हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली वेरियस ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती , देखे सम्पूर्ण डिटेल
IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)
Notification Date – 22 November 2022
Starting Date – 22 November 2022
Last Date – 12 December 2022
Merit List – Available Soon
AGE LIMIT (फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा
(As on 01/November/2022)
Minimum – 21 Years
Maximum – 30 Years
Age Relaxation (Upper Age Limit) – As Per Rules
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
No Fee
Number of post- 290 Posts
EDUCATION QUALIFICATION (फॉर्म भरने के लिए योग्यता)
For Mate Mines & Blaster Mines Posts – Candidates who have passed Class10th / High School level Examination from any recognized Board in India will be eligible for this post.
For Other Posts – Candidates who have passed Class10th / High School level Examination & have ITI Certification in respective trade will be eligible for this post.
Rajasthan RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022
(Rajasthan Public Service Commission (RPSC))
Post Name – Assistant Town Planner (ATP) Posts
राजस्थान में RPSC ने निकाली असिस्टेंट टाउन प्लानर की भर्ती
IMPORTANT DATES
• Starting Date – 10 October 2022
• Last Date – 09 November 2022
• Last Date for Fee Payment – 09 November 2022
• Admit Card Download – Available soon
• Examination Date – Available soon
APPLICATION FEE
• General / Other State – Rs. 350/-
• OBC / BC – Rs. 250/-
• SC / ST of Rajasthan – Rs. 150/-
• Correction Charge – Rs. 500/-
Payment will be made through link Debit Card/Credit Card/Net Banking
AGE LIMIT
As on (01/January/2023)
Minimum – 20 Years
Maximum – 40 Years
Age Relaxation –
As per Rules
No. of Seats– 43 Posts
Category Wise Vacancy Details :
General – 15 Posts
BC – 09 Posts
MBC – 02 Posts
EWS – 04 Posts
SC – 09 Posts
ST – 04 Posts
Educational Qualification
Candidates must have BE / B.Tech Degree in Civil / Architecture / Planning with PG Degree in Urban / City / Regional Planning / Traffic and Transportation Planning
OR
M.Tech in Planning
OR
M.Plan
OR
Bachelor Degree in Planning / Architecture from any recognized University in India with 2 Year Field Experience & should also have Knowledge of Rajasthani Culture.
जब अभ्यार्थी कॉलेज पास करके डिग्री हासिल कर लेता है अर्थात जब उसको
Rajasthan Berojgari Bhatta Intership Rules राजस्थान बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए उम्र सीमा कितनी है
What is the age limit to get Rajasthan unemployment allowance
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए लड़कों के लिए चाहे किसी भी केटेगरी से हो सबके लिए
अधिकतम 30 वर्ष होना अनिवार्य है यहां न्यूनतम कोई सीमा नहीं है आप कोई भी
न्यूनतम सीमा वाला भर सकता है लेकिन अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है
और विकलांग तथा लड़कियां जो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए अधिकतम
उम्र सीमा का प्रावधान 35 वर्ष रखा गया है अर्थात वह 35 वर्ष तक इस फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता इंटरशिप नियम
Rajasthan Berojgari Bhatta Intership Rules
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता पूर्व में बिना इंटरशिप के दिया जाता था लेकिन अब इंटरशिप पूर्ण करने पर ही आपको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा
बेरोजगारी भत्ता intership कैसे करना होगा
राजस्थान सरकार द्वारा अब जो बेरोजगारी भत्ता लेगा उसको प्रतिदिन 4 घंटे किसी
भी सरकारी कार्यालय में जो सरकार द्वारा आवंटित होगा उसमें आपकी
योग्यता अनुसार पद देकर आप से प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करवाया जाएगा जिसमें
सरकारी अवकाश मैं आपको छुट्टी मिलेगी इसके सिवा आप पूरे महीने में 1 दिन की और छुट्टी
ले सकते हो यदि इसके बाद भी आप छुट्टियां करते हो तो बेरोजगारी भत्ता काट कर दिया जाएगा
अर्थात उदाहरण के लिए यदि आप पूरे महीने में 20 दिन जाते हो जिसमें 5 दिन सरकारी छुट्टी
और 5 दिन आप खुद स्वयं छुट्टी कर लेते हो और यदि महीने के 30 दिन है तो आपको
कुल 24 दिन का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा |
जिनका बेरोजगारी भत्ता आ रहा है उनको क्या करना है
जिनका बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हो रहा है उनको सर्वप्रथम अपना
कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जो की आरएससीआईटी अथवा यदि आप
बीएड या बीएससी नर्सिंग किए हुए हो तो वह सर्टिफिकेट आपको
रोजगार कार्यालय में 31 दिसंबर पहले जमा करवाना अनिवार्य है
अन्यथा जो आपका भत्ता प्राप्त हो रहा है वह मिलना बंद हो जायेगा |
इसके पश्चात आपको विभाग द्वारा 1 जनवरी 2022 से इंटरशिप के लिए भी भेजा जाएगा यदि आप इंटरशिप करने नहीं जाते हो तो आपका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा |
सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|
इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join करना होगा |
यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |Click Here for Job alert Registration
नोट – यदि आपने टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |
IMPORTANT DATES
Date of Examination – 12 September 2020
VACANCY DETAILS
Post Name – Rajasthan HC Translator Recruitment, 2020
Rajasthan High Court, has recently announced the Exam Dates & Schedule of Translator Post Recruitment. Their are total 15 Posts of Translator were called for which Examination is going to be organized on 19-April-2020 (Has Been Postponed) on various centers of Rajasthan Examination will be in Offline Mode and in shift wise manner for aforesaid posts.
