India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

RAS kaise bane

RAS Kaise bane

How to make RAS

RAS बनने के लिए क्या क्या करना होता है ?

What does it take to become a RAS?

RAS बनने के लिए क्या क्या विषय पढ़ना होता है ?

What are the subjects to be studied to become RAS?

RAS क्या है ? आर. ए. एस (RAS) ऑफिसर की पूरी जानकारी

RAS ऑफिसर क्या है (What is RAS officer information in hindi),

(What are the requirement for RAS officer exam in hindi) 

और (How to prepare for MAT exam in hindi)

और आर. ए. एस ऑफिसर कैसे बने इसके लिए रेक्विरेमेंट क्या सारा कुछ डिटेल्स में बताएंगे।

दोस्तों RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Rajasthan Administrative Service) होता है

और ये एक सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है और आर. ए. एस का पोस्ट IAS के बाद बहुत ही

पावर फूल पोस्ट होती है |

यानी की RAS के पास कुछ करने के लिए जायदा पावर होती है.

स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट RAS को मानी जाती है एक आर. ए. एस की जिमेवारी भी बहुत जायदा होती है

क्यूंकि ये स्टेट लेवल पोस्ट है और इसकी सैलरी भी काफी जायदा होती है

और RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के द्वारा होती है.

और आर. ए. एस की पोस्ट साल में एक बार निकली जाती है जिसमे बहुत सारे चरण में कैंडिडेट का चयन होता है

क्यूंकि इस पोस्ट का जिम्मेदारी बहुत होती है और एक सटे गोवेर्मेंट को पावर फुल ऑफिसर चाहिए होती है

और जब इसे पूरा कर लेते हो इसके बाद आपको राज्य प्रशासन में किसी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है.

आर. ए. एस का फुल फॉर्म RAS FULL  FORM 

आर. ए. एस (RAS) का फुल फॉर्म राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन

(Rajasthan Public Service Commission) होता है.

आर. ए. एस योग्यता (Qualification)

आर. ए. एस बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर सकते है.

  • 12th पास करे किसी भी स्ट्रीम से
  • ग्रेजुएशन पास करे और अच्छे मार्क्स लाये
  • आपका ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से ह आप अप्लाई कर सकते है

उम्र सिमा (Age Limit)

आपकी उम्र कम से कम 21 साल से 35 साल तक होना चाहिए तभी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हो

आर. ए. एस सैलरी

आर. ए. एस की सैलरी काफी जायदा अच्छी है लेकिन एक बात बता दे की सरकारी नौकरी का वेतन बढ़ते रहती है

आर. ए. एस की वेतन 16000 से 40000 हजार तक होती है |

 1 क्या आपको मालूम है की इसकी चयन प्रक्रिया 3 भागो में होती है पहले तो आपको एग्जाम देना होगा

फिर मैं एग्जाम फिर आपका इंटरव्यू होगा इसके बाद आपका सिलेक्शन होगा।

इसके लिए आप इंटरव्यू का भी तैयारी करे इंटरव्यू कैसे क्रैक करे ये आर्टिकल पड़ सकते है इसमें डिटेल्स में बताया गया है.

 2 इसके बाद आपको पिछले पेपर को देखना है अच्छे से उसके बाद उस पेपर को analize करे

की आखिर किस तरह का क्वेश्चन पूछा जाता है इसके बाद उसी तरह से तैयारी करना है

 3 जैसे ही सब कुछ मालूम चल जाये इसके तुरंत बाद आपको टाइम टेबल बनाना है और

पूरी जोर सोर से मेहनत करना है धेयान रहे जो आपका सब्जेक्ट कमजोर लगता है उसपे धेयान देना है

 4 और एक suggestion देना चाहता हूँ की जैसे जैसे तैयारी करते ह इसके बाद आपको अपने आप में एग्जाम देनाहै की कितना जायदा तैयारी हुआ आपको पता चल जायगा

आर. ए. एस परीक्षा प्रोसेस (Exam Process)

आर. ए. एस एग्जाम 3 चरणों में होती है तभी आप RAS क्लियर कर सकते हो इसकी एग्जाम थोड़ा हाई लेवल की होती है

क्यूंकि ये पोस्ट स्टेट लेवल की होती है

  • प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam )
  • साक्षात्कार ( Interview )

प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

दोस्तों आर. ए. एस बनने के पहला प्रारम्भिक परीक्षा होता है वो हर कैंडिडेट से एग्जाम लेता है

यानी की आपको एग्जाम देना होगा

और उसमे आपको पास करना होगा नेक्स्ट लेवल प्रोसेस के लिए इस एग्जाम में आपको बेसिक और

कुछ हाई लेवल की चीज पूछे जाते है जिसे आपको पास करना होता है नेक्स्ट लेवल प्रोसेस के लिए.

