नवंबर में होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, तिथिया तय
Constable recruitment exam will be held in November, date fixed
4583 पद : 17 .50 लाख अभ्यार्थी देंगे परीक्षा
Constable recruitment exam
6 7 व 8 नवंबर को 6 पारियों में होगी
लंबे समय से लंबित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख आखिरकार घोषित कर दी गई है पुलिस मुख्यालय
ने गुरुवार को आदेश जारी कर बताया | कि 6, 7 व 8 नवंबर को 6 पारियों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी|
राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों में 5438 कॉन्स्टेबल पदों के लिए 17.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन
किया है बताते हैं कि राजस्थान की इस वर्ष की यह सबसे बडी परीक्षा होगी डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया की
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था होगी |
एडीजी भर्ती गोविंद गुप्ता ने बताया कि सभी एसपी व जयपुर जोधपुर पुलिस कमीशनरेट को सैंटरो की
जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं |
15 अक्टूबर तक सभी सेंटर तैयार कर दिए जाएंगे | गौरतलब है कि अगस्त या सितंबर में होने वाली उक्त
परीक्षा कोरोना के चलते टाल दी गई है |
सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए
आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|
इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join करना होगा |
यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन कर लेअन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |
नोट – यदि आपने टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |