2.6 करोड़ लोग घर में हैं । एसआईपी में निवेश करने वाले 2021-22 में जो पिछले वर्ष 88% ज्यादा।
एसोसिएशन ऑफ नेशनल सॉन्ग ऑफ इंडिया की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है। कि निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
पिछले वित्तीय वर्ष में 2. 66 करोड़ में निवेशक एसआईपी से जुड़े हैं।
इनमें से अधिकतर की उम्र 40 वर्ष से कम है। उन्होंने करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। इनमें भी 37फीसदी न स्मॉल कैप में निवेश किया हैं।
कम बजट से ही करें पहल
अगर कोई पहली बार एसआईपी में निवेश की शुरुआत करना चाहता है। तो जरूरी नहीं कि अधिक निवेश करें। इनमें मात्र 100 मासिक के साथ निवेश कर सकते हैं। अधिकतर निवेशक भी स्मॉल कैप से इसकी शुरुआत करते हैं। इसमें मल्टी, मीड, और फ्लेक्सी कैप भी होते हैं। इनके बारे में जानकारी कर निवेश करें।
क्यो एसआईपी में निवेश करना अच्छा हैं?
कुछ वर्षों में आरडी, एफडी पर ब्याज दरें कम हुई है। इनमें अधिकतर 6.7 फ़ीसदी तक वार्षिक ब्याज मिलता है। जबकि एसआईपी में निवेश करने पर औसतन 12फीसदी तक वेतन मिलता है। साथ ही कुछ कंपनियों का रिटर्न पिछले वर्ष में 30 फ़ीसदी तक रहा है। ऐसे में सेविंग ,आरडी और एफडी की तुलना में 5 गुना अधिक तक कमाई हो जाती है।
5 साल तक जमा करते हैं तो कितना रिफंड मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में हर माह 100 रु की आरडी जमा करते हैं तो 5 साल में 6000रु पर करीब 970रु ब्याज 5.8 फ़ीसदी की दर से मिलेगा ।
वहीं हर माह एसआईपी में जमा करते हैं। तो न्यूनतम 12 फ़ीसदी दर से 2249रु पाते हैं ।
इसी तरह अगर 6000रु पर 30 फ़ीसदी की दर से अनुमान लगाए तो 7939 रु तक की कमाई कर सकते हैं।