India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

ONGC ITI & Graduate Apprentice Result Date Out

ONGC ITI & Graduate Apprentice Result 2020

(Oil and Natural Gas Corporation Limited)

Post Name – ITI & Graduate Apprentice

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

IMPORTANT DATES

Result Declaration – 07/September/2020

VACANCY DETAILS

Exam Name – ONGC ITI & Graduate Apprentice,2020

Total No. of Vacancy – 4182  Posts

STATUS OF RESULT

Available

MODE OF EXAMINATION

Online Examination

Download Northern Sector Result

Dehradun | Jodhpur

Download Central Sector Result

Agartala | Kolkata

Download Mumbai Sector Result

Goa | URAN

Download Southern Sector Result

Chennai | Kakinada

Download Western Sector Result

Vadodara | Ankleshwar | Ahmedabad

Download Eastern Sector Result

Jorhat | Silchar | Nazira

Apply Online

Registration II Login

Apply Online

Registration | Login

Download Official Notification

Click Here

Official website

Click Here

ONGC ITI & Graduate Apprentice Result 2020

Oil & Natural Gas Corporation Limited has invited applications for the ITI & Graduate Apprentice Posts Recruitment in December, 2020 .There were total 4182 posts were called out. Selection was based on Online Examination and it was conducted recently; Now ONGC has announced the Written Exam Result of aforesaid recruitment.

ONGC ITI & Graduate Apprentice Result 20120

It is hereby informed that ONGC has declared the Online Examination Result .Selected candidates will go through document verification stage& Skill Test before joining as Assistant Technician/Junior Assistant/Junior Fire Supervisor posts respectively. Result is displayed in the format of List and participants are required to check their Roll Number. www.indiasuvidha.om congratulates all selected candidates.

आईटीआई प्रवेश की मेरिट लिस्ट हूई जारी- देखे अपना नाम

राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2020 फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

     Rajasthan ITI Entrance 2020 Final Merit List released

आईटीआई प्रवेश (ITI Admission) आठवीं , दसवीं पास के फॉर्म ऑनलाइन है

(State Industrial Training Institute ITI )

14 years minimum required till 1 August 2020

Rajasthan ITI Entrance

www.indiauvidha.com

 

एडमिशन प्रक्रिया शुरू 25 तक कर सकेंगे आवेदन

 

आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त

 

 प्रदेश के सभी आईटीआई संस्थानों में सत्र 2020 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई संस्थान में

राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के तहत गेर अभियांत्रिकी व्यवसाय लेदर गुड्स मेक अ और

फुटवेयर मेकर में ऑनलाइन  प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कीये गये है एडमिशन के लिए न्यूनतम

शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म राज्य सरकार

एकीकृत पोस्टल पर किओस्क के माध्यम से भर सकते हैं वही सत्र अगस्त -2020 मे राज्य व्यवसायिक

प्रशिक्षण परिषद के तहत अभियांत्रिकी यस आई इलेक्ट्रीशियन में ऑनलाइन पर इसके लिए भी आवेदन

मांगे गए हैं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना

आवश्यक है साथ ही  एक अगस्त 2020 को 14 साल या इससे अधिक होना चाहिए आवेदन की अंतिम

तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है |

मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए  क्लिक करे

Click Here

 Prospectus : ITI Admission Session 2020-21

 Admission Notification- Session August- 2020-21

 User Manual-Hindi

 User Manual-English

 Date Schedule of ITI Admission

 List of ITI Proposed for De-Affiliation

 

 

