

OBC (केंद्रीय या राज्य) जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दोनों में एकसमान दस्तावेजो की आवश्यकता होती है, जो की निचे दिये गए है:-

केंद्रीय या राज्य जाती प्रमाण पत्र दस्तावेज

(Central or State certified certificate document)

  1. जन आधार कार्ड ।
  2. राशन कार्ड (जिसमे अवेधक का नाम हो) ।
  3. आधार कार्ड ।
  4. निवास प्रमाण पत्र ।
  5. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ।
  6. 10th या किसी भी कक्षा की अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र ।
  7. स्वयं का या परिवार में से किसी भी सदस्य (माता-पिता, भाई-बहन) का जाती का साक्षय (यदि हो तो) ।
  8. विवाहित महिलाओ के लिए विवाह प्रमाण पत्र ।
  9. भरा हुआ जाती का फॉर्म ।

ओबीसी जाती प्रमाण पत्र केसे बनवा सकते है

यदि आप ओबीसी जाती प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रियाओ से गुजरना होगा । आपको सर्वप्रथम ओबीसी जाती प्रमाण के फॉर्म की आवशयकता होगी, जिसको आप किसी भी ई-मित्र से या यहाँ दिए गए लिंक से निकाल सकते है, तथा फॉर्म को पूरी तरह से तेयार कर किसी भी ई-मित्र पर जमा करवा देवे ।

OBC जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे – Click her

OBC CAST CERTUFUCATE FORM FOR STATE AND CENTER

OBC CAST CERTUFUCATE FORM FOR STATE AND CENTER

  • फॉर्म भरने की प्रकिया

  1. सबसे पहले आप फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को अच्छे से भर ले ।
  2. निचे आवेदक के साइन पर साइन करे ।
  3. अच्छे से फॉर्म भर जाने के बाद आप फॉर्म पर फोटो चिपका ले ।
  4. फॉर्म के पीछे ऊपर दिये गए सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी साथ लगा ले ।
  5. फॉर्म पर दिए गए दो सरकारी गजीटेट/गवाह की मोहर तथा साइन करवा ले ।
    • दो सरकारी गवाह कोन से होने चाहिये यह फॉर्म के निचे दिया गया है उसका अवलोकन कर ले  ।
  6. फॉर्म पर सम्बंधित पटवारी रिपोर्ट करवा ले ।
  7. शपथ पत्र को भी भरे ।
    • शपथ पत्र में यदि आवेदक 18 साल की पूरण कर चूका हो तो स्वयं के नाम से भरे
    • अन्यथा आवेदक के पिता के नाम से भरे ।
  8. फॉर्म में लगायी गयी फोटो और फॉर्म के शपथ पत्र को भी गजीटेट या तहसील से नोटेरी करवा सकते है ।
  9. फॉर्म में लगाये गए समस्त दस्तावेजो को स्वप्रमाणित कर ले ।

 

फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद आप किसी भी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर के फॉर्म जमा करवा सकते हे ।

जाती का फॉर्म ऑनलाइन (caste form online) करते समय आपके पास मोबाइल न. पर एक OTP पूछा जायेगा जो की आपको ई-मित्र सेंटर पर बताना होगा जिसके बाद आपका ओबीसी प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कर दिया जायेगा ।

ओबीसी प्रमाण पत्र (OBC certificate) का फॉर्म ऑनलाइन कराने के बाद आपके मोबाइल न. पर ओबीसी प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या आ जाएगी ।

  • इस ओबीसी प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या से आप अपने फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है ।

OBC (CENTER OR STATE) JAATI PRAMAN PATRA KAISE BANAWAYE ?

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक केसे करे ?

जाति प्रमाण पत्र चेक करने का दो तरीके है:-

पहला तरीका यह है

  • आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र या जन सेवा केंद्र पर जाके जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करा सकते हैं।
  • लेकिन आपको जन सेवा केंद्र पर आने जाने में भी परेशानी होगी और आपके समय का भी नुकसान होगा।
  • इसके अलावा आपको पैसे भी देने पड़ेंगे।

दूसरा तरीका यह है

  • आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Rajasthan Caste Certificate Online Status Check कर सकते हैं|
  • cast Certificate online Chek:- क्लिक करे
  • इसके लिए आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या अवश्य होनी चाहिए| चाहे आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अथवा घर बैठे जाति प्रमाण पत्र Online Check करे, आपके पास दोनों स्थिति में Registration Number/Application Number अवश्य होनी चाहिए।

 

ओबीसी जाती प्रमाण पत्र को बनाने में कितना समय लगता है?

  • ओबीसी जाती प्रमाण पत्र e-Mitra द्वारा फॉर्म को ऑनलाइन कर जायेगा ।
  • इसके बाद तसीलदार द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी ।
  • यदि आपके फॉर्म में कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म वापस भेज दिया जायेगा ।
  • यदि कोई कमी नहीं रहती हे तो 8 से 10 दिनों के भीतर आपका फॉर्म अपरूड/सक्सेस होकर बन जायेगा ।
  • किसी भी ई-मित्र पर जाके आपको जाती प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या बतानी होगी ।
  • इसके बाद आप अपना ओबीसी जाती प्रमाण पत्र किसी भी ई-मित्र से प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान EWS Certificate बनाने के लिए क्लिक करे- Click her