India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

छत्तीसगढ़ मे नही होगी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बची हुई बोर्ड परिक्षाएँ

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर –

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Education Board) के सचिव वीके गोयल ने इसके बारे में जानकारी दी है. गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं के अंक आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे.

देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लगाने की तैयारी के बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने विद्यार्थियों को राहत दी है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. इस बात का फैसला छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने लिया है. देश में चौथे चरण के लॉकडाउन को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है.

 

यह भी पढे :-  UP 69000 Assistant Teacher Result Declared – ऐसे करें चेक

 

विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं के अंक आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. इसके बार में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने एनएनआई से बताया है. वीके गोयल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को नहीं कराया जाएगा. विद्यार्थियों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर ही शेष बची हुई परीक्षाओं के अंक दिए जाएंगे.

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है. लॉकडाउन की वजह से स्कूल,कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं.
स्कूलों और कॉलेजों में इन दिनों विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.

कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने जारी किया भारी भरकम पैकेज

केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का भारी-भरकम पैकेज देने का ऐलान किया है. इसमें से करीबन 13 लाख करोड़ रुपए की राहत राशि जारी भी की जा चुकी है. इसमें करीबन 6.50 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी की आज किया है. जबकि बाकी का पैकेज पहले ही आरबीआई और सरकार ने दे दिया था.

यह भी देखे :-  जाने मास्क नहीं पहने से लेकर शराब ,पान ,तम्बाकू बेचने तक पर कितना – कितना जुर्माना रहेगा

बुधवार को जारी पैकेज में वित्तमंत्री ने टीडीएस के तहत 55000 करोड़ रुपए की सुविधा का ऐलान किया तो पीएफ के जरिए 25,000 करोड़ रुपए की सुविधा दी. इसी तरह पावर सेक्टर की कंपनियों के लिए 90,000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है. जबकि एनबीएफसी के लिए 75,000 करोड़ रुपए और एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के भारी भरकम पैकेज की घोषणा की गई है.

यह भी पढे :- गुजरात बोर्ड ने जारी कि JEE-NEET के लिए प्रश्न पत्र

Chandigarh CADP Clerk & Amin Typing Test Admit Card 2020

Chandigarh CADP Clerk & Amin Typing Test Admit Card 2020

(Madhya Pradesh High Court)

Post Name – Clerks, Steno-Typist

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

IMPORTANT DATES

Date Of Examination – December-2019

VACANCY DETAILS

Exam Name – Chandigarh CADP Clerks, Steno-Typist

 No of vacancy – 404 Posts

STATUS OF ANSWER KEY

Available

NAME OF EXAMINATION

Preliminary examination (Online Mode)

Chandigarh CADP Clerks, Steno-Typist Result,2020

Chandigarh CADP has invited applications for the posts Clerks, Steno-Typist. There were 404 Posts total. Exam is going on in the December. As the Clerks, Steno-Typist Exam is been held .Candidates are advised to check the portal for Answer key of Clerks, Steno-Typist Posts.

Chandigarh CADP Clerks, Steno-Typist Result,2020

Candidates will find it helpful for their marks evaluation themselves ,they can calculate their marks and if for any of the question they are not finding the answer relevant they can submit their Objection/Clarification to the Registrar Exam, Clerks, Steno-Typist within 07 days from the date of uploading Answer keys.

Candidates can download their Answer key from www.indiasuvihas.com

Instruction for Downloading Chandigarh CADP Clerks, Steno-Typist Result 2020:

1. In order to download their Answer key candidates have to go to the important .Link Section provided below.

2. After getting the link candidates have to click on it for downloading their Clerks, Steno-Typist Result.

3. Answer key will be in vertical columns, showing the right option of the particular question.

4. Candidates will be able to evaluate their performance in the Examination.

5. Candidates can also download their Result from official site of the Chandigarh CADP.

Download Typing Test Admit Card

Click Here