प्री डीएलएड कोरोना के कारण प्रतिस्पर्धा हुई कम 24,420 सीटों के लिए 6 लाख ने दी परीक्षा
6 Lakhs test for less 24,420 seats due to pre-DLED corona competition
www.indiasuvidha.com
pre-DLED corona competition
कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण इस साल प्रदेश की फ्री डीएलएड परीक्षा मे कॉन्पिटिशन कम हुआ है |
हाल में हुई इस परीक्षा में शामिल हुए 6.12 लाख छात्रों में से 3.98 प्रतिशत को ही एजुकेशन इंस्टीट्यूशन
में दाखिला मिल पाएगा|
कारण यह है कि प्रदेश में 362 एजुकेशनल इंस्टिट्यूटस मैं मात्र 24,420 सीटे ही उपलब्ध है| प्रारंभिक
शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दिवसीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए
यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को हुई थी|
फ्री डीएलएड परीक्षा के आधार पर चयनित छात्र छात्राओं का एडमिशन इन संस्थानों में होगा डिप्लोमा इन
एलिमेंट्री एजुकेशन का 2 साल का यह कोर्स करने के बाद छात्र छात्राएं तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में केवल 1 में शामिल होने के पात्र होंगे |
इस परीक्षा में आवेदन एवं केंद्र निर्धारण से लेकर परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्रवेश के लिए ऑनलाइन सिस्टम अपनाया जा रहा है |
पिछले साल 7,51,127 और इस साल 6,69,613 आवेदन आए
कोरोना संक्रमण के कारण हालांकि प्री डीएलएड मैं पिछले साल के मुकाबले छात्र छात्राओं की रूची कुछ कम रही है|
साल 2019 में फ्री डीएलएड के लिए 7,51,127 छात्रों ने आवेदन किया था जबकि इस बार यह संख्या घटकर 6,69,613 रही|
पिछले साल से 81,514 आवेदन इस साल कम प्राप्त हुई इस कारण परीक्षा में कॉन्पिटिशन कम रहा |
लेवल एक टीचर के लिए है यह परीक्षा
प्रारंभिक शिक्षा मैं तृतीय श्रेणी शिक्षक केवल वन के पद पर लगने के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा का होना
अनिवार्य है 2 वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्री डीएलएड परीक्षा के माध्यम से होता है
परीक्षा आयोजक के बार बार आवेदन की तिथिया बढ़ाकर सभी को सूचना दी कॉल लकी भय और प्रवेश के
बाद एकमुश्त 16,550 रुपए पीस भरने की क्षमता नहीं होने से इस बार आवेदन कम आए |