India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme
Menu
Home
Sarkari Yojanaye (सरकारी योजनाये)
Sarkari Vacancies (सरकारी भर्तिया)
Govt Job Syllabus (सिलेबस)
Join Telegram for Daily Job Update
Education Information....
Follow
Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home
~ News
बिजली की समस्या देश में नहीं पूरे विश्व में जाने इस समस्या का कारण
Table of Contents
विश्व में बिजली की स्थिति
power situation in the world
इस समय दुनिया भर के देश उर्जा संकट में गुजर रहे हैं
भारत देश में बिजली की समस्या
आइए एक नजर प्रदेश में प्रदेश की हालात जाने
बिजली की सुचारू उपलब्धता हेतु किए जा रहे प्रयास
विश्व में बिजली की स्थिति
power situation in the world
इस समय दुनिया भर के देश उर्जा संकट में गुजर रहे हैं
अन्य कई देशों की सरकारों ने कह दिया है कि बिजली की भारी किल्लत है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले के दामों में 3 गुना से अधिक का उछाल आ गया है
लेबनान में बिजली की उपलब्धता में भारी कमी हो चुकी है
यूके में पेट्रोलियम पदार्थों की भारी किल्लत आ रही है
यूरोपीय देशों में महीने भर से लिक्विड गैस की कीमतें 130% तक बढ़ चुकी है
चीन में बात करें तो चीन की हालत ऐसी है कि वहां बिजली की बहुत भारी कमी है जिसके कारण
अधिकांश फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप हो चुका है |
भारत देश में बिजली की समस्या
25 संयंत्र से बच रहे हैं जिनमें मात्र 1 दिन का कोयला बचा हुआ है
देश में करीब 17500 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है
देश में 16 बिजली संयंत्र ऐसे हैं जिनमें कोयला नहीं होने के कारण बंद हो चुके हैं
कोयले की खदानों में पानी भरने के कारण उपलब्धता में कमी आई है
कॉल इंडिया देश भर के बिजली संयंत्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से सप्लाई नहीं कर पा रहा है
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के अनुसार देश के कुल 125 ताप बिजली घरों में से 110 में केवल 4 दिन या उससे कम का कोयला बचा हुआ है
नियमों के अनुसार हर बिजली संयंत्र के पास कम से कम 2 हफ्ते का कोयला स्टॉक होना चाहिए जो कि वर्तमान में 1 दिन का भी कोयला मुश्किल से बच रहा है
आइए एक नजर प्रदेश में प्रदेश की हालात जाने
कॉल इंडिया से कोयले की 11 पॉइंट 5 रैक प्रतिदिन की आपूर्ति होनी चाहिए जिसके वेज में प्रतिदिन 5 रैक प्राप्त हो रही है l
कोयले के संकट के कारण राजस्थान में बिजली उत्पादन औसत 16 मेगावाट घट गया है
मौसम तंत्र के कारण पवन ऊर्जा में भी भारी कमी आ चुकी है
देश में बिजली उत्पादन कम होने से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में विद्युत की उपलब्धता में कमी हुई है
बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की खपत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है
मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से स्थिति संकट कौन होती जा रही है
राजस्थान राज्य सरकार के प्रयास
बिजली की सुचारू उपलब्धता हेतु किए जा रहे प्रयास
कॉल इंडिया के एनसीएल एससीसीएल बिलासपुर से कोयले की अधिक आपूर्ति हेतु उत्पादन निगम के अधिकारियों की तैनाती
स्वयं के कैपिटल कॉल माइन से उत्पादन बढ़ाने का निर्णय
केंद्र सरकार से निरंतर इस दिशा में आग्रह किया जा रहा है कि जिससे कोई लेकर आपूर्ति में सुधार हो सके
ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में रोस्टर पद्धति के अनुसार बिजली की कटौती
विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी गणों निरंतर प्रयासरत है
इस संकट की घड़ी में प्रदेश वासियों से अपील और अपनी भागीदारी भी निभाए
आवश्यकता नहीं होने पर बिजली का उपकरण बंद रखें
ऑफिस घर दुकान में कूलर एसी तथा अन्य उपकरण आवश्यकता होने पर ही इस्तेमाल करें
जाते समय बिना आवश्यकता के उपकरण बंद करके जाए
सभी प्रदेश वासी आवश्यकता अनुसार ही बिजली का इस्तेमाल करें जिससे प्रदेश में सभी को सुचारू रूप से बिजली मिल सके
घरों में एलइडी बल्लभ ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करें
बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है
Log in like a Boss
E-Mail Address
Password
Remember Me
Forgot Your Password?
Login