Table of Contents
गृह रक्षा स्वयंसेवक पद के अभ्यर्थियों के लिये सूचना (दिनांक 20.10.21)
1. नामांकन प्रकिया पांच स्थानों यथा जयपुर. भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं
श्रीगंगानगर पर दिनांक 25.10.2021 से प्रारंभ होगी।
2. लगभग 1000 अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्थान पर प्रतिदिन PST/PET,
दस्तावेजों की जांच तथा विशेष योग्यता जांच के लिए बुलाया जावेगा।
3. अभ्यथियों को बुलाये जाने के संबंध में सूचना उनके PST/PET इत्यादि
परीक्षा हेतु बुलाये जाने के दिवस से 10-15 दिवस पूर्व इस आशय को
सूचना उनके मोबाइल न. एवं ई-मेल के जरिये प्रेषित की जावेगी।
4. जिला मुख्यालय पर स्थित संबंधित गृह रक्षा कार्यालय के कमांडेण्ड
PET/PST इत्यादि परीक्षा आरम्म होने की दिनांक से 10 दिवस पूर्व
समाचार पत्रों के माध्यम से जिले के अभ्यर्थियों हेतु सूचना प्रकाशित
करवायेंगे।
5. नामांकन के द्वितीय चरण में तीन स्थानों यथा अलवर, कोटा, बाड़मेर में
अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को परीक्षा
आरम्भ होने की दिनांक से 10-15 दिवस पूर्व दी जावेगी।
6. नामांकन से संबंधित अन्य सूचना संबंधित जिला समादेष्टा के दूरमाष पर
कार्यालय समय में ली जा सकती है। (संबंधित कार्यालय के दूरमाष नं.
की सूची संलग्न है)
7- निदेशालय गृह रक्षा स्तर पर भी एक हेल्प लाइन नं. 0141-2614771
स्थापित किया गया है। जिस पर जानकारी कार्यालय समय में 10 बजे से
6 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।
8-अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन अथवा ई-मैल पर मैसेज प्राप्त होने के
उपरान्त ही प्रवेश प्रत्र (Admit card) डाउनलोड हो सकेंगे अर्थात
मैसेज /ई-मेल प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं
हो पायेगा।
जिनके प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे है वें इंतेजार करे क्योंकि अभी केवल उन्ही के प्रवेश पत्र डाले गए है जिनका फ़िज़िकल पहले है |
Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2021(Rajasthan Home Guard Department)Post Name – Home Guard |
|||||
IMPORTANT DATESExam Date – 16 May 2022 |
VACANCY DETAILSExam Name- Rajasthan Home Guard Recruitment 2022 No of vacancy – 135 Posts |
||||
STATUS OF ADMIT CARDAvailable |
Name of ExaminationWritten Examination |
Download Admit Card |
Click Here |
Download Official Notification |
Click Here |
||||
Download Home Guard Physical Notice |
Click Here |
Download Notification |
Click Here |
||||
Official website |
Click Here |