Table of Contents
प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन
की तिथि बढ़ाई
जयपुर। जगदुरु रामानंदाचार्य॑ राजस्थान
संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न
पाठ्यकर्मो में प्रवेश के लिए अंतिम दिनांक बढ़ा दी है |
Sanskrit University admission Form
विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेंद्र सिंह
चारण ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों
में विद्यार्थी बिना किसी लेट फीस के
साथ 30 सितंबर तक ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं। संयुक्ताचार्य
पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य
कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य,
व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का
विकल्प विद्यार्थियों के पास है।
योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के
अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड
और पीजीडीसी जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों
में भी विद्यार्थी आवेदन कर
चारण ने यह भी बताया कि जिन
विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर
पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी
विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में
आवेदन कर सकते हैं।
Sanskrit University admission Form