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

तो जैसे ही आप प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam ) में पास हो जाते है

आपको मैन (Main) एग्जाम के लिए बुलाया जाता है और इसमें भी आपको पास होना होता है

जैसे ही आप पास हो जाते है आप नेक्स्ट प्रोसेस में पहुँच जाते है.

साक्षात्कार ( Interview )

तो जैसे ही आप मुख्य परीक्षा (Main Exam) को पास कर लेते है इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जता है

तो आपको इसमें अच्छे से इंटरव्यू देना होता है तो जैसे ही आप इंटरव्यू को पास कर लेते है

इसके बाद आप RAS बनने का लायक हो जाते हो और आपको आर. ए. एस का पद मिल जाता है |

आरएएस परीक्षा में अहम है पेपर 4

आरएएस परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक,  मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में होती है
प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रशन और मुख्य परीक्षा में
निबंधात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होती है मुख्य परीक्षा
में 4 पेपर( प्रथम 3 पेपर जीएस के और चौथे पेपर में
अंग्रेजी व हिंदी भाषा शामिल है )होते हैं 100 अंकों का साक्षात्कार होता है अंतिम रूप से चयन
उन्हीं  उम्मीदवारों का होता है जिनके  मार्क्स
कट ऑफ मार्कस ज्यादा होते हैं उदाहरण के तौर पर कट ऑफ मार्क्स 344 हो तो चयन के लिए
मुख्य परीक्षा में 360 – 370 या  इससे अधिक
अंक होने चाहिए एसडीएम की पोस्ट के लिए मुख्य  परीक्षा की कट ऑफ से औसतन 80 से 90 अंक अधिक होने चाहिए |
अंग्रेजी भाषा के 3 भाग
अंग्रेजी भाषा में मुख्य रूप से 3 भाग होते हैं पार्ट – a में 20 अंकों की ग्रामर, पार्ट- बी में  ट्रांसलेशन,
फ्री साइज राइटिंग (30 अंक ) और पार्ट- सी  कंपोजिशन वे लेटर राइटिंग( 30 अंक ) का होता है |
.पार्ट – ए:  जनरल ग्रामर के 10 पर्सन करेक्शन ऑफ सीटीसी के पूछे जाते हैं शेष 10 अंक वोकैबुलरी से संबंधित होते हैं |
पार्ट – बी : 1 पर्सन  लगभग 250 शब्दों का एक अपठित गद्यांश का होता है
जिसमें प्रत्येक 2 अंकों के 5 प्रश्न  होते हैं अन्य 5 हिंदी- अंग्रेजी ट्रांसलेशन व  संक्षिप्तकरण 10 अंक का है |
पार्ट – सी : पहला पर्सन पैराग्राफ राइटिंग ,जिसमें लगभग 200 शब्दों में पैराग्राफ लिखना होता है
दूसरा पर्सन  इलेलेबोरेसन , जिसमें लगभग 150 शब्दों में विस्तार करके लिखना होता है
तीसरा प्रश्न लेटर व रिपोर्ट राइटिंग का होता है, जिसमें करीब 150 शब्दों में लिखना होता है |
पेपर 4 की भूमिका –
मुख्य परीक्षा में पेपर चार ही ऐसा पेपर है,  जिसमें स्टूडेंट्स अन्य पेपर की तुलना में सबसे अधिक अंक ला सकते हैं
यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा का होता है और यह दोनों ही विषय स्टूडेंट्स पहली कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर तक पढ़ते हैं
बाकी तीन पेपर में कुछ ऐसे विषय होते हैं जिन्हें स्टूडेंट केवल इस परीक्षा की तैयारी के दौरान ही पढ़ते हैं
पेपर 4 का वर्गीकरण जरूरी है
साथ ही हिंदी भाषी छात्र कैसे अंग्रेजी भाषा की तैयारी कर सकते हैं , इस पर गौर करना भी बहुत जरूरी होता है |