India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Related post
Home All India Govt Scheme MP Sarkari Yojnaye

MP Labour card (मजदूरी कार्ड ) कैसे बनवाये

Table of Contents

मध्य प्रदेश मजदूरी कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण 

MP श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के सभी मजदूर वर्ग को पंजीकृत होने का अवसर प्रदान करती है . तथा श्रमिक पंजीकरण

के अंतर्गत पंजीकृत हुए मजदूरों को राज्य सरकार सभी सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करती है |

राज्य के जो मजदूर किसी निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे है या दिहाड़ी मजदूर है

MP Labour card राज्य के मजदुर जो  निर्माण कार्य या दिहाड़ी मजदूरी करते है वह लोग श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

और वर्तमान तथा भविष्य में सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलायी जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है.

योजना के लांच की जानकारी (Launch Details)

क्र. म. योजना की जानकारी बिंदु (Scheme Information Points) योजना की जानकारी (Scheme Information)
1. योजना का नाम (Scheme Name) मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड
2. योजना का लांच (Scheme Launched In) सन 2018
3. योजना की शुरुआत (Scheme Started By) मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
4. योजना का क्रियान्वयन (Scheme Implemented By) मजदूर एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा
5. योजना के लाभार्थी (Scheme Beneficiaries) मजदूर

योजना की विशेषताएं :- MP Labour card

  • स्मार्ट कार्ड :- राज्य में लगभग 1.76 करोड़ श्रमिकों को यह स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इस स्मार्ट कार्ड में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी होगी.

  • स्मार्ट कार्ड का वितरण :- इन श्रमिकों को यह कार्ड 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त के बीच में वितरित किया जाना है.

इस बीच केवल उन लोगों को यह कार्ड दिया जायेगा, जिन्होंने पिछले वर्ष मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना

के तहत पंजीकरण किया हो.

  • स्मार्ट कार्ड का लाभ :- इसके कई लाभ है जिनमें सब्सिडी वाली बिजली, मुफ्त चिकित्सा उपचार, लोन, मातृत्व लाभ,

बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग शामिल है.  अब इन सभी का लाभ उठाने के लिए मजदूरों को अपना स्मार्ट कार्ड एवं

एक एफिडेविट प्रस्तुत करना होगा.

  • पंजीकरण करने वाले लोग :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी मजदूर जैसे कृषि मजदूर, दैनिक मजदूर, दूध

और सब्जी विक्रेता, कुली, ऑटो रिक्शा चालक एवं किसी दूकान में काम करने वाले मजदूर अपना पंजीकरण करा सकते है.

  • स्मार्ट कार्ड की कीमत :- यह स्मार्ट कार्ड 5 साल तक के लिए मान्य होगा, और साथ ही प्रत्येक कार्ड की कीमत 6 रूपये होगी.
  • स्मार्ट कार्ड के वितरण की देखरेख :- राज्य सरकार ने असंगठित मजदूरों के पंजीकरण, स्मार्ट कार्ड के वितरण की देखरेख

एवं इसमें होने वाली  कठिनाई को ध्यान में रखते हुए हर जिले में जिला स्तर कार्य बल का गठन किया है.

MP Labour card योजना के लिए पात्रता :-

  • आवासीय योग्यता :- इस योजना में वितरित किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड केवल मध्यप्रदेश में असंगठित मजदूर कल्याण

योजना के अंतर्गतपंजीकृत होने वाले मजदूरों के लिए है. इसलिए उनका मध्यप्रदेश का पूर्ण रूप से निवासी होना अनिवार्य है.

  • आयु सीमा :- किसी भी मजदूर को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आयु सीमा के अंदर होना अनिवार्य है इसके लिए आयु सीमा 18 साल से

60 साल की दी गई है. केवल इस बीच के लोगों को ही यह कार्ड जारी किया जायेगा.

  • कृषि भूमि :- यदि कोई कृषि से जुड़े मजदूर यह स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहता है तो उसके पास 1 हेक्टर से कम, खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए.

इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग – 

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

MP Labour card जिनके पास लेबर कार्ड ( मजदूरी कार्ड )है उनको निम्न लाभ देगी मध्य प्रदेश सरकार – 

  • कन्या विवाह योजना के तहत दो बेटियों की शादी पर 55 -55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |
  • मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,कक्षा 8 में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,स्नातक ,से ऊपर इंजीनियरिंग या डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये तक दिए जायेगे | Majduri card UP
  • बी ए के स्टूडेंट्स  को 13 से 15 हज़ार रूपये और ऍम ए के स्टूडेंट्स को 15 से 17 हज़ार रूपये |
  • मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकरण महिलाओ को 12 हज़ार रूपये और शिशु लाभ हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये और लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1 लाख रूपये तथा भवन मरम्मत के लिए 15 हज़ार रूपये दिए जायेगे |
  • इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिक पंजीकरण करवा कर और श्रमिक कार्ड बनवाने  के बाद मजदूर लोग उठा सकते है|

MP Labour card मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए ?

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु  18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • जिन श्रमिकों ने पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो |
  • श्रमिक पंजीकरण में केवल परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनता है |
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र

मजदूरी कार्ड ऑनलाइन केसे बनवाए ?

सर्वप्रथम आवेदक को श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल जाएगी |
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको

अधिनियम प्रबंधन प्रणाली का लिंक दिखाई देगा |

फिर आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने Labour Act Management System वेबसाइट खुल जाएगी |

इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा फिर वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़े

और फिर पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
अगर आप नए यूज़र हो तो Register Now बटन पर क्लिक करना होगा फिर New Registration पर क्लिक करना होगा |

दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे और फिर यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाये |
इसके पश्चात् यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे | अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत

पंजीयन ,नवीनीकरण ,वार्षिक रिटर्न्स इत्यादि का उपयोग कर सकते है | सबसे पहले एक्ट का चयन करे कर पंजीकरण पर क्लिक करे |
क्लिक करने के बाद अगले पेज पर दिए गए निर्देश पढ़े और ‘I Have Read All Instruction Carefully ‘पर टिक करके I Agree के विकल्प पर क्लिक करे |

MP श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच :-

सबसे पहले पंजीकृत श्रमिक को इस लिंक पर http://shramsewa.mp.gov.in/Public/Reports/CheckStatusOfRegisteredMembers.aspx क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
यहाँ उन्हें उनकी 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी भरनी होगी. और अंत में सदस्य की जानकारी देखें वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा.
यहाँ से आप अपने श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच बहुत आसानी से कर सकते हैं.
इस तरह से श्रमिक अपने हित का लाभ उठाने के लिए एवं अपनी पहचान के लिए श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह कार्ड आने वाले 5 साल तक के लिए वैलिड रहेगा |

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये (Only for Rajasthan State)

Click Here

श्रमिक / मजदूरी कार्ड Uttar Pradesh (UP Labour card ) केसे बनवाये

Click Here

Related post