India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का अवसर – देखे भर्ती की पूरी जानकारी

CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का अवसर

Opportunity to become Assistant Commandant in CAPF

www.indiasuvidha.com

Assistant Commandant CAPF

 

संघ लोक सेवा आयोग (यूसीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एसपीएस असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए भर्तियां निकाली है |

इसके तहत बीएसएफ में 78 सीआरपीएफ मैं सीआईएसएफ मे 69 आइटीबीपी में 27 और एसएसबी में 22 भर्तियां की जाएगी

असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी

इच्छुक आवेदन 7 सितंबर 2020 को शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं योग्य आवेदकों को परीक्षा शुरू होने से 3 सप्ताह पहले ही एडमिट सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा यह सर्टिफिकेट

यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा

CAPF मैं असिस्टेंट कमांडेंट की क्या है योग्यता: :

असिस्टेंट कमांडर के पद पर चयन के लिए आवेदकों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है साथ ही आवेदकों के
पास बैचलर्स डिग्री होनी अनिवार्य इसके अलावा आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2020
को 20 साल से कम और 25 साल या उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
हालांकि एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल ओबीसी केटेगरी के आवेदक को  3 साल और एक्स सर्विसमैन को 5 साल की छूट दी जाएगी |

CAPF मैं असिस्टेंट कमांडेंट का कैसे होगा चयन :

योग्य आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा यह परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी इसमें दो पेपर होंगे पहला पेपर 250  मार्क्स का होगा और इसमें जनरल
एबिलिटी और इंटेलिजेंट से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे |
यह पेपर सुबह 10:00 से 12:00 तक आयोजित होगा दूसरा पेपर 200  मार्क्स का होगा और इसमें जनरल स्टडीज.ऐसे एम कंप्रीहेंशन होगा|
यह पेपर दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित करवाया जाएगा |
लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदन को फिजिकल स्टैंडर्ड्स फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करने होंगे|
इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा 150 मर्क्स का होगा अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के मर्क्स के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा

07  सितंबर 2020 को शाम 6:00 बजे तक इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकेंगे

 20  सितंबर 2020 को करवाया जाएगा योग्य आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन

 200 रुपये बतौर आवेदन फीस जमा करवाने होंगे आवेदकों को आवेदन फॉर्म के साथ |

 यहां बनेंगे एक्जाम सेंटर्स :

सीआरपीएफ में भर्ती के लिए यूपीएससी की ओर से देश भर में अक्षरों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे :,अगरतला ,अहमदाबाद, आवाज, बेंगलुरु ,
बरेली ,भोपाल ,चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून
,दिल्ली ,धारवाड़, दिसपुर ,गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, इटानगर, जयपुर ,जम्मू ,जोरहाट ,कोच्चि ,
कोहिमा, कोलकाता ,लखनऊ ,मुंबई ,नागपुर, पणजी ,पटना, पोर्ट ,ब्लेयर ,प्रयागराज ,इलाहाबाद ,रायपुर, रांची ,संबलपुरी, शिलां, संबलपुरी,
शिलांग ,शिमला, श्रीनगर ,तिरुवंतपुरम, तिरुपति,
उदयपुर, और विशाखापट्टनम, उल्लेखनीय, है कि एग्जाम सेंटर से फर्स्ट आप्लाई फर्स्ट आलोट के आधार पर दिया जाएगा

सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे करें आवेदन ::

सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवेदन वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

इसके साथ ही आवेदन को ₹200 के आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी महिला आवेदकों एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदकों को किसी भी प्रकार की

आवेदन फीस जमा करने की जरूरत नहीं

होगी इसके अलावा किसी भी आवेदक को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करवाने की जरूरत नहीं है

भर्तियां की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक यूपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

Union Public Service Commission (UCSC) has recruited for the post of Central Armed Police Force SPS Assistant Commandant.

Under this, 78 CRPF in BSF will be recruited in CISF, 69 in ITBP and 22 in SSB.

For the post of Assistant Commandant, applicants must pass the written examination.

Interested applications can apply till 6:00 pm on 7 September 2020.

Eligible applicants will be issued an Admit Certificate 3 weeks before the start of the examination. This certificate

Will be made available on UPSC website