निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान सरकार ने सीधी भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों के लिए चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 840 पदों को भरा जाएगा।आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 5000 जबकि राजस्थान के एससी, एसटी अभ्यर्थियों को2500 रुपए भरने होंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
1 जनवरी 2023 तक का अभ्यर्थियों की आयु 22 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी
वेबसाइट www.ruhsraj.org पर लॉगिन कर 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 10 से 13 नवंबर तक किए जा सकेंगे।
एडमिट कार्ड 28 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जबकि ऑनलाइन परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी।