India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE IN 2023

HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE IN 2023 ?

Table of Contents

How to apply for EWS certificate in 2023 ?

2023  में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का आवेदन केसे करे ?

आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको EWS certificate in 2023 के बारे में सम्पुरण जानकारी दी जाएगी, सामान्य वर्ग के लोगो के लिए यह EWS व्यवस्था लागु की गयी है, जिसके अंतर्गत 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पाने के लिए आपके पास ews certificate होना आवश्यक है। इस पोस्ट को  पढ़कर के आप भी अपना EWS प्रमाण पत्र के लिये 2023 में आसानी से आवेदन कर सकते है।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागु करने का मुख्य उद्देश्य क्या है? (What is the main objective of implementing EWS reservation?)

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिको को आरक्षण प्रदान कर उन्हें विकास करने के समान अवसर प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सके और शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के क्षेत्र में समान भागीदारी कर सकें।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण क्या है तथा यह कब से लागु हुआ ? (What is EWS reservation and when did it come into force?)

EWS आरक्षण की व्यवस्था साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के सभी धर्म के लोगो के लिए भी 10% आरक्षण प्रदान कर दिया है। लेकिन यह आरक्षण परिवार की आय द्वारा यानि के यह आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जायेगा। इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संविधान में 103वां संशोधन किया गया था।

ईडब्ल्यूएस का अर्थ क्या है तथा इसमे कोन आता है ? (What is the meaning of EWS and who comes in it?)

EWS का अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section)होता है। EWS आरक्षण की व्यवस्था साल 2019 से प्रारम्भ की गयी है। इसमे सामान्य वर्ग से सम्बंधित वे सभी धर्मो के लोग आते है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जिनका सम्बन्ध एसटी / एससी / ओबीसी जाति श्रेणियों से संबंधित नहीं है ।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाना क्यों जरुरी है ? (Why is it necessary to make EWS certificate?)

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी योजनाओ में सामान्य वर्ग के लोगो को मिलने वाले 10% आरक्षण का लाभ लेना चाहते है, तो आपके पास EWS certificate का होना अनिवार्य है। इसके आलावा आप स्कूल या कॉलेजों में कम नम्बरों में प्रवेश चाहते है, तो भी आपके पास EWS certificate का होना अनिवार्य है।

HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE IN 2023 ?

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र केसे बनवा सकते है ? (How to get EWS certificate?)

EWS certificate को दो अलग-अलग तरीको द्वारा बनाया जा सकता है। राज्य तथा केंद्र से सम्बंधित दोनों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, अलग-अलग बनवा सकते है या दोनों का एक जगह यानि एक ही ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को राज्य तथा केंद्र से एक ही ईडब्ल्यूएस केसे बनाया जा सकता है इसके बारे में बताया जायेगा।

HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE IN 2023

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको निचे दी गयी प्रोसेस तथा दस्तावेज पूर्ण करने होंगे :-

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सर्व प्रथम आपको ईडब्ल्यूएस फॉर्म की आवशयकता होगी जो की आप दिये गए लिंक पर Click करके या किसी भी नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र द्वारा प्राप्त कर सकते है।
  • EWS फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे- Click hear

