India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme किराये पर रहकर पढ़ने वाले (छात्रों को मिलेंगे हर महीने 2000 रु

Ambedkar DBT Voucher Yojana

Ambedkar DBT Voucher Yojana

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना

Ambedkar DBT Voucher Yojana form Last Date – 15-10-2021

Ambedkar DBT Voucher Yojana किराये पर रहकर पढ़ने वाले (छात्रों को मिलेंगे हर महीने 2000 रु)

छात्रों से मांगे आवेदन सामाजिक न्याय एवं

अधिकारिता विभाग की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के छात्रों के लिए.

आवासीय सुविधा के लिए अंबेडकर डीबीटी बाउचर योजना शुरू की गई है। इसमें छात्रों को हर महीने दो हजार रुपए दिए जाएंगे।

योजना के लिए आवेदन मांगे गए है। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश

राहड़ ने बताया कि योजना के लिए छात्र शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजकीय महाविद्यालयों की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (केवल

शैक्षणिक पाठयक्रमों) कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र होना चाहिए तथा घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर

लेकर (पेईंग गेस्ट के रूप में )

अध्ययन कर रहा हो। उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली – पानी आदि सुविधाओं के लिए

पुनर्भरण राशि दी जाएगी। सरकार की इस अम्बेडकर डीबीटी बाउचर योजना में दो हजार प्रतिमाह प्रतिवर्ष

राशि (अधिकतम 10 माह के लिए) मिलेगी। छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उसके ब्रा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर अनुशंषा के साथ भिजवाया होगा। शिक्षण संस्थाओं से

प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति कर राशि विद्यार्थी के खाते

में डीबीटी की जाएगी।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Ambedkar DBT Voucher Yojana) के लिए पात्रता

योजना में छात्र के माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय (एससी, एसटी, एमबीसी के छात्र की वार्षिक आय 2.50 लाख, ओबीसी के

लिए 7.50 लाख व ईडब्ल्यूएस के लिए एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय

महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस नगर परिषद या पालिका का निवासी नहीं हो। योजना में विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक के

पास स्वयं का मकान उस शहर या स्थान पर होने पर जहां वह अध्ययनरत है, वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं

होगा। इच्छुक अभ्यर्थी ई -मित्र, एसएसओ आइडी के माध्यम से SJS-SMS पोर्टल पर डीबीटी वाउचर योजना में जनाधार कार्ड के माध्यम

से आवेदन कर सकता है।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Ambedkar DBT Voucher Yojana documents )के लिए दस्तावेज़

1.दसवीं की मार्कशीट
2.जाति प्रमाण पत्र
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.आय प्रमाण पत्र
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल)
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा जन आधार कार्ड मुख्या की
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
9. रेंट ऐग्रीमेंट |

10. स्कूल से प्रमाणित लेटर

Rajasthan Scholarship समाज कल्याण विभाग छात्रवर्ती