Aadhar Card New Update – मोबाइल नंबर जुड़वाना है जरूरी
देश अब लॉकडाउन से अनलॉक की और बढ़ रहा है ।
इसी के चलते लोग भी धीर-धीरे अपने काम करने शुरू कर रहे हैं ।
इसी बीच जल्द ही अपने आधार को मोबाइल नबंर से लिंक करा लीजिए ।
आजकल सभी कामों के लिए आधार का इस्तेमाल होता है ।
ऐसे में अपको आधार में सही मोबाइल नंबर अपडेट करना सबसे जरूरी है ।आइए आपको बताते हैं
कि आप सिर्फ एक ओटीपी की मदद से कैसे अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं ।जो लोग पहले से ही अपने आधार को मोबाइल से लिंक करवा चुके हैं, वे उसे ओटीपी के जरिये दोबारा चेक कर सकते हैं ।
और जिन लोगों ने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है,
उन्हें ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी और एक आधार केंद्र पर जाना होगा।
Aadhar Card Link With Mobile Number
मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक
. घर बैठे अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 14546 पर कॉल करें
. भारतीय और प्रवासी भारतीय में से किसी एक को चुनें
. कॉल करने पर आपको 1 दबाकर आधार को अपने फोन नंबर से जोड़ने की सहमति देनी होगी
. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर प्रदान करने और पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं
. आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलेगा
. फिर आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा
. आपको UIDAI डेटाबेस से अपना नाम, फोटो और जन्म तिथि लेने के लिए अपने ऑपरेटर को सहमति देने के लिए कहा जाएगा
. SMS पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
. आधार-मोबाइल नंबर के दोबारा वेरीफाई को पूरा करने के लिए 1 दबाएं
. यदि आप कोई दूसरा फोन नंबर रखते हैं, तो आप उसे 2 दबाकर और IVR सिस्टम द्वारा दिए गए स्टेप्स का पालन करके भी लिंक कर सकते हैं
Aadhar Card New Update – मोबाइल नंबर जुड़वाना है जरूरी
आधार केंद्र से भी मोबाइल नंबर को जुड़वा सकते है
Aadhar Card
Mobile number can also be added from Aadhaar center
आधार केंद्र से मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा ।
. अपने मोबाइल नंबर के साथ अपने आधार कार्ड की एक कॉपी प्रदान करें
. आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं
. आधार कार्यकारी आपके ओटीपी को वेरीफाई करेगा
. अपनी उंगली का निशान जमा करें
. आपके मोबाइल नंबर पर एक कंर्फमेशन SMS आएगा
. Y टाइप करें और ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टैप करें