1 जून से शुरू ट्रेन सेवा
-
यात्रियों के लिए फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा।
-
21 मई से शुरू हो गई है टिकट बुकिंग।
-
ट्रेन में कोई अनारक्षित कोच नहीं होगा।
-
यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
1 जून से शुरू ट्रेन सेवा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच अब धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था बहाल की जा रही है। भारतीय रेलवे एक जून से रेल सेवाएं शुरू करने जा रहा है साथ ही साथ रेल संबंधी कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं और कई दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। अगर आप भी रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सफर को समस्याओं से दूर रखने के लिए जानिए क्या हैं ये नियम और दिशा निर्देश…
टिकट बुकिंग के लिए ये हैं दिशा निर्देश
- टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, सीएसी और एजेंट के माध्यम से होगी।जरूरत के अनुसार विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर 22 मई से शुरू किए गए हैं।
- अधिकतम 30 दिनों की अवधि में अग्रिम आरक्षण करा सकेंगे।
- वेटिंग और आरएसी की सूची मौजूदा नियमों के मुताबिक तैयार की जाएगी।
- अगर वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति।
- अनारक्षित टिकट जारी नहीं किए जाएंगे यात्रा के दौरान टिकट जारी करने की सुविधा नहीं होगी।
- तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
- ट्रेन का चार्ट उसके प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी
- रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होगा, यात्रियों को इसका खास ध्यान रखना होगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।
- यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचाने और ले जाने के लिए वाहन चालक को कन्फर्म रेलवे टिकट के आधार पर अनुमति दी जाएगी।
रियायत को लेकर ये हैं निर्देश
- नियमित ट्रेनों में स्वीकृत हर कोटे की अनुमति होगी।
- दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों और रोगी रियायतों की 11 श्रेणियों को मिलेगी छूट।
- टिकट कैंसिलेशन और किराया वापसी के लिए रेलवे यात्री नियम, 2015 लागू रहेगा।
- अगर किसी यात्री को कोरोना के लक्षणों के चलते यात्रा की अनुमति नहीं मिलती है तो उसे पूरा किराया वापस किया जाएगा।
खानपान और बिस्तर-कंबल को लेकर ये निर्देश
- ट्रेन में कोई कंबल, लिनेन और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्री अपना लिनेन लकर चलें।
- एसी कोच में तापमान उपयुक्त तरीके से नियंत्रित रखा जाएगा।
- यात्री कम से कम सामान लेकर सफर करें।
- ट्रेन के किराये में खान-पान का कोई शुल्क शामिल नहीं किया जाएगा।
- प्री-पेड भोजन बुकिंग या ई-कैटरिंग सेवा भी उपलब्ध नहीं रहेगी।
- यात्री अपना भोजन और पानी साथ लेकर चलें।
- स्टेशनों पर खान-पान के स्टाल खुलेंगे, लेकिन यहां से केवल सामान ले जाने की अनुमति होगी।
ये जानकारी है बहुत जरूरी
- एक जून 2020 से शुरू होगा 200 यात्री ट्रेनों का संचालन।
- 21 मई से शुरू हो गई है टिकट बुकिंग।
- ट्रेन में कोई अनारक्षित कोच नहीं होगा।
- ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी।
- यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
- यात्रियों के लिए फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा।
जिनमें दिखेंगे कोरोना के लक्षण, उनके लिए ये निर्देश
- अगर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री का तापमान ज्यादा मिलता है या उसमें कोविड-19 के अन्य लक्षण दिखते हैं तो कन्फर्म टिकट होने के बावजूद भी उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- रोगसूचक यात्रियों के लिए प्रवेश/चेकिंग/स्क्रीनिंग वाले स्थानों पर टीटीई प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
- रिफंड के लिए यात्रा की तारीख से 10 दिन के भीतर ऑनलाइन टीडीआर भरना होगा और ओरिजिनल टीटीई प्रमाणपत्र आईआरसीटीसी को भेजना होगा। पूरा किराया यात्री के खाते में रिफंड किया जाएगा।