Rajasthan Agriculture Superviso Final Result-2022 कृषि पर्यवेक्षक अंतिम परिणाम हुआ जरी-2022 अधिक जानकारी कट,ऑफ,मार्क्स और मेरिट,लिस्ट,एवं संपूर्ण जानकारी यह से प्रप्त करे
Rajasthan Agriculture Supervisor Result 2022
(Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board)
Post Name – Agriculture Supervisor
राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की Answer Key हुई जारी
RSMSSB Agriculture Supervisor Vacancy IMPORTANT DATES
ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा। बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट में ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी। निगेटिव मार्किंग भी होगी। इस दौरान हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद कटऑफ सूची जारी की जाएगी।
Gram Sevak Vikash Adhikari Syllabus :
Gram Sevak Vacancy syllabus & 2021 Selection Process
Rajasthan Gram Vikas Adhikari Syllabus 2021
प्रश्न पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे-
सामयिक विषय – राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीड़ा.
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन-
विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।
भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन।
राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा. अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं।
राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्य जीव एवं सरंक्षण।
भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास : राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं। वृहत् उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।
इतिहास और संस्कृति :- निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृ-
जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
बोलिया और साहित्य
संगीत, नृत्य और रंगशाला
धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ।
हस्तशिल्प मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।
साधारण मानसिक योग्यता।
तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।
अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)।
राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
प्रदेश में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250 पदों पर सीधी भर्ती को मंजूदी दे दी।
इस मंजूरी से आर्थिक एवं सांख्यिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास कुमार और सहाड़ा सहित राज्य के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संवर्ग के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। इससे ।
(Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board )
Post Name – Patwari
राजस्थान पटवारी भर्ती का फाइनल परिणाम हुआ जारी
IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)
• Starting Date – 15-July-2021
• Last Date – 29-July– 2021
• Last Date Fee Payment – 29-July– 2021
• Correction Date – 30-July– 2021 to 05-August-2021
• Admit Card – Available Soon
• Exam Date – Available Soon
RSMSSB Patwari Vacancy Re-Open
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
• General/OBC/Creamy Layer – Rs.450/-
• Other State– Rs.450/-
• Non-Creamy Layer BC/EBC – R.350/-
• SC/ST/PH – Rs.250/-
• Correction Fee – Rs.300/-
• The application fee can be paid through a valid credit card or debit card or net banking or through E Mitra Kiosk
AGE LIMIT (फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा)
(As on 01/January/2019)
Minimum – 18 years
Maximum– 40 years
Age Relaxation – As per RSMSSB Rules
Educational Qualification: (फॉर्म भरने के लिए योग्यता )
Candidates with having Bachelor’s Degree /Degree from a recognized university/college will be considered for this post.
O” level or higher diploma in DOEACC.
Knowledge of Devanagari script and also about the culture of Rajasthan.
Or
COPA/DATA certificate Or
Diploma in Computer Science Application from a recognized university Or
Diploma in Computer Science and Engineering from a recognized Polytechnic Institute. Or
Diploma of Rajasthan State Certificate in Information Technology (RS-CIT)
Category wise post details- (पदों की जानकारी)
Post Name– Patwari
Category wise vacancies-
Non-TSP Area – 4615 Post
General – 1535 Posts
OBC – 556 Posts
EWS – 408 Posts
SC – 582 Posts
SC – 533 Posts
MBC – 201 Posts
TGP Area – 763 Post
General – 333 Posts
SC – 21 Posts
ST – 253 Posts
Language & Cultural Knowledge-Candidates must have knowledge in Hindi Devnagari Language in Reading and Writing will also be considered for this post.
How to Apply for RSMSSB Patwari Recruitment Form Reopen 2021 – Interested & fresh applicants can apply through the link provided below or they can also apply through the Official Site of RSMSSB.Before 29/July/2021.
Mode of Selection for RSMSSB Patwari Recruitment Form Reopen 2021– Selection will be based on Written tests and interviews.
Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board has invited applications for recruitment
of Lab Technician / Radiographer posts under the Advertisement 03,04,05,06/2018 .Total 2177 posts are called out .Now the Board has evaluated the performance of candidates in Written Examination of various posts & Result List has been prepared.
RSMSSB Lab Technician / Radiographer Result 2020
It is hereby informed that RSMSSB Lab Technician / Radiographer Result has been prepared. Candidates need to check it form the important link section provided below. Selected candidates will be called shortly their Document Verification & other stages shortly.
Candidates are suggested to be in touch with portal & visit frequently the portal for getting information regarding their next level of documentation/Computer Proficiency Test . www.indiasuvidha.com congratulates all selected candidates.
