खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान e – Mitra ऑलनाइन आवेदन फॉर्म एंव पूरी प्रक्रिया
नये NFSA रजिस्ट्रेशन की सेवा 1 अप्रैल 2022 से ई- मित्र पर शुरू की गई थी जिसकी अंतिम दिनांक 30 अप्रैल थी उसकी दिनांक एक बार फिर खोलकर फॉर्म भराए जायेंगे जिसकी अंतिम दिनांक 28 मई होगी पूर्व में जिन्होंने फॉर्म नही भरा था वे 28 मई पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिनका नाम (खाद्य सुरक्षा राशन गेहूं ) में नहीं हैं वो आवेदन कर सकते हैं। पिछले दो साल से ये सेवा बंद थी।
समय पर अपने कागजात तैयार करवा लेवे
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का पोर्टल हुआ शुरू
जरूरतमंद ई-मित्र पर जाकर कर सकते है आवेदन
काफी समय से पोर्टल बंद होने से वंचित थे काफी परिवार
शासन सचिव खाद्य नवीन जैन ने जारी किए आदेश
Rashan Card Ke Gehu Kaise Chalu karaye
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने के
लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड
सभी सदस्यों का आधार कार्ड
जन आधार कार्ड में सभी सदस्यों के नाम
जन आधार कार्ड ज़रूरी
पात्रता दस्तावेज (इसकी सूचि निचे दी गई है)
मुखिया के 1 फ़ोटो
ई -मित्र पर ऑनलाइन जमा करावें ।
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए निम्न लोग पात्र हैं
ऐसे व्यक्ति जिनके पास श्रम निर्माण विभाग द्वारा ज़ारी श्रमिक डायरी हो
ऐसे व्यक्ति जिनको बुजुर्ग विकलांग अथवा विधवा पेंशन मिलती हो
ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्ट्रीट वेल्डर का कार्ड बना हुआ हो और शहरी क्षेत्र के निवासी हो
ऐसे व्यक्ति जिनके पास सीमांत किसान अथवा लघु किसान अथवा भूमिहीन होने का पटवारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र हो तथा वे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो
मनरेगा में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जो 90 दिन की हाजरी पूर्ण कर चुके हो
अन्य कैटेगरी अभी सम्मिलित है जो आवेदन फॉर्म में दी गई है वहां से अध्ययन करें
यदि आपके पास केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया ई श्रमिक कार्ड है तो आप खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं हो सकते इसके लिए हमारे द्वारा बताई गई उपरोक्त लिस्ट में ही आपका नाम होना चाहिए अन्यथा आप खाद्य सुरक्षा में अपना नाम नहीं जुड़वा सकते हैं
किसी प्रकार की सहायता के लिए हमार से व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर संपर्क करें
व्हाट्सएप helpline नंबर – 8949 -618516
Rashan Card Ke Gehu Kaise Chalu karaye
नये NFSA रजिस्ट्रेशन की सेवा 1 अप्रैल से ई- मित्र पर शुरू की जा रही हैं, जिनका नाम (खाद्य सुरक्षा राशन गेहूं ) में नहीं हैं वो आवेदन कर सकते हैं। पिछले दो साल से ये सेवा बंद थी।
समय पर अपने कागजात तैयार करवा लेवे
खाद्य सुरक्षा योजना (गेहूँ चालू करवाने के लिए सभी समस्त दस्तावेज )
राजस्थान राज्य के ऐसे नागरिक जो अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं
और खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं उन्हे इसके लिए ई-मित्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होाग ।
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ही लोग चावल, गेंहू एंव अन्य राशन बाजार दामों से कम में हासिल करते हैं।
ऐसे में जो भी लोग NFSA द्वारा दी जाने वाली यह सेवाएं पाना चाहते हैं
उन्हे e-Mitra पर आवेदन करना होगा ।
अगर आप खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं
तो हम आपकी इसमें पूरी सहायता करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे होगा यह आवेदन ।
क्या है खाद्य सुरक्षा योजना
भारतीय संसद में खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम को 2013 में पारित किया था। इस बिल के तहत देश के गरीब एंव निर्धन लोगों को बाजार दामों के मुकाबले राशन बेहद कम कीमत में दिया जाता है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म भरने की प्रक्रिया का पहला चरण
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे। इनमें आपको तीन पीडएफ बनानी होगी।
पहली पीडीएफ होगी इसमें आपके आवेदन फॉर्म की
दूसरी पीडीएफ इसमें आपके द्वारा दिए गए शपथ पत्र की
तीसरी पीडीएफ में आपको अपने दस्तावेज की बनानी होगी
खाद्य योजना में ई – मित्र में आवेदन करने का पहला चरण
पहला पीडीएफ > सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म डाउलोड करना होगा।
इसके बाद आपको इस फॉर्म को भर कर इसका पीडीएफ बनाना होगा, और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सुरक्षित करना होगा।
दूसरा पीडीएफ > फॉर्म डाउनलोड करने के साथ ही आपको इसमें एक शपथ पत्र भी मिलेगा।
आपको इस शपथ पत्र को दूसरे पीडीएफ के रूप में तैयार करना है।
फिर इसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित करना है ।
तीसरा पीडीएफ > अब आपको तीसरे पीडीएफ में अपने दस्तावेज स्कैन करके पीडीएफ में सुरक्षित रखने होंगे।
दस्तावेज की सूची
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
राशन कार्ड
इसके अलावा पात्रता प्रमाण पत्र जो ऊपर लिस्ट में बताया गया है
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने का दूसरा चरण
इसके बाद आपके सामने तीनो पीडीएफ फाइल की जानकारी आ गई होगी।
अब आपको सेव करना है और आगे बढ़ना है।
इसके बाद आपको भुगतान करने को कहा जाएगा। यंहा आपको इसे एड करना है और पेमेंट कर देनी है।
भुगतान के लिए आपको विक्लप दिए गए होंगे, यंहा आपको केवल 50 रूपए का भुगतान करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
अब इसका टोकन नंबर अपने पास सुरक्षित रखें।
इसके बाद आपके फॉर्म की जांच होगी और जानकारी सही पाई जाने पर आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाएगा।