अब ग्रेजुएशन के मार्क्स से होगा एमबीए पीजीडीएम में एडमिशन
Now MBA PGDM will be admitted by graduation marks
www.indiasuvidha.com
Now MBA PGDM admitted
ऑल इंडिया काउंसलिंग ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने एमबीए और पीजीडीएम कोर्सेज में अब केवल
स्नातक के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देने की अनुमति दे दी है
हालांकि एआइसीटीइ द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि यह सुविधा केवल शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 के लिए ही होगी | यह नियम आगे लागू नही रहेगा |
कोरोना की वजह से लिया फैसला :
एमबीए पीजीडीएम कोर्सेज में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर
पर कैट, जेट ,सीमेंट, पेटीएमए, मेट जीमेट
और कॉमन एंट्रेंस एक जैसी परीक्षा होती है हालांकि इस साल
कोविड-19 की वजह से कई राज्यों में यह प्रवेश प्रक्रिया
आयोजित नहीं करवाई जा रही है|
यह परीक्षा कब होगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है भविष्य को देखते हुए
यह फैसला लिया गया है इस सत्र में संस्थान स्टूडेंटस को ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर एडमिशन दे सकेंगे |