Recruitment for 4619 posts of teachers in Directorate of Secondary Education, odisha
Recruitment for 4619 posts of teachers in Directorate of Secondary Education, odisha
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उड़ीसा में शिक्षकों के 4619 पदों के लिए भर्ती
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उड़ीसा ने राज्य के सरकारी स्कूलों में हिंदी, संस्कृत और शारीरिक शिक्षा शिक्षक टीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4619 पदों को भरा जाएगा |
इनमें से हिंदी , संस्कृत और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के क्रमशः 2055, 1304 और 1260 पद है इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा |
14 सितंबर अंतिम तिथि
अभ्यार्थी वेबसाइट
dseodisha.in पर लॉगिन कर 14 सितंबर शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं |
इन पदों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का सीमा में छूट मिलेगी |