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

  1. राजकीय/प्राइवेट औधोगिकप्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं 
    विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा
     E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
  2. आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, 
    अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, 
    अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा।
  3. ऑनलाईन आवेदन, से ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश 
    आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा
     रुपये75/- (non refundable)अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी
     के लिए, शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है|
  4. बिंदु संख्या ३ में वर्णित शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस रुपये100/- (non refundable)प्रति 
    आवेदन की राशि ऑनलाईन आवेदन के समय जमा करवानी होगी|
  5. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का 
    अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इस तथ्य को
     ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां 
    सही अंकित की है। किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर 
    गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी 
    भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा। 
    डीजीटी,नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के 
    लिए आधार नम्बर, यूनीक मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। 
    जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ से प्रशिक्षण पूर्ण होने तक क्रियाशील रखना भी आवश्यक है।
  6. आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज/ प्रतियां तैयार रखेः-
    1. पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
    2. आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
    3. मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
    4. आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र।
    5. आधार कार्ड की प्रति|
  7. (*)लगी सभी प्रविष्टियां आवश्यक (mandatory) है, इनको पूर्ण किये बिना आवेदन 
    पत्र सबमिट नहीं होगा।ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निम्न बिन्दुओं से स्पष्ट की जा रही है।
  8. प्रथम चरणः पंजीयन प्रक्रिया (Registration Process):-
    1. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को अपना पंजीयन करवाना आवश्यक हैं अतः यह
       प्रक्रिया अत्यन्तमहत्वपूर्ण है। आवेदक द्वारा दी गई सूचना सम्पूर्ण प्रवेश के
       दौरान काम में ली जाएगी, अतः यह चरण सावधानी से पूर्णकरे।
    2. आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं 
      परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें।
    3. अपना वही यूनीक मोबाईल नम्बर लिखें जिस पर आप प्रवेश सम्बन्धित सूचनाओं 
      का आदान प्रदान चाहते है। चुकी प्रवेश से सम्बंधित सूचनाओ का SMS इसी मोबाइल 
      नंबर पर भेजा जायेगा|
    4. आवेदक जिस व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहता है उन व्यवसायो की न्यूनतम योग्यता 
      का अवलोकन करने के पश्चात जिन व्यवसायों में प्रवेश लेना चाहते है उनकी योग्यता 
      का चयन करे यथा आठवीं/दसवीं के अनुसार|
    5. रजिस्ट्रेशन के उपरांत यही सुचना काम में ली जाएगी तथा बाद में परिवर्तन संभव 
      नहीं होगा अतः यह चरण सावधानी से पूर्ण करे।
  9. TAB – Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)
    1. 8th/10th qualified – स्वयं की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8 वी अथवा 
      10 वी के अंक भरने के लिए सिलेक्ट करे तथा fill marks बटन पे क्लिक करे 
      इसके नीचे अंक भरने का बॉक्स मिलेगा।
    2. मार्क शीट के अनुसार रोल नंबर तथा बाकी अंकों का विवरण भरे। यदि maths/sci 
       के अंक नहीं है तो खाली छोड़े (maths/sci खाली छोड़ने पर व्यवसाय जिनमे यह 
      विषय जरूरी है ऑप्शन फोरम में दिखाई नहीं देंगे व्यवसाय की न्यूनतम योगियता का 
      विवरण जानने के लिए विवरणिका/prospectus मे देखे या यहाँ क्लिक करे
  10. TAB – Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)
    1. Applicant’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है।
    2. Father\’s name -पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। दसवीं की 
      अंकतालिका के अनुसार भरना है।
    3. Mother\’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। 
      (हिन्दी में प्रविष्टियां आवेदक द्वारा Type करनी होगी। अंग्रेजी में
       spelling typeकरके space देने पर वह स्वतः ही हिन्दी में 
      परिवर्तित हो जायेगी। नाम व उपनाम के बीच में space रखें।)
    4. जन्मतिथि एवं लिंग की प्रविष्टियां पंजीयन पेज से प्राप्त होगी।
    5. धर्म, राष्ट्रीयता एवं वैवाहिक स्थिति की dropdown menu द्वारा अंकित करें।
    6. Category A- आरक्षण श्रेणी General/OBC/SC/ST की स्थिति
      dropdown menuद्वारा अंकित करें।
    7. Category B- आरक्षण श्रेणी Ex Serviceman: 
      Ex-S(A)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/none की स्थिति 
      dropdown menu द्वारा अंकित करें।
    8. Category C- आरक्षण श्रेणी PH(Physically handicapped) 
      की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।तथा व्यवसाय चयन
       के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र जयपुर से उपयुक्ता प्रमाण पत्र में 
      अंकित व्यवसायों का चयन करे।
    9. Category D- आरक्षण Widow/Divorcee/None की स्थिति dropdown 
      menuद्वारा अंकित करें।
    10. Domicile of Rajasthan- प्राथमिकता श्रेणी हेतु राजस्थान के मूल निवासी
      
      Passed8th and 10th from Rajasthan
      
      Domicile of Rajasthan
      
      Ward of Rajasthan Govt. Employee or its Undertaking
      
      Wards of Central Govt. employee and its Undertaking 
      employee posted in Rajasthan भरे।
      
