India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

फेलोशिप के लिए चयनित को मिलेंगे प्रतिमाह 47 हजार रूपये

फेलोशिप के लिए चयनित को मिलेंगे प्रतिमाह 47 हजार

Those selected for fellowship will get 47 thousand per month

www.indiasuvidha.com

Those selected for fellowship

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने रेगुलर पोस्ट- डॉक्टोरल फैलोशिप्स 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं  |यह

फेलोशिप 2 साल के

अवधि के लिए होगी | बाद में इसे एक वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है | इच्छुक और योग्य आवेदक 30 सितंबर 2020

तक इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं|

क्या होंगे फायदो

जिन उम्मीदवारों को इस फेलोशिप के लिए चुना जाएगा , वे फेरश पीएचडी है तो उन्हें 47 हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी | अगर उन्हें

 

न्यूनतम 1 साल या 2 साल का अनुभव है तो उन्हें उन 49 हजार  तथा जिन आवेदको को ज्यादा अनुभव होगा उन्हें 49

हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी |

इसके अलावा चयनित आवेदको को घर का किराया बुक ग्रांट (10 हजार  रुपए प्रति वर्ष ), मेडिकल सुविधा जैसे अन्य भते भी दिए जाएंगे |

क्या है योग्यता

*फेलोशिप* के लिए आवेदको के पास किसी मान्य यूनिवर्सिटी या  संस्थान से फिजिकल या मैथेमेटिकल साइंसेज मैं पीएचडी डिग्री अनिवार्य है |

रिसर्च अनुभव वाले आवेदको को फायदा मिलेगा | आयु सीमा भी तय की गई है |इस फेलोशिप के लिए आवेदकों की उम्र 36 वर्ष से कम होनी चाहिए |

कैसे करें आवेदन

*आइआइए* रेगुलर पोस्ट – 2 टोक्टोरल  फैलोशिप 2020 के लिए आवेदक

Www.iiap.res.in/post_doc/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आवेदक को पहले प्री रजिस्टर करने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा | प्री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म  जमा होने के बाद उसे

रिव्यू किया जाएगा | आवेदकों से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगी जा सकती है |

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है

तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

दिव्यांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय ओवरसीज छात्रवृत्ति

दिव्यांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय ओवरसीज छात्रवृत्ति

National Overseas Scholarship for differently abled students

विदेश में स्थित विदेशी विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री तथा डॉक्टरेट डिग्री

प्रतिवर्ष छात्रवृत्तियो की संख्या – 20

www.indiasuvidha.com

National Overseas Scholarship

अभीभावकीय वार्षिक आय सीमा (रुपए) 6.00 लाख

छात्रवृत्ति की दर :

यूके हेतु 9,900 पौडं (ग्रेट ब्रिटेन) अन्य देशों के लिए 15400 यूएस डॉलर प्रति वर्ष रखरखाव भतो

के साथ ट्यूशन शुल्क, वार्षिक अकस्मिक व्यय भता, हवाई यात्रा लागत आदि

आवेदन कैसे करें :

आवेदनों की प्राप्ति वर्ष भर होती रहती है | आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रपत्र इ

स विभाग की वेबसाइट www.disabilityaffairs.gov.in पर दिया गया है

आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अवसर सचिव (छात्रवृत्ति), दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,

कमरा नं. 519, 5वा तल, पंडित दीनदयाल अत्योदय भवन, सीजीओ कॉन्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को पूरे वर्ष भेजा जा सकता है |

 

 

दिव्यांग जनों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप

दिव्यांग जनों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप

National Fellowship for Persons with Disabilities

www.indiasuvidha.com

National Fellowship

शामिल पाठ्यक्रम :-

भारतीय विश्वविद्यालयों में एम.फिल/पीएचडी

प्रतिवर्ष छात्रवृत्तियो की संख्या 200

अभीभावकीय वार्षिक आय सीमा (रु.)

