Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Recruitment 2023
जोधपुर रेल मंडल स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी
Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Recruitment 2023 जोधपुर रेल मंडल स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी: जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे में 10 वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में यह भर्ती निकाली है। जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की अस्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर यह नियुक्तियां इसी महीने होगी। जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 मई की दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
इन रेलवे स्टेशनों पर एजेंट होंगे तैनात
जोधपुर मंडल के इन 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी।
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
राजस्थान असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। राजस्थान असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
EDUCATION QUALIFICATION (फॉर्म भरने के लिए योग्यता)
राजस्थान असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी राजस्थान असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
(Railway Recruitment Cell, North Western Railway (NWR Jaipur))
Post Name – Various Apprentice Posts
रेलवे बोर्ड ने निकाली नार्थ – वेस्टर्न रेलवे (जयपुर )जोन में विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती, देखे सम्पूर्ण डिटेल
IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)
Notification Date – 30 December 2022
Starting Date – 10 January 2023
Last Date – 10 February 2023 upto 5pm
Last Date Fee Payment – 10 February 2023
Merit List – Available Soon
AGE LIMIT (फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा )
(As on 10/February/2023)
Minimum – 15 Years
Maximum – 24 Years
Age Relaxation (Upper Age Limit) – As Per Rule
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
General / OBC / EWS – Rs. 100/-
SC / ST / PH / Female Candidates – Rs. 0/-
All Category Female Applicants – Exempted
Payment will be made through Debit Card/Credit Card/Net Banking
Number of post- 2026 Posts
Division Wise Vacancy Details
BTC Carriage, Ajmer – 126 Posts
BTC Loco Ajmer – 65 Posts
Carriage Workshop Bikaner – 31 Posts
Carriage Workshop Jodhpur – 70 Posts
DRM Office Ajmer – 413 Posts
DRM Office Bikaner – 423 Posts
DRM Office Jaipur – 494 Posts
DRM Office Bikaner Jodhpur – 404 Posts
EDUCATION QUALIFICATION (फॉर्म भरने के लिए योग्यता)
Candidates who have passed Class 10th / SSC level Examination with 50% marks in aggregate along with having ITI Certification in Respective trade from NCVT approved institute will be eligible for this post.
सेंट्रल रेलवे बोर्ड ने निकाली वेरियस अपरेंटिस पदों पर भर्ती , देखे सम्पूर्ण डिटेल
IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)
Notification Date – 15 December 2022
Starting Date – 15 December 2022
Last Date – 15 January 2023 upto 5pm
Last Date Fee Payment – 15 January 2023
Merit List – Available Soon
AGE LIMIT (फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा )
(As on 15/December/2022)
Minimum – 15 Years
Maximum – 24 Years
Age Relaxation (Upper Age Limit) – As Per Rule
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
General / OBC / EWS – Rs. 100/-
SC / ST / PH / Female Candidates – Rs. 0/-
All Category Female Applicants – Exempted
Payment will be made through Debit Card/Credit Card/Net Banking
Number of post- 2,422 Posts
Division Wise Vacancy Details –
Mumbai Cluster – 1659 Posts
Bhusawal Cluster – 418 Posts
Pune Cluster – 152 Posts
Nagpur Cluster – 114 Posts
Solapur Cluster – 79 Posts
EDUCATION QUALIFICATION (फॉर्म भरने के लिए योग्यता)
Candidates who have passed Class 10th / SSC level Examination with 50% marks in aggregate along with having ITI Certification in Respective trade from NCVT approved institute will be eligible for this post.
Post Name – Apprentice Trainee in Computer Operator & Programming Assistant
इंडियन रेलवे ने दिल्ली में निकाली कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की भर्ती ,देखे सम्पूर्ण जानकारी INDIASUVIDHA.COM पर
IMPORTANT DATES
• Starting Date – 07-October-2022
• Last Date – 25-October-2022
APPLICATION FEE
• According Your Category
AGE LIMIT
(As on 01/April/2022)
Minimum – 15 Years
Maximum – 25 Years
Number of post- 80 Posts
Educational Qualification
Candidates who have passed their Class 10th / Matriculation level Examination with 50% marks in aggregate from any recognized Board along with having ITI Certification in Respective trade from NCVT / SCVT approved institute will be eligible for this post.
ईस्टर्न रेलवे बोर्ड में निकली विभिन्न अधिनियम अपरेंटिस पदों पर भर्ती ,देखे पूरी डिटेल
IMPORTANT DATES
• Notification Date – 23-September-2022
• Starting Date – 30-September-2022
• Last Date – 29-October-2022
• Last Date Fee Payment – 29-October-2022
• Merit List – Available Soon
APPLICATION FEE
• General / OBC / EWS – Rs. 100/-
• SC / ST / PH / Female Candidates – Rs. 0/-
• All Category Female Applicants – Exempted
Payment will be made through Debit Card/Credit Card/Net Banking
AGE LIMIT
(As on 29/October/2022)
Minimum – 15 Years
Maximum – 24 Years
Age Relaxation (Upper Age Limit) – As Per Rule
Number of post- 3,115 Posts
Division Wise Vacancy Details –
Howrah Division – 659 Posts
Sealdah Division – 440 Posts
Malda Division – 138 Posts
Asansol Division – 412 Posts
Kanchrapara workshop – 187 Posts
Liluah Workshop – 612 Posts
Jamalpur Workshop – 667 Posts
Educational Qualification
Candidates who have passed Class 8th nd 10th/SSC level Examination with 50% marks in aggregate along with having ITI Certification in Respective trade from NCVT approved institute will be eligible for this post.
Railway Group D : सभी शिफ्ट के आंसर की, यहाँ से देखें सबसे पहले
जैसा की रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, और अभी भी ये परीक्षा चल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में रेलवे की ओर से फेज 4 की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रहीं है, साथ ही फेज 5 का परीक्षा शेड्यूल रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया जा चुका है.
अब बात करते हैं आपके रेलवे ग्रुप डी आंसर की के बारे में, जिसका की अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, और जैसा की सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि जैसे ही सभी चरणों की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद आरआरबी एक या दो सप्ताह के भीतर उत्तर कुंजी जारी करेगा।. जिसे चेक करने के लिए हमने लिंक आपको इस पेज में उपलब्ध करा दी है. साथ ही अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़ें और सटीक और सही जानकारी के लिए दी गयी लिंक को अपने पास सेव कर लें.
Railway Group D : सभी जोन का परीक्षा शेड्यूल जारी, अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा
जैसा कि आज यानि 08 सितम्बर से रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा चरण 3 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आरआरबी की आधिकारिक साइट पर ग्रुप डी परीक्षा चरण 3 के लिए अपने आरआरबी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए आरआरबी ने ग्रुप डी फेज 3 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जारी कर दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें आरआरबी, रेलवे ग्रुप डी चरण 3 की परीक्षा 8 सितंबर से 19 सितंबर, 2022 तक आयोजित करने वाला है।
साथी ही अभी तक कुल मिलाकर 3 फेज के परीक्षा शेड्यूल आरआरबी द्वारा जारी किये गए हैं, अगर देखा जाये तो रेलवे ग्रुप डी की इस भर्ती के टोटल 21 आरआरसी छात्रों ने आवेदन किया था जिसमे से अभी तक सिर्फ 12 आरआरसी बोर्ड के उम्मेदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है की बाकि बचे 9 आरआरसी जोन का परीक्षा शेड्यूल कब जारी किया जायेगा और कब तक चलेंगी ये परीक्षाएं ? आपके इन्हीं सवालों का जवाब आज की इस पोस्ट में आपको दिया गया है.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 जिसकी शुरुआत 17 अगस्त 2022 से हो चुकी है, और अगर वर्तमान समय की बात करें तो अभी हाल ही में आज यानि की 08 अगस्त से तीसरे फेज की परीक्षा शुरू हुई है. और ये आरआरबी ग्रुप डी फेज -3 की परीक्षा पूरे भारत के विभिन्न शहरों में चार (4) आरआरसी वाले समूह के लिए आयोजित की जा रही है, जिनमे आरआरसी: ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली), दक्षिणी रेलवे (चेन्नई) शामिल है.
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि फ़िलहाल के समय में रेलवे ग्रुप डी फेज 3 की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं. और अभी 21 में से 09 आरआरसी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल अभी आना बाकि है, जो कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसी भी वक़्त जारी की जा सकती है. वहीँ अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक संपन्न करायी गयी परीक्षा में 54.53 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की गयी है. वहीँ बाकि बचे हुए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परीक्षा शेड्यूल दी गयी लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है.
Railway Group D : अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा
जैसा कि हम सभी जानते हैं फेज 3 की परीक्षा शुरू हो चुकी है जो की 08 सितम्बर 2022 से 19 सितम्बर 2022 तक चलेगी. और अगर थोडा ध्यान देते हुए अनुमान लगाया जाये तो ये साफ़ तौर पे दिखेगा की अभी तक कुल मिलाकर 12 आरआरबी बोर्ड की परीक्षाएं लगभाग 34 – 35 दिनों में पूरी हुई हैं. और ऐसे में अब बचता है अब सिर्फ 09 बोर्ड जिसकी परीक्षा कराने के लिए उम्मीदवारों की तादाद अनुसार 30 – 40 दिनों का समय लगने का अनुमान है, मतलब साफ़ है की अगर 19 सितम्बर के बाद से अगर जोड़ें तो समझ आएगा कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पूरी तरह से संपन्न कराने में अक्टूबर तक का समय लगेगा
सभी जोन का परीक्षा शेड्यूल, परीक्षा शहर व एडमिट कार्ड डाउनलोड करें – Click Here
Railway Group D Phase IV Exam Schedule जारी, चेक करें
RRC रेल्वे ग्रुप D सीपीसी मैट्रिक्स के स्तर -1 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती)
सीबीटी के लिए परीक्षा कार्यक्रम पर सूचना (Phase-3)
Railway Group D Phase IV Exam Schedule जारी, डाऊनलोड सबसे पहले INDIASUVIDHA.COM से.
फेज-3 में निम्न शहरों की जोड़ा गया है – RRCs namely RRCs: East Coast Railway (Bhubaneswar), Northeast FrontierRailway(Guwahati),NorthernRailway(NewDelhi),Southern Railway (Chennai
उपरोक्त जोन की परीक्षा दिनांक 08 सितम्बर से 19 सितम्बर के मध्य में होगी |
30 अगस्त शाम 08 बजे बाद से आप अपने परीक्षा केंद्र की सिटी दिनांक और पारी देख पाएंगे |
प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से 04 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा |
सीबीटी के लिए परीक्षा कार्यक्रम पर सूचना (Phase-2)
उपरोक्त सीईएन का सीबीटी कई चरणों में आयोजित किया जाएगा। अब, यह सूचित किया जाता है कि
परीक्षा का दूसरा चरण यानी फेज-2 26.08.2022 से 08 septmeber 2022 तक निर्धारित है |
पांच (5) आरआरसी अर्थात् आरआरसी: उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद), उत्तर
पश्चिम रेलवे (जयपुर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर), दक्षिण
पूर्व रेलवे (कोलकाता) और पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर)। परीक्षा
शेष चरणों/आरआरसी के कार्यक्रम की घोषणा नियत समय में की जाएगी।
3. परीक्षा शहर और तिथि देखने और फ्री पास डाउनलोड करने के लिए लिंक
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 18.08.2022 को 12:00 बजे तक लाइव किया जाएगा।
4. ई-कॉल लेटर की डाउनलोडिंग परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले शुरू हो जाएगी
परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित होगी| लिंक निचे दिया गया है |
5. परीक्षा में उम्मीदवारों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा
परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले केंद्र। उम्मीदवारों को अपने साथ लाना आवश्यक है
मूल आधार कार्ड।
6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें
भर्ती प्रक्रिया पर अद्यतन। कृपया अनधिकृत द्वारा गुमराह न हों
स्रोत।
7. उन दलालों से सावधान रहें जो नियुक्ति के झूठे वादों के साथ उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं
अवैध विचार पर नौकरियों के लिए। आरआरबी चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट पर आधारित होते हैं
(सीबीटी) और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित है।
Phase II Important Dates
26-August 2022 To 08 septmeber 2022
IMPORTANT DATES
CBT Exam Date :
Phase I – 17 August 2022 To 25 August 2022
NCVT Marks Update – 22 – 10 August 2022
VACANCY DETAILS
Post Name – Group D Level I Recruitment, 2019
Number of Vacancy – 1,03,769 Posts
STATUS OF ADMIT CARD
Available Soon
Lets refer the RRB Group D Recruitment Process :
The Railway RRB Group D Exam consist of various stages as follows :
10वीं या समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने विभिन्न डीवजनो इकाइयों और कार्यशाला में अप्रिटेंस एक्ट 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अप्रिटेंस के पदों
पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं |
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेडों में कुल 3093 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी |
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 10वीं पास उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी दी है। नॉर्दन रेलवे लाजपत नगर नई ने 3000 से ज्यादा अपरेंसिट पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन (RRC Railway Recruitment 2021) जारी किया है।
अगर आप 10वीं पास हैं और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं आप रेलवे में निकली बंपर भर्ती (Railway Bharti 2021)
के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरआरसी (Railway Recruitment Cell) द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न डिवीजन/ यूनिट्स या वर्कशॉप्स के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन का लिंक आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर 20 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे एक्टिव होगा।
योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डीटेल्स (RRC Vacancy 2021 Details)
नॉर्दन रेलवे लाजपत नगर नई दिल्ली के अलग-अलग डिवीजन या वर्कशॉर्स में ट्रेनिंक के लिए कुल 3093 रिक्तियों को भरा जाएगा।
समय सीमा फॉर्म भरने के लिए 20 अक्टूबर अंतिम दिनांक होगी |
अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर लॉगिन कर 20 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अभ्यार्थियों को सलाह दी
जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े |
आयु सीमा
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने आवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है संभवत आवेदन तिथि के दिन आयु सीमा को लेकर
नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा |
कौन कर सकता है आवेदन ?
अगर आप 10वीं (हाई स्कूल) पास कर चुके हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर चुके हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ट्रेड और
शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए अभी डीटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। रेलवे भर्ती 2021 का डीटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आरआरसी
की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
यहां भी है रेलवे में अपरेंटिस वैकेंसी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर डिवीजन में COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, टेक्निशियन समेत अलग-अलग पच्चीस ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (Railway Apprentices recruitment 2021) चल रही है। जिसमें कुल 432 रिक्तियां भरी जाएंगी। 10वीं पास और ITI वालों के लिए रेलवे भर्ती (Recruitment for ITI Pass) के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट की जरूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी भर्तियो की अपडेट लेने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े
सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा
बुकिंग 200 ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी
हालांकि वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिरक्त 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनों की बात की थी, लेकिन इन ट्रेनों में AC और जनरल डिब्बे भी होंगे. टिकटों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से होगी. रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन ट्रेनों में RAC और वेटिंग टिकट भी उपलब्ध होंगे. हालांकि वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी.
इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बोर्डिंग स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की इजाजत होगी. ट्रेन के अंदर कंबल उपल्बध नहीं कराए जाएंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह यात्रा के लिए घर से चादर और कंबल लेकर निकलें. इसके साथ-साथ सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसके साथ-साथ फेस कवर या फेस मास्क भी जरूरी होगा.
IRCTC Train Booking
यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. टिकट कैंसिल को लेकर रेलवे के सामान्य नियम लागू होंगे. इससे पहले मंगलवार शाम को रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों को 1 जून से चलाने की जानकारी दी थी. रेलवे ने ट्वीट कर कहा था कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी.
इसके पहले भी रेलवे ने एक ट्वीट किया था. रेलवे ने ट्वीट किया था, ‘भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है: अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है. श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.