      अन्य राज्य के अभ्यर्थी non resident of Rajasthanभरें।
    11. Are you Tribal Area Resident? -STआरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी यदि 
      TSP Areaसे हैं तो Yesअंकित करें। साथ ही जिले, तहसील एवं गांव का नाम भी भरे।
  11. TAB – Address Details (पत्ते का विवरण)
    1. आवेदक अपने निवास का पूर्ण पता, गांव का नाम, तहसील, जिला, राज्य 
      एवं पिन कोड की प्रविष्टियां पूर्ण करें एवं जानकारी save करें।
  12. TAB – Documents required (दस्तावेज)
    1. Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर 
      को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन 
      कर अपलोड करे।
    2. Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर 
      को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन
       कर अपलोड करे।
    3. Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक 
      दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल
       फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
    4. Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, 
      डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक 
      फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
    5. सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा 
      उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।
  13. TAB – Option form (विकल्प प्रपत्र)
    1. आवेदन में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण चरण है, अतः सावधानी पूर्वक भरा जावे। 
      आवेदक सीट आवंटन के लिये अधिक से अधिक ऑप्शन भरे। आवश्यकता होने 
      पर नजदीकी राजकीय आईटीआई से गाईडेन्स भी प्राप्त की जा सकती है।
    2. ऑप्शन फार्म में जिन स्थानों पर अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता हैं उन स्थानों 
      का वरीयता क्रम (Choice Order) में विवरण भरना होगा। अतः ऑप्शन 
      फार्म भरने के लिये अभ्यर्थी सीट मैट्रिक्स का अध्ययन कर Name of
       Institute एवं Name of Trade को अलग पेपर पर लिख कर पहले से तैयार रखें।
    3. कॉलम Institute में इच्छित Instituteएवं कॉलम Programमें Tradeका चयन करें।
    4. Add more बटन का उपयोग करके एक से अधिक Choicesभरें।
    5. किसी Option को ऊपर या नीचे करने के लिये sIncrease priority or 
      decrease priorityबटन का उपयोग करें। एक बार में क्रम से ऑप्शन को 
      एक प्रायोरिटी उपर अथवा नीचे किया जा सकेगा। क्रास के निशान से ऑप्शन
       हटाया (remove) जा सकता है।
    6. सभी Options को प्राथमिकता के अनुसार जमा लेने के बाद ही Save and 
      lockकरें। एक बार आवेदन lock करने के बाद भरी हुई प्राथमिकताओं में 
      कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
  14. TAB – Preview (समीक्षा)
    1. आवेदक द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टियां यहां दिखाई देगी। आवेदक इन्हें
       भलीभांति जांच लेवे। यदि आवेदक किसी प्रविष्टि को बदलना चाहता है 
      तो वह संबंधित Tabमें जाकर उसे बदल सकता है। Form Submit होने 
      के पश्चात आवेदक किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकता है।
    2. सभी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदक को Undertaking बटन के 
      चेकबाक्स को क्लिक करना होगा।
    3. इसके पश्चात आवेदक Submit बटन पर क्लिक करे।
  15. आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रियाः-
    1. आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदक चालान download
       करके e-mitra पर अथवा online फीस जमा करवा सकता है| 
      फीस जमा के पश्चात ही आवेदन पत्र को आवंटन की प्रक्रिया में समलित किया जायेगा|
  16. Form download
    1. आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले 
      सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा। अपने यूजरनेम व पासवर्ड की
       सहायता से वह कभी भी अपने फार्म का प्रिव्यू देख सकेगा एवं प्रिन्ट भी कर सकेगा।
    2. आवेदन पत्र के प्रिंट को भलीभांति जाँच ले कोई नाम, पिता का नाम,
       लिंग, अंको में संशोधन हो तो निर्धारित तिथि को संशोधन करवा सकते है।
    3. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है।
    4. आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
    5. Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय
       फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे।

ऑनलाइन फॉर्म  भरने के लिए क्लिक करे – Apply Now

इस साल नहीं बढ़ेगी किसी भी कोर्स की फीस..

Covid-19:के प्रकोप में सरकार ने दी राहत

  • IIT में M.Tech समेत इस साल नहीं बढ़ेगी किसी भी कोर्स की फीस
  • कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत दी है.
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIS) अपने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी कोर्स के लिए फीस में वृद्धि नहीं कर सकते हैं,
  • इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को दी.
    कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
    ये फैसला “आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और आईआईटी के निदेशकों के साथ विचार परामर्श के बाद लिया गया है.

Covid-19:के प्रकोप में सरकार ने दी राहत

ये संस्थान किसी भी कोर्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षण फीस में वृद्धि नहीं कर सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
आपको बता दें, पिछले साल IIT में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में 900 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया गया था. 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन साल के कोर्स में फीस को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाना था, लेकिन फिलहाल फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी होने पर रोक लगा दी गई है. यहीं नहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIS) ने अपने अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स के छात्रों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोनावायरस का कहर जानने के लिए क्लिक करें

जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से IIT में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में 900 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था, उसके बाद फीस बढ़ने के खिलाफ ऑल इंडिया इंजीनियरिंग स्टूडेंट काउंसिल सामने आया और बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज उठाई थी.

IIT GATE 2020 Exam Schedule

IIT GATE 2020 Exam Schedule

(Indian Institute of Technology, Guwahati)

Exam Name – Graduate Aptitude Test in Engineering ,2020

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

IMPORTANT DATES

Date of Examination- 01-09 February,2020

Admit Card Link Availability-January End,2020

VACANCY DETAILS

Exam Name – IIT GATE Examination 2020

No of Vacancy –  As per Rules

STATUS OF ADMIT CARD

Available

NAME OF EXAMINATION

Online Examination

Download Exam Schedule

Click Here

IIT JAM Result 2019

 

IMPORTANT DATES

  • Date of Examination – 10- February-2019

VACANCY DETAILS

  • Exam Name – IIT  Kharagpur JAM M.Sc, 2019
  • No of vacancy – As per Rules

STATUS OF RESULT

  • Available

MODE OF EXAMINATION

  • Online Examination

Check Result

Click Here