कोई अधिकतम आय सीमा नहीं

छात्रवृत्ति की दर :-

जेआरएफ (प्रथम दौ वर्ष हेतु )31,000 रु तथा एस आर एफ हेतु 35,000/- रु. प्रतिमाह (तीसरे वर्ष से लेकर पाठ्यक्रम की पूर्ण अवधि तक ) तथा

आकस्मिक व्यय अनुदान एस्कोर्ट भता /रिडर भता मकान किराया भत्ता आदि (लागू दरों पर)

आवेदन कैसे करें :-

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा चयन किया जाता है | जब कभी यूजीसी द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं तो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | दिव्यांग जन

सशक्तिकरण विभाग को कोई भी आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है

 

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है

तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

Pre Matric Scholarship for differently abled students

www.indiasuvidha.com

पांच व  तल पंडित दीनदयाल अंत्योदय दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति

Scholarship for differently abled students,

घटक :

दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक scholership

शामिल पाठ्यक्रम :

छात्रवृत्ति कक्षा 9 वीं और 10 वीं

प्रतिवर्ष छात्रवृत्तियो  की संख्या :

1700

अभिभावकिय वार्षिक आय सीमा (रु) :

 2.50 लाख

छात्रवृत्ति की दर :

 विभिन्न विषयों में डिग्री डिप्लोमा आदि में समाधि स्नातकोत्तर स्नातक डिप्लोमा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए रखरखाव भत्ते  की दरे भिन्न-भिन्न है यह छात्र वासियों के लिए 900-1600 प्रतिमा तथा डे स्कॉलर के लिए 550 – 7 50 प्रति माह की सीमा में तथा ट्यूशन शुल्क अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपए प्रति वर्ष पुस्तक भत्ता एवं दिव्यांग भत्ता 2000 रु से 4000 रु प्रतिवर्ष की सीमा तक है

   आवेदन कैसे करें :

यह छात्रवृत्ति योजना राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से कार्यवन्ति की जा रही है राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल

www.scholarship.gov.in ऑनलाइन आवेदन हेतु 16 अगस्त 2020 से खोला गया है पोर्टल पर आवेदन जमा करने और सत्यापन की अंतिम तिथि अनुसार है

 अंतिम तिथिया :

छात्र पंजीकरण        31.10.2020

संस्था सत्यापन       15 .11 .20 20 

राज्य सत्यापन        30.11.2020

अपडेट के लिए कृपया वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर देखें

 

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है

तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

 

Mukhyamantri Scholarship Online Form Details

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर से केसे ले मुख्यमंत्री छात्रवर्ती पूरी जानने  के लिए आगे तक पढे |

कौन – कौन मुख्यमंत्री छात्रवर्ती का लाभ ले सकता है ?

वे सभी विधार्थी जिन्होने 2022 मे 12th पास कि हो और 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हो वे इस फॉर्म को भर सकते है चाहे वे किसी भी कैटेगरी के छात्र/छात्रा हो |

2022 से छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से पहले निम्न कार्य करना होगा –

  1. सर्वप्रथम आपको अपना जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास को जन आधार से लिंक करना होगा जो कि यह कार्य आपको नजदीकी मित्र जाकर करवाना होगा
  2. जन आधार कार्ड  मै सभी सदस्यों की आय अपडेट होना अनिवार्य है जो कि इसमें अपडेट होने में 4 से 5 दिन का समय लगता है यदि ज्यादा समय लगे तो आप ई-मित्र से अपडेट कराने के पश्चात पंचायत या नगरपालिका जाकर VerifY करवा ले |

⇓ महत्वपूर्ण दिनांक ⇓

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

क्र. सं. विषय वस्तु निर्धारित तिथियां
1.

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपर लेस ऑनलाइन छात्रवृत्ति पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल प्रारंभ करने की तिथि

 20-अक्टुम्बर-2022

2.

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के लिए SSO पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि पोर्टल बंद करने की तिथि

30 -नवम्बर -2022

3.

 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक पर क्लिक करे

 APPLY NOW

कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म

इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO  वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है –

⇓ आवश्यक दस्तावेज़ ⇓

1.दसवीं की मार्कशीट |
2.जाति प्रमाण पत्र | – जाति प्रमाण पत्र केसे बनवाए – OBC  – SC/ST
3.मूल निवास प्रमाण पत्र | – केसे बनवाये
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है) | – कैसे बनवाये 

5.फीस की रसीद (ओरिजिनल) |
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड  |
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा जन आधार मुख्या की |
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट |
9. शपथ पत्र जो कि तहसील से बनेगा कि अन्य कहीं से छात्रवृत्ति नहीं ली जा रही है |
10. गैप सर्टिफिकेट यदि लागू हो अर्थात आपने पिछले साल कोई पढ़ाई नहीं की तो आपको गेप सर्टिफिकेट लगाना होगा|

सरकारी कि अन्य योजनाओं कि जानकारी के लिए नीचे  क्लिक करे

All Admit Card देखने के लिए क्लिक करे :- Click Here

All Result  देखने के लिए क्लिक करे :– Click Here