India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

University of rajasthan college exam form 2022

Table of Contents

University of Rajasthan College Exam Form 2022 BA/B.COM/BSC II & III Year

ऐसे विधार्थी जो किसी कारणवश कॉलेज फॉर्म नहीं भर पाए थे चाहे वे किसी भी कक्षा से हो एक बार अंतिम मोका है 11 अप्रैल 2022 तक आप कॉलेज फॉर्म 500 रु लेट फीस के साथ भर सकते है |

राजस्थान यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक बार और अंतिम मोका दिया है जो कि यह अंतिम मोका है इस अवधी में कॉलेज के सभी कक्षा के विधार्थी जो रेगुलर अथवा नॉन कॉलेज जो वे यह फॉर्म भर सकते है |

 

 

कॉलेज फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 23 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है अधिक जानकारी देखने के लिए पुरी पोस्ट पढ़े |

ऐसे विधार्थी जो 15 मार्च 2022 तक कॉलेज फॉर्म नहीं भर पाए थे वे लोग 500 रु लेट फीस के साथ दिनांक 23 मार्च पहले फॉर्म भर सकते है |

 

कॉलेज फीस देखने के लिए क्लिक करे – 

MA/MCOM/MSC FINAL YEAR FORM START

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर कॉलेज

मुख्य परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र संबंधित सूचना

राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित संगठन महाविद्यालयों के निम्नांकित पाठ्यक्रमों में अध्ययन नियमित
(Regular) , Non College एवं पूर्व परीक्षार्थियों (Ex- Students) के मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा
आवेदन पत्र राजस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है |
बीए बीएससी और बीकॉम पास कोर्स  तथा ऑनर्स  II & III और MA/MCOM/MSC  फ़ाइनल के विद्यार्थी रेगुलर नॉन कॉलेज एवं एक्स स्टूडेंट के फॉर्म ओएनएलआईएनई भरना प्रारम्भ हो चुके है पूरी जानकारी देखने के लिए आगे तक पढे |

कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. विद्यार्थी का आधार कार्ड

  2. विद्यार्थी ने जो अंतिम कक्षा उत्तीर्ण की है उसकी अंक तालिका

  3. विद्यार्थी की फोटो एवं हस्ताक्षर

 नोटिफ़िकेशन देखने के लिए  क्लिक करे – 

http://www.indiasuvidha.com/wp-content/uploads/2021/10/Rajasthan-Police-constable-post-area-wise.pdf

कॉलेज फीस देखने के लिए क्लिक करे – 
बीए बीएससी और बीकॉम पास कोर्स  तथा ऑनर्स के विद्यार्थी रेगुलर नॉन कॉलेज एवं एक्स स्टूडेंट के

सभी विद्यार्थियों जो कॉलेज प्रथम वर्ष में हैं वह अपना परीक्षा फॉर्म 30 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी 2022  24-जनवरी 2022  08-फरवरी-2022 के मध्य तक भर सकेंगे |

इसी के साथ PG के सभी रेगुलर और नॉन कॉलेज विद्यार्थी जो एमए/ एमएससी /एमकॉम फर्स्ट ईयर में है वे भी अपना
परीक्षा फॉर्म 30 दिसंबर 2021 से लेकर 08 फरवरी 2021 के मध्य भर सकेंगे|

कॉलेज फर्स्ट ईयर रेगुलर/ नॉन कॉलेज और पीजी फर्स्ट ईयर रेगुलर और नॉन कॉलेज के

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08-फरवरी-2022

 रखी गई है इसके पश्चात 100  रुपए लेट फीस लगेगी |

कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. विद्यार्थी का आधार कार्ड

  2. विद्यार्थी ने जो अंतिम कक्षा उत्तीर्ण की है उसकी अंक तालिका

  3. विद्यार्थी की फोटो एवं हस्ताक्षर

परीक्षा शुल्क ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे
शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होंगे परीक्षा फॉर्म दिशा निर्देशों का अवलोकन करने के बाद ही
फॉर्म भरें फॉर्म को दो प्रतियों में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी पर दिए गए स्थान पर हस्ताक्षर करके उसके
संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्व में उत्तीर्ण अंकतालिका तथा आधार कार्ड फोटो कॉपी आदि के
साथ फॉर्म भरने की अगले दो दिवस में जमा करवाना सुनिश्चित करें जो कि आप जिस कॉलेज से आवेदन
कर रहे हो उस कॉलेज में आपको हार्ड कॉपी जमा करवाना होगा परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करवाने की स्थिति
में आप का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा और आपकी परीक्षा नहीं ली जाएगी |
परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा |
महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म आगे भेजने से संबंधित प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश देखें |
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार नियमित छात्र छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति
अनिवार्य होनी चाहिए यह संबंधित प्रचार ही अपने स्तर पर सुनिश्चित करेंगे |
परीक्षार्थियों द्वारा डाक से भेजे गए परीक्षा फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए निर्धारित समय
में ही संबंधित महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा कराएं महाविद्यालय द्वारा फॉर्म भेजे गए ही फॉर्म स्वीकार होंगे |
स्नातक कला विज्ञान और स्नातकोत्तर भूगोल विषय की परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने
प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रायोगिक अथवा प्रैक्टिकल
विषयों में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करवाना होगा इस संबंध
में शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी अर्थात जो भी आप प्रेक्टिकल सब्जेक्ट लेते हो और यदि
आप नॉन कॉलेज विद्यार्थी हो तो आपको इसके लिए अलग से फॉर्म भरना होता है जो कि
हमारे से जुड़े रहे हमारे द्वारा सूचित कर दिया जाएगा और उसमें रजिस्ट्रेशन कराकर फीस जमा करवानी होती है
इसके पश्चात ही आपका प्रैक्टिकल होता है फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में आप प्रेक्टिकल से वंचित
हो सकते हो परीक्षा फॉर्म अलग से भरा जाता है और प्रैक्टिकल के लिए अलग से फॉर्म भरा जाता है |

कॉलेज फॉर्म भरने की फीस देखने के लिए निचे दी गई फाइल पर क्लिक करे 

College Exam Form Fees Download

 

कॉलेज एग्जाम फॉर्म से संबधित नियम तथा दिशा निर्देशों देखने लिए ऑफिसियल पीडीऍफ़ डाउनलोड करे

Apply Online 

CLICK HERE