India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

UDH Apply for Lease Deed Patta यूडीएच लीज डीड पट्टा के लिए आवेदन करें

Table of Contents

UDH Apply for Lease Deed Patta यूडीएच लीज डीड पट्टा के लिए आवेदन करें

राजस्थान की सभी नगर पालिकाओ द्वारा पट्टे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे जानें पूरी प्रक्रिया

UDH Apply for Lease Deed Patta यूडीएच लीज डीड पट्टा के लिए आवेदन करें


नगर पालिका मंडल क्षेत्र में वार्ड वाइज प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका द्वारा पट्टे के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे और नगरपालिका जारी किए जाएंगे |

निम्न कैटेगरी मैं आने वाले क्षेत्र के पट्टे निशुल्क जारी किए जाएंगे


  1. कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं में पट्टे जारी करना
  2. गैर कृषि भूमि मकानों के धारा 69 ए के अंतर्गत पट्टे जारी करना
  3. स्टेट ग्राफ एक्ट के अंतर्गत पट्टे जारी करना
  4. अधिसूचित कच्ची बस्तियों में पट्टे जारी करना
  5. खांचा भूमि का आवंटन
  6. निकायों के द्वारा नीलाम आवंटन किए गए भूखंडों के बढ़े हुए क्षेत्रफल का नियमन
  7. भवन मानचित्र अनुमोदन लेआउट प्लान अनुमोदन
  8. भूखंडों के नाम हस्तांतरण प्रकरणों की स्वीकृति जारी करना
  9. शिवाय चक भूमि का नगरीय निकायों का हस्तांतरण
  10. बकाया लीज वह एकमुश्त लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना
  11. विभिन्न विभागों यथा राजस्थान आवासन मंडल सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा आवाज शुदा भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों का नियमितीकरण
  12. अपंजीकृत पट्टे आवंटन पत्र विक्रय विलेख का पुनवेध पर पंजीकरण कराने का कार्य
  13. कृषि भूमि पर गैर आवासीय उपयोग के पट्टे जारी करना
  14. ईडब्ल्यूएस एलआईजी के 60 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के भूखंडों आवासों का आवंटन बहाल करना
  15. गाड़ियां लोहारों राजस्थान राज्य के विमुक्त घुमंतु जातियों को आवास हेतु 50 वर्ग गज भूखंड निशुल्क आवर आवंटन करना
  16. स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य तथा शहरों को खुले में शौच मुक्त किए जाने हेतु व्यक्तिगत शौचालय हेतु घरेलू इकाई एवं सामुदायिक शौचालय स्थान का चिन्हीकरण एवं स्वीकृति जारी करना
  17. सीवरेज कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना एवं कनेक्शन किया जाना
  18. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन कौशल प्रशिक्षण हेतु युवाओं का चयन ई करण एवं आवेदन प्राप्त करना स्वरोजगार हेतु ऋण दिलवाने बाबत आवेदन प्राप्त करना एवं स्वकृति जारी करना l
  19. मुख्यमंत्री सुबह निधि योजना में पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को चिन्हित किया जा कर लेटर आफ रिकमेंडेशन एंड सर्टिफिकेट ऑफ वाइंडिंग प्रमाण पत्र जारी करना ताकि ऐसे लोगों को अपना रोजगार सरलता से करने में समस्या ना आए
  20. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करना

UDH Apply for Lease Deed Patta यूडीएच लीज डीड पट्टा के लिए आवेदन करें


जन आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने हेतु आय प्रमाण पत्र जारी करना तथा योजनाएं तैयार करना


ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाएं तथा अपनी एसएसओ आईडी बनाकर सिटीजन ऐप से आवेदन करें

नोट –  आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हेतु नगरपालिका कार्यालय नगर मित्र से संपर्क करें l


पट्टे जारी करवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन मे जरूरी दस्तवेजों की सूची


  1. आवेदन पत्र पति-पत्नी के संयुक्त नाम से संयुक्त फोटो सहित
  2. आवेदकों की पहचान आईडी एवं आधार कार्ड
  3. स्वयं का शपथ पत्र ₹100 के स्टांप पर
  4. क्षतिपूर्ति बंधपत्र ₹100 के स्टांप पर
  5. पड़ोसी जो स्थाई निवासी हैं उनके दो व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और व्यक्ति के ₹50 के स्टांप पर शपथ पत्र के साथ उनकी आईडी
  6. पटवारी जांच रिपोर्ट जमाबदी के साथ
  7. भूमि पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होने का शपथ पत्र ₹50 के स्टांप पर
  8. पार्षद जांच रिपोर्ट
  9. आवेदित भूमि भवन के कब्जे संबंधित आवश्यक दस्तावेज

नोट – सामान्य वर्ग वर्ष एक जनवरी 1990 से पूर्व एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ष एक जनवरी 1996 से पूर्व के दस्तावेज जिनमें निम्न दस्तावेज सम्मिलित है


  1. बिजली का बिल पानी का बिल राशन कार्ड मतदाता सूची प्रमाण पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भारतीय डाक एवं तार विभाग के माध्यम से कोई पत्र
  2. न्यायालय का कोई आदेश अथवा डिग्री की प्रति जोश में आवेदित स्थल का नाम व पतों का स्पष्ट उल्लेख हो
  3. वंशावली शपथ पत्र
  4. आवेदित भूखंड से संबंधित भूमि बटवारा नामा की प्रमाणित प्रति समस्त भाइयों की सहमति का शपथ पत्र
  5. आवेदित भूमि भूखंड का नक्शा जिसमें निर्मित भूखंड दर्शाया गया है मैं क्षेत्रफल और लोकेशन प्लान
  6. आवेदित भूमि भूखंड के सामने खड़े होकर एक रंगीन फोटो 4×6 साइज
  7. संयुक्त पासपोर्ट साइज फोटो 3
  8. सभी शपथ पत्र नोटरी पब्लिक से प्रमाणित होना आवश्यक है