India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

12वीं विज्ञान का परिणाम – हुआ जारी

RAJASTHAN BOARD OF SECONDARY EDUCATION, AJMER

(RBSE CLASS XII SCIENCE RESULT 2020)

Class 12 Science Result 2020

SENIOR SECONDARY RESULT SCIENCE SUBJECT , 2020

12th Class Result
The result of Senior Secondary Science class of Rajasthan Secondary Education 
Board will be released on Wednesday evening at 4:00 pm. D.P. Jaroli said that 
the total registered students of 2020 in science class are 249800, the result
 will be put on the board's website at 4:00 pm, which will release the result 
from the Ajmer office of the board, Minister of State for Education 
Govind Singh Dotasara.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम बुधवार शाम 4:00 बजे होगा जारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी.पी. जारोली ने बताया है कि साइंस वर्ग में 2020 के कुल पंजीकृत विद्यार्थी 249800 हैं परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर शाम 4:00 बजे डाल दिया जाएगा जो कि परिणाम बोर्ड के अजमेर कार्यालय से शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जारी करेंगे |

Rbse 12Th Science Result

राजस्थान बोर्ड अजमेर रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर रोल नम्बर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2020

राजस्थान बोर्ड अजमेर रिजल्ट 201810th
बारहवीं का रिजल्ट कब घोषित होगा
RBSE 12th Result 2019

राजस्थान 10 बोर्ड रिजल्ट

rbse 12th science result 2020

BSER AJMER

Check Result SERVER – I (By ROLL Number Wise) 

Click Here

Check Result SERVER – II (By  Name Wise) 

Click Here

Download Result – Class 12th Science

Click Here

Result हुआ जारी 

Check Here For 10 Result Update  – Click Here

www.indiasuvidha.com

राजस्थान बोर्ड कल शाम 4 बजे 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है।’ राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।

जो कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे सकें, उन्हें मिलेगा सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका

जो छात्र राज्य से बाहर होने या परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ सके, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

राजस्थान में हर साल करीब 3 लाख विद्यार्थी 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। पिछले कुछ सालों से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।

ऐसे अभ्यार्थी जो इंडिया सुविधा से व्हाट्स  ऐप  कि  सुविधा ले रहे थे और उन सभी को इंडिया

सुविधा द्वारा सरकारी भर्तियों  कि  जानकारी , सरकारी योजनाओं  कि  जानकारी व्हाट्स  ऐप  से

भेजी जा रही थी लेकिन 26 -मई -2020 के  बाद अब व्हाट्स  ऐप  से ना भेजकर टेलीग्राम के

माध्यम से भेजी जाएगी | 

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |