RAS बनने के लिए क्या क्या करना होता है ?
What does it take to become a RAS?
RAS बनने के लिए क्या क्या विषय पढ़ना होता है ?
What are the subjects to be studied to become RAS?
RAS ऑफिसर क्या है (What is RAS officer information in hindi),
(What are the requirement for RAS officer exam in hindi)
और (How to prepare for MAT exam in hindi)
और आर. ए. एस ऑफिसर कैसे बने इसके लिए रेक्विरेमेंट क्या सारा कुछ डिटेल्स में बताएंगे।
दोस्तों RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Rajasthan Administrative Service) होता है
और ये एक सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है और आर. ए. एस का पोस्ट IAS के बाद बहुत ही
पावर फूल पोस्ट होती है |
यानी की RAS के पास कुछ करने के लिए जायदा पावर होती है.
स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट RAS को मानी जाती है एक आर. ए. एस की जिमेवारी भी बहुत जायदा होती है
क्यूंकि ये स्टेट लेवल पोस्ट है और इसकी सैलरी भी काफी जायदा होती है
और RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के द्वारा होती है.
और आर. ए. एस की पोस्ट साल में एक बार निकली जाती है जिसमे बहुत सारे चरण में कैंडिडेट का चयन होता है
क्यूंकि इस पोस्ट का जिम्मेदारी बहुत होती है और एक सटे गोवेर्मेंट को पावर फुल ऑफिसर चाहिए होती है
और जब इसे पूरा कर लेते हो इसके बाद आपको राज्य प्रशासन में किसी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है.
आर. ए. एस (RAS) का फुल फॉर्म राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन
(Rajasthan Public Service Commission) होता है.
आर. ए. एस बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर सकते है.
आपकी उम्र कम से कम 21 साल से 35 साल तक होना चाहिए तभी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हो
आर. ए. एस की सैलरी काफी जायदा अच्छी है लेकिन एक बात बता दे की सरकारी नौकरी का वेतन बढ़ते रहती है
आर. ए. एस की वेतन 16000 से 40000 हजार तक होती है |
1 क्या आपको मालूम है की इसकी चयन प्रक्रिया 3 भागो में होती है पहले तो आपको एग्जाम देना होगा
फिर मैं एग्जाम फिर आपका इंटरव्यू होगा इसके बाद आपका सिलेक्शन होगा।
इसके लिए आप इंटरव्यू का भी तैयारी करे इंटरव्यू कैसे क्रैक करे ये आर्टिकल पड़ सकते है इसमें डिटेल्स में बताया गया है.
2 इसके बाद आपको पिछले पेपर को देखना है अच्छे से उसके बाद उस पेपर को analize करे
की आखिर किस तरह का क्वेश्चन पूछा जाता है इसके बाद उसी तरह से तैयारी करना है
3 जैसे ही सब कुछ मालूम चल जाये इसके तुरंत बाद आपको टाइम टेबल बनाना है और
पूरी जोर सोर से मेहनत करना है धेयान रहे जो आपका सब्जेक्ट कमजोर लगता है उसपे धेयान देना है
4 और एक suggestion देना चाहता हूँ की जैसे जैसे तैयारी करते ह इसके बाद आपको अपने आप में एग्जाम देनाहै की कितना जायदा तैयारी हुआ आपको पता चल जायगा
आर. ए. एस एग्जाम 3 चरणों में होती है तभी आप RAS क्लियर कर सकते हो इसकी एग्जाम थोड़ा हाई लेवल की होती है
क्यूंकि ये पोस्ट स्टेट लेवल की होती है
दोस्तों आर. ए. एस बनने के पहला प्रारम्भिक परीक्षा होता है वो हर कैंडिडेट से एग्जाम लेता है
यानी की आपको एग्जाम देना होगा
और उसमे आपको पास करना होगा नेक्स्ट लेवल प्रोसेस के लिए इस एग्जाम में आपको बेसिक और
कुछ हाई लेवल की चीज पूछे जाते है जिसे आपको पास करना होता है नेक्स्ट लेवल प्रोसेस के लिए.
तो जैसे ही आप प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam ) में पास हो जाते है
आपको मैन (Main) एग्जाम के लिए बुलाया जाता है और इसमें भी आपको पास होना होता है
जैसे ही आप पास हो जाते है आप नेक्स्ट प्रोसेस में पहुँच जाते है.
तो जैसे ही आप मुख्य परीक्षा (Main Exam) को पास कर लेते है इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जता है
तो आपको इसमें अच्छे से इंटरव्यू देना होता है तो जैसे ही आप इंटरव्यू को पास कर लेते है
इसके बाद आप RAS बनने का लायक हो जाते हो और आपको आर. ए. एस का पद मिल जाता है |