India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme Rajasthan EWS Certificate Kese Banaye

EWS CERTIFICATE : RAJASTHAN EWS CERTIFICATE KE LIYE ONLINE APPLY KESE KARE ?

Table of Contents

EWS CERTIFICATE : RAJASTHAN ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट KE LIYE ONLINE APPLY KESE KARE ?

(ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट : राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?)

EWS CERTIFICATE RAJASTHAN EWS CERTIFICATE KE LIYE ONLINE APPLY KESE KARE

EWS CERTIFICATE : RAJASTHAN EWS CERTIFICATE KE LIYE ONLINE APPLY KESE KARE ?

यदि आप भी राजस्थान के निवासी है, और अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है, तो इस पोस्ट के माध्यम से यह जान सकते है, की किस प्रकार आप भी अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा सकते हो । राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे ? जानने के लीये पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े । जिससे आप को EWS Certificate बनवाने में आसानी होगी ।

 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र किस जाती के लोग बनवा सकते है ? (Which caste people can make EWS certificate?)

EWS Certificate के लिए SC/ST/OBC के अलावा जो लोग EWS Reservation  के अंतर्गत समान्य वर्ग (General Category)  में जो परिवार आर्थिक रूप से गरीब है  तथा जिनकी परिवार की सालाना इनकम ₹800000 से कम है, उनको सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है । इसका लाभ सिर्फ हिंदू को ही नही बल्कि मुस्लिम, सिख और क्रिश्चियन में आने वाली समान्य जातियों और उपजातियों को भी मिलेगा।

 

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है? (Who can make Rajasthan EWS Certificate?)

  • Rajasthan EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए तो आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
  • आप जिस मकान में रहते हैं वह मकान कम से कम 1000 वर्ग फुट से कम होना चाहिए।
  • आपके परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम होनी चाहिए।
  • नगरपालिका या शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में आपके आवासीय भूखंड का क्षेत्र 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए ।

सामान्य वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की आवशयकता क्यों है ? (Why is EWS certificate required for general category?)

राजस्थान सरकार द्वारा इस सुविधा को राज्य के सामान्य नागरिकों के लिए Rajasthan EWS Certificate की शुरुवात की है। सरकार गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए नयी नयी योजनाए आरंभ करती थी। लेकिन इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के नागरिक नहीं ले सकते थे। इस प्रमाणपत्र के माध्यम से राज्य के सामान्य वर्ग के नागरिकों को 10% आरक्षण प्राप्त होगा। ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र राजस्थान की मध्यम से मध्यम वर्गीय गरीब लोगो के लिए 10 प्रतिशत की मान्यता दी जा रही है।

सामान्य वर्गीय नागरिक जो गरीबी रेखा में जीवन यापन करते है उन्हें सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना का लाभ नहीं मिलता था।

लेकिन राजस्थान में ews प्रमाणपत्र की मदत से अब 10 प्रतिशत योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है? (What are the documents required to get Rajasthan EWS certificate?)

Rajasthan ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
  • राशन कार्ड(Ration Card) (जिसमे अवेधक का नाम हो) ।
  • EWS आवेदन फॉर्म(Application form)
  • आधार कार्ड(Aadhar Card)
  • 10th या किसी भी कक्षा की अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र ।
  • जाति प्रमाण पत्र(caste certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र(residence certificate)
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र(Family income certificate)
  • विवाहित महिलाओ के लिए विवाह प्रमाण पत्र ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो(PHOTO)
  • पेन कार्ड(Pencard)

 

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र केसे डाउनलोड करे ? (How to download Rajasthan EWS certificate?)

rajasthan ews pdf form download

Rajasthan EWS Certificate PDF Form को डाउनलोड करने के लिए ई-मित्र की Offical Website पर जाना होगा या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा ।

Rajasthan EWS Certificate PDF Form Download

 

Rajasthan EWS Certificate PDF Form

 

 

इसके बाद निचे दिए गए सर्च बार में आपको EWS Certificate फॉर्म को सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आपके सामने Ews फॉर्म डाउनलोड का आप्शन कुछ इस तरह से आ जायेगा । डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर ले।

EWS Certificate downoad

 

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र केसे बनवा सकते है ? (How to make Rajasthan EWS certificate?)