EWS certificate बनवाने के लिए दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड । (Jan Aadhar Card)
  2. राशन कार्ड (जिसमे अवेधक का नाम हो) ।(Ration card)
  3. आधार कार्ड ।(Aadhar Card)
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  5. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो (उमीदवार यदि 18 से कम है तो एक स्वयं की और पिता की फोटो)
  6. 10th या किसी भी कक्षा की अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र ।
  7. जमाबंदी की नकल ।
  8. आय प्रमाण पत्र जिसमे पिता की आय, माता की आय, स्वयं की आय(विवाहित महिला के सन्दर्भ में पति की आय ), परिवार के अन्य सदस्यों की आय का उल्लेख करे ।
  9. शपथ पत्र जो की सम्बंधित तहसील द्वारा जारी किया हुआ हो । (शपथ पत्र में आय 8 लाख सालाना तक की आय, 5 एकड़ जमीन, ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग गज में शहरी क्षेत्र में 100 वर्ग गज तथा 1000 स्क्वायर वर्ग गज का फ्लैट तक का बनवाना होगा)
  10. विवाहित महिलाओ के लिए विवाह प्रमाण पत्र ।(marriage certificate)
  11. भरा हुआ ईडब्ल्यूएस का फॉर्म ।
  • फॉर्म केसे भरे :-
    • सर्व प्रथम फॉर्म में मांगे जाने वाली समस्त जानकारियों को फॉर्म में भरे
    • फोटो वाले कोलम में फोटो चिपका दे (18 साल से कम होने पर पहले पेज पर स्वयं की और दुसरे पर पर पिता की फोटो लगाये) ।
    • पटवारी रिपोर्ट करवाये तथा सम्बन्धीत तहसीलदार की रिपोर्ट करवाये (ग्रामीण छेत्र से ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट करवाये) तथा इनकम वाले पेज पर दो सरकारी गवाह की रिपोर्ट करवा ले ।
    • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को अछे से भर ले ।

फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद आप किसी भी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर के फॉर्म जमा करवा सकते हे ।

फॉर्म ऑनलाइन करते समय आपके मोबाइल न. पर एक OTP पूछा जायेगा ।

जो की आपको ई-मित्र सेंटर पर बताना होगा जिसके बाद आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कर दिया जायेगा ।

फॉर्म ऑनलाइन कराने के बाद आपके मोबाइल न. पर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या आ जाएगी ।

इस ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या से आप अपने फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है ।

 

HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE IN 2023 ?

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक केसे करे ? (How to check Rajasthan caste certificate online?)

EWS प्रमाण पत्र चेक करने का दो तरीके है -

पहला तरीका

आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र या जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।

और वहां से राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करा सकते हैं।

लेकिन आपको जन सेवा केंद्र पर आने जाने में भी परेशानी होगी और आपके समय का भी नुकसान होगा

इसके अलावा EWS Certificate Online Check करने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ेंगे।

दूसरा तरीका

आप राजस्थान ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपने मोबाइल फोन से EWS Certificate Online Status Check कर सकते हैं|

इसके लिए आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या अवश्य होनी चाहिए|

चाहे आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अथवा घर बैठे EWS Certificate Online Check करे,

आपके पास दोनों स्थिति में Registration Number/Application Number अवश्य होनी चाहिए।

 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है? (How long does it take to generate EWS certificate?)

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ई-मित्र द्वारा फॉर्म को ऑनलाइन कर दिए जाने के बाद तसीलदार द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी जिसके उपरांत यदि आपके फॉर्म में कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म वापस भेज दिया जायेगा ।

यदि कोई कमी नहीं रहती हे तो 15 दिनों के भीतर आपका फॉर्म अपरूड/सक्सेस होकर बन जायेगा ।

इसके बाद आप अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, EWS Certificate पत्र की आवेदन संख्या द्वारा किसी भी ई-मित्र से प्राप्त कर सकते है ।

 

ईडब्ल्यूएस को कितना आरक्षण है? (How much reservation is there for EWS?)

सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लोगो को ईडब्ल्यूएस (EWS) के जरिये को 10 प्रतिशत

आरक्षण दिया गया है, अर्थात सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिया  गया है ।

 

ईडब्ल्यूएस कितने साल के लिये मान्य होता है? (For how many years is EWS valid?)

ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट एक साल के लिए मान्य होता है ।

इसकी वैधता हर साल 31 मार्च को पूरी हो जाती है।

एक अप्रैल से सर्टिफिकेट मान्य नहीं होता और नया सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है।

 

क्या सरकारी कर्मचारी भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते है? (Can government employees also get EWS certificate made?)

हां,  सरकारी कर्मचारी भी ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट बनवा सकते है ।

यदि वे सभी मापदंडो को पूर्ण करते हो तो, इसके लिए उन्हे अपने पे-स्लिप, लगनी होती है।

केंद्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले कॉलेजों में प्रवेश और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने

वाली नौकरियों के लिए आय सीमा निर्धारित की गई है।