फेलोशिप के लिए चयनित को मिलेंगे प्रतिमाह 47 हजार
Those selected for fellowship will get 47 thousand per month
Those selected for fellowship
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने रेगुलर पोस्ट- डॉक्टोरल फैलोशिप्स 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं |यह
फेलोशिप 2 साल के
अवधि के लिए होगी | बाद में इसे एक वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है | इच्छुक और योग्य आवेदक 30 सितंबर 2020
तक इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं|
क्या होंगे फायदो
जिन उम्मीदवारों को इस फेलोशिप के लिए चुना जाएगा , वे फेरश पीएचडी है तो उन्हें 47 हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी | अगर उन्हें
न्यूनतम 1 साल या 2 साल का अनुभव है तो उन्हें उन 49 हजार तथा जिन आवेदको को ज्यादा अनुभव होगा उन्हें 49
हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी |
इसके अलावा चयनित आवेदको को घर का किराया बुक ग्रांट (10 हजार रुपए प्रति वर्ष ), मेडिकल सुविधा जैसे अन्य भते भी दिए जाएंगे |
क्या है योग्यता
*फेलोशिप* के लिए आवेदको के पास किसी मान्य यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिजिकल या मैथेमेटिकल साइंसेज मैं पीएचडी डिग्री अनिवार्य है |
रिसर्च अनुभव वाले आवेदको को फायदा मिलेगा | आयु सीमा भी तय की गई है |इस फेलोशिप के लिए आवेदकों की उम्र 36 वर्ष से कम होनी चाहिए |
कैसे करें आवेदन
*आइआइए* रेगुलर पोस्ट – 2 टोक्टोरल फैलोशिप 2020 के लिए आवेदक
आवेदक को पहले प्री रजिस्टर करने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा | प्री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा होने के बाद उसे
रिव्यू किया जाएगा | आवेदकों से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगी जा सकती है |
सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए
आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|
इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join करना होगा |
यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले
अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |
नोट – यदि आपने टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल नहीं किया हुआ है
तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |
दिव्यांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय ओवरसीज छात्रवृत्ति
National Overseas Scholarship for differently abled students
विदेश में स्थित विदेशी विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री तथा डॉक्टरेट डिग्री
प्रतिवर्ष छात्रवृत्तियो की संख्या – 20
National Overseas Scholarship
अभीभावकीय वार्षिक आय सीमा (रुपए) 6.00 लाख
छात्रवृत्ति की दर :
यूके हेतु 9,900 पौडं (ग्रेट ब्रिटेन) अन्य देशों के लिए 15400 यूएस डॉलर प्रति वर्ष रखरखाव भतो
के साथ ट्यूशन शुल्क, वार्षिक अकस्मिक व्यय भता, हवाई यात्रा लागत आदि
आवेदन कैसे करें :
आवेदनों की प्राप्ति वर्ष भर होती रहती है | आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रपत्र इ
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अवसर सचिव (छात्रवृत्ति), दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,
कमरा नं. 519, 5वा तल, पंडित दीनदयाल अत्योदय भवन, सीजीओ कॉन्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को पूरे वर्ष भेजा जा सकता है |