पीटीआई ग्रेड-III सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की
पात्रता जांच करें शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड -III सीधी भर्ती परीक्षा हेतु पूर्व में सूचीबद्ध किए गए 1.5
अभ्यार्थी मे से अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के कट ऑफ मार्क्स तक उपलब्ध नहीं रहने
से अभी भी उक्त श्रेणी में रिक्त रहे पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का चयन किए जाने हेतु उक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को पूर्णतया स्थाई एवं अंतिम रूप से पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचित किया जाता है|
जिन की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन दिनांक 08.09.2020 से 09.09.2020 तक किया गया है |
परंतु उक्त दिवसों में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध स्लंगन से सूची अनुसार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं|
जिनको पुणे एक बार दस्तावेज सत्यापन एवं पात्र जांच हेतु अंतिम अवसर दिया जाएगा अनुसार अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है
कि दिनांक 16.09.2020 को स्थान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर
दुर्गापुर पर प्रातः 10:30 बजे से 5:00 बजे तक पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु
आवेदन में एवं मूल दस्तावेज के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हुए एवं पात्रता जांच हेतु अवसर दिया जाना संभव नहीं होगा
पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में दिनांक राजस्थान रोल नंबर जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अवलोकन करें
RSMSSB Recruitment 2020 – 1,211 Stenographer Vacancies – Apply Now
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति में अब पदों की संख्या बढ़ा दी है इस भर्ती में एमबीसी को 5 फीस दी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 10 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ देते हुए पद
बढ़ाए गए हैं नए तेरे से आवेदन मांगे गए हैं भर्ती मैं शामिल होने के लिए अब 26 अगस्त से 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकता है पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की
जरूरत नहीं है आवेदकों को केटेगरी में संशोधन कर एमबीसी ईडब्ल्यूएस और दिव्यागंज केटेगरी में शामिल होने का मौका भी दिया जाएगा नए आवेदन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और पुराने आवेदन 2
से 8 अक्टूबर तक अपनी केटेगरी में संशोधन कर सकेंगे गौरतलब है कि 2 साल पहले निकली गई इस भर्ती मैं पदों की कुल संख्या 1085 थी अब इसमें पदों को बढ़ाकर 1211 कर दिया गया है इन पदों में
अधीनता कार्यालय नॉन टीएसपी के 1080 ती एसपीके 56 सचिवालय के 70 और राजस्थान लोक सेवा
आयोग के 5 पद शामिल हैं
IMPORTANT DATES
ऑनलाइन आवेदन शुरू
26/08/2020
आवेदन की अंतिम तिथि
24/09/2020
tenographer recruitment
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर निदेशक के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं या समक्ष परीक्षा पास और
हायर लेवल सर्टिफिकेट कोर्स या COPA/DPCS सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस /कंप्यूटर/ एप्लीकेशन/ में डिग्री डिप्लोमा /सर्टिफिकेट,
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग को ₹450 जमा करने होंगे ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को ₹350
जबकि एससी एसटी पीएच वर्ग ₹250 जमा करने होंगे शुल्क का भुगतान क्रेडिट डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग ईमित्र कियोस्क से भुगतान किया जा सकता|
आयु सीमा
उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए
Download Exam Result Rajasthan Subordinate Board Lab assistant Exam 2020 Check RSMSSB Exam Result 2020
Check Rajasthan Lab Assistant Cutoff/Merit List Latest News Rajasthan RSMSSB प्रयोगशाला सहायक परीक्षा परिणाम 2020
RSMSSB Lab Assistant Result Date 2020
Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Result 2020 और Cutoff/Merit List आने वाले महीने में घोषित की जा सकती है क्योंकि RSMSSB ने हाल ही में Lab Assistant लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया है
The RSMSSB Prayogshala Sahayak Result 2020 is ready to release online. Know the RSMSSB Lab Assistant Result 2020 Online. See the Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board Exam Results 2020 along with RSMSSB Lab Assistant Cut Off, @ www.rsmssb.rajasthan.gov.in RSMSSB Lab Assistant 2020 Results are out! Know your Rajasthan SMSSB Lab Assistant Result 2020 with the help of given steps. Hence, follow the procedure to check your RSMSSB Lab Asst Results 2020 quickly.
Rajasthan/RSMSSB Lab Assistant Expected Cut Off 2020
RSMSSB Lab Assistant Expected Cut Off 2020 यहां अपडेट की जाएगी, Rajasthan Lab Assistant Expected Cut Off एक अपेक्षित cutoff है