Rajasthan High Court Translator Admit Card 2020
During the month of March 2020 Rajasthan High Court has invited applications for the hiring of Translator. There were 15 posts were called. It was the golden opportunity for Law Degree holders. Now, As the Exam Date has been announced candidates need to finalize their preparation. Candidates need to maintain frequent visit on the portal for getting information regarding Admit Card. Admit Card can be downloaded by providing their valid credentials. Candidates are suggested to reach the Examination Venue on time with their Admit Card & required document (photograph, etc).www.indiasuvidha.com wishes all the very best to all of you.
राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे इसके
लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर खाली सीटों पर फिर से श्रेणी वार ऑनलाइन आवेदन लिए
जाएंगे नए साल की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेजों में 30 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएंगे कॉलेज शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यार्थी 22 अगस्त तक ईमित्र से शुल्क जमा करवा सकेंगे राज्य में 292 राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन
की गई है कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कॉलेजों में 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी जाएगी 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा खाली रही सीटों पर श्रेणीवार 26 अगस्त से फिर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी जिसके तहत 1 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे
खास बात यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर ही की जाएगी साथ ही इस बार कॉलेजों में परसेंटाइल के स्थान पर 12वीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर वरीयता से प्रवेश दिए जाएंगे
Rajasthan Board of Secondary Education, Class 10th & Class 12th Board Exam has been accomplished now for the Session 2019 – 2020. It is signaled from Rajasthan Board of Education that result will be out soon ,candidates need to be in touch with portal for getting their Board Exam Result & related information
Rajasthan 12th Commerce Result 2020
Rajasthan Board Class 10th & 12th Result 2020
Candidates need to maintain a frequent visit on the portal for checking & Downloading their RBSE Board Class 10th & 12th Exam Result 2020. SarkariExam.com wishes all the very best to all of the students for their Board Exams.
The result of Senior Secondary Science class of Rajasthan Secondary Education
Board will be released on Wednesday evening at 4:00 pm. D.P. Jaroli said that
the total registered students of 2020 in science class are 249800, the result
will be put on the board's website at 4:00 pm, which will release the result
from the Ajmer office of the board, Minister of State for Education
Govind Singh Dotasara.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम बुधवार शाम 4:00 बजे होगा जारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी.पी. जारोली ने बताया है कि साइंस वर्ग में 2020 के कुल पंजीकृत विद्यार्थी 249800 हैं परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर शाम 4:00 बजे डाल दिया जाएगा जो कि परिणाम बोर्ड के अजमेर कार्यालय से शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जारी करेंगे |
राजस्थान बोर्ड कल शाम 4 बजे 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है।’ राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।
जो कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे सकें, उन्हें मिलेगा सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका
जो छात्र राज्य से बाहर होने या परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ सके, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
राजस्थान में हर साल करीब 3 लाख विद्यार्थी 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। पिछले कुछ सालों से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।
ऐसे अभ्यार्थी जो इंडिया सुविधा से व्हाट्स ऐप कि सुविधा ले रहे थे और उन सभी को इंडिया
सुविधा द्वारा सरकारी भर्तियों कि जानकारी , सरकारी योजनाओं कि जानकारी व्हाट्स ऐप से
भेजी जा रही थी लेकिन 26 -मई -2020 के बाद अब व्हाट्स ऐप से ना भेजकर टेलीग्राम के
माध्यम से भेजी जाएगी |
इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join करना होगा |
यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |
Click Here for Job alert Registration
नोट – यदि आपने टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |
Post Name – Rajasthan HC Civil Junior Personal Assistant Recruitment, 2019
No of Vacancy – 69 Posts
STATUS OF ANSWER KEY
Available
Name of Examination
Written Preliminary Exam
Rajasthan High Court has released the JPA Result 2019. The preliminary written examination was held on 11 to 13 January 2020. Soon after the examination, Rajasthan High court activated the link for checking the Rajasthan HC JPA Pre Result 2020.