Rajasthan EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको New Rajasthan EWS Certificate PDF Form को डाउनलोड करके प्रिन्ट करना होगा। या अपने पास की ईमित्र की दुकान से फॉर्म प्राप्त कर ले।

  • EWS Application Form पर आवेदक की फोटो लगा कर आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से भर देनी है।
  • EWS Application Form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को लगा देना है।
  • EWS Application Form के साथ ही आपको आय प्रमाण पत्र फॉर्म भरकर लगा देना है।
  • फॉर्म कम्पलीट हो जाने के बाद दस्तावेजो को स्वहस्ताक्षर करे।
  • फॉर्म अच्छे से भर जाने के बाद ई-मित्र पर जमा करवा देना है।

 

राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कितने समय के लिए मान्य होगा ? (For how long will the Rajasthan EWS certificate be valid?)

  • राज्य में आर्थिक पिछड़े वर्ग के लोगो के लिये EWS certificate 3 साल के लिए मान्य कर दिया गया है
  • अभ्यार्थी राजस्थान की सरकारी योजनाओ तथा भारतीयों में इसका उपयोग एक शपथ पत्र के आधार पर 3 साल के लिए कर सकते है
  • परन्तु केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ तथा भारतीयों में EWS Certificate अभी भी 1 साल के लिए ही मान्य होगा।
  • Rajasthan EWS certificate एक बार बनवाने के पश्चात 3 वर्ष के लिए एक शपथ पत्र देकर इसकी वेलिडिटी बढवा सकते है।
  • यह शपथ पत्र देने के बाद नया Rajasthan EWS certificate बनवाने की आवश्यकता नहीं रहती 

 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे –

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या है ?

यह आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंधित परिवारों के लिए वह आवश्यक दस्तावेज है जिसके माध्यम से सरकारी सेवा में रोजगार हेतु एवं शिक्षा के लिए आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है। भारत सरकार के द्वारा ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के वर्ग से अलग करके सामान्य श्रेणी से संबंधित गरीब परिवारों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण जारी किया गया है।

EWS प्रमाण पत्र की वैधता कितने समय तक निर्धारित की गयी है ?

नागरिकों के लिए EWS प्रमाण पत्र वैधता का समय 1 वर्ष की अवधि निर्धारित की गयी है एक वर्ष से अधिक समय होने पर नागरिक इस प्रमाण पत्र को रिन्यू करवा सकते है।

क्या EWS प्रमाण पत्र के लिए अन्य श्रेणियों के नागरिक भी आवेदन करने के लिए पात्र है ?

नहीं अन्य श्रेणियों के किसी भी नागरिक को EWS प्रमाण पत्र के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है। इस प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए सिर्फ सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिक है।

ऑनलाइन मोड में EWS प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?

नागरिक आरक्षण से संबंधी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए SSO (Single Sign-On) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

EWS की फुल फार्म क्या है ?

EWS की फुल फार्म (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) है।

इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म कहाँ जमा करें ?

EWS के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिलाअधिकारी / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसील दार / उप-विभाग अधिकारी के पास जमा करने पड़ते है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के क्या लाभ है ?

ईडब्ल्यूएस से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन करता को 10% की छूट मिलती है।

EWS प्रमाण पत्र को और किस नाम से जाना जाता है ?

गरीब सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र के नाम से EWS प्रमाण पत्र को जाना जाता है।

ईडब्ल्यूएस का लाभ किसको मिलता है ?

ईडब्ल्यूएस का लाभ सामान्य वर्ग वाले लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर व गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है।

 

मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जानने के लिए क्लिक करेClick here