India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 के परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधारने का निःशुल्क अवसर

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 के परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र में त्रुटियों को सुधारने का निःशुल्क अवसर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 के परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र

भरने में रही कुछ त्रुटियों को सुधारने का निःशुल्क अवसर सोमवार 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक दिया
जायेगा। राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि 11 प्रकार की पूर्व में भरी गई ऑनलाईन
सूचनाओं में संशोधन किये जा सकेंगे।

ये है :-

1. पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)
2. लिंग (Gender)
3. माध्यम (medium)
4. बी.पी.एल. (bpl)
5. जाति श्रेणी (cast category)
6. पता व फोन नम्बर
7. अन्य (other special code) (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर)
8. श्रेणी (category)
9.पूर्व शैक्षणिक योग्यता
10.फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग
11. पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक / दिनांक आदि।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में पूर्व में भरी गई 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किये जा सकेंगे।

ये सूचनाऐं है

:-1. परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

2. प्रायोगिक विषय जिनमें
प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है उनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

3. अतिरिक्त विषय (additional subject)
नहीं जोड़ा जा सकेगा।

4.वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने
की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

5. ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित
हो, ऑनलाईन संशोधन नहीं किये जा सकेंगे। इस संबंध में सूचना बोर्ड की वेबसाइट
पर उपलब्ध करा दी गई है।