Rajasthan HC JPA Pre Result 2020
The Rajasthan JPA Pre Result has been released at the official website of Rajasthan High Court. Candidates who have attended the preliminary examination can download the Rajasthan JPA Pre Result 2020 in PDF form. If a candidate found any mistake in the released pre result, the candidate can file objection by signing in with their concerned SSO account. After filing of objection, Rajasthan JPA Pre Result 2020 will be published.
Rajasthan HC JPA Pre Result 2020
After the issuance of Rajasthan Civil Judge Pre Result 2018, the authority will start the evaluation process of the answer sheet submitted by the candidate on the basis of the final answer key. Candidates must remember that, they will no longer be able to file any objection after the release of Rajasthan Civil Judge Pre Final Answer Key 2018.
Check the Rajasthan Civil Judge Pre Result in a single click at www.indiasuvidha.com–
Instructions for Downloading the Rajasthan HC JPA Pre Result 2018:
In order to check the Rajasthan HC JPA Pre Result 2020,
1. In order to download their Rajasthan HC JPA Result candidates need to go to the important link section provided below.
2. After getting the link candidates need to go to the click it for downloading their Rajasthan HC JPA Result.
3. After getting the link candidate will be able to download their Rajasthan HC JPA Result; selected candidates will find their Roll Number in the list displayed below in the link section.
4. Selected candidates have to attend interview session before joining.
5. Candidates can also download their Rajasthan HC JPA Result from official site of the Rajasthan HC.
RBSE 10th 12th 5th 8th Class Exams 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं और राजस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स- Rajasthan DIET) की 5वीं 8वीं परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें व मैसेज वायरल हो रहे हैं। इन खबरों को राजस्थान सरकार ने फर्जी करार दिया है। फर्जी खबरों में 10वीं और 8वीं की परीक्षाओं के 16 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से प्रारंभ होने की बात कही जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि 5वीं की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने इन सभी खबरों को फर्जी करार दिया है।
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘यह फेक न्यूज है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है|`
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बोर्ड समेत सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। फिलहाल बोर्ड के परीक्षार्थियों को घर में रहकर ही शेष रहे पेपरों के अध्ययन की सलाह दी गई है।
राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में इस बार कुल 20.50 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 10वीं के 11.35 लाख और 12वीं के 8.67 लाख विद्यार्थी हैं। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी और 24 मार्च को पूरी होने वाली थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गई थी और 3 अप्रैल को पूरी होने वाली थी। बोर्ड ने शेष रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के स्टूडेंट्स भी आगे की परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847, प्रवेशिका में 6,972 और व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं |
Rajasthan Cooperative Bank Various Post Result 2020
Post Name – Senior Manager ,Manager ,Steno, Computer Programmer, Banking Assistant & Stenographer(For Rajasthan State Cooperative Bank Limited & Various District Level Central Cooperative Banks)
www.indiasuvidha.com
सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|
जॉब हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )
IMPORTANT DATES
Date of Examination – 16-19 December,2019
Result Availability – 14-February-2020
VACANCY DETAILS
Exam Name – Rajasthan Cooperative Bank Various Posts Recruitment, 2019
Rajasthan Cooperative Bank Various Post Result 2020
Post Name – Senior Manager ,Manager ,Steno, Computer Programmer, Banking Assistant & Stenographer(For Rajasthan State Cooperative Bank Limited & Various District Level Central Cooperative Banks)
www.indiasuvidha.com
सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |
जॉब हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )
IMPORTANT DATES
Date of Examination – 16-19 December,2019
Result Availability – 14-February-2020
VACANCY DETAILS
Exam Name – Rajasthan Cooperative Bank Various Posts Recruitment, 2019