Table of Contents
1. डी पी एड 2021 प्रवेश ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01.08.2021 से 21.08.2021 तक। अभ्यर्थी मान्य प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करे। भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज़ भेजने की अंतिम तिथि 31.08.2021 है। 30.06.2018 के बाद के एवं 01.07.2020 से पुर्व के बने अन्य पिछड़े वर्ग व विशेष पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र राज्य सरकार के नियमानुसार शपथ पत्र के साथ मान्य होंगें। आर्थिक रूप से कमजोर(ईडब्लूएस) वर्ग के लिए निर्धारण वर्ष 2021-22 व वित्तीय वर्ष 2020-21 के मान्य होंगे।
2. आवेदन करते वक़्त अगर भुगतान पश्चात आवेदन का प्रिंट ना निकले तो महाविद्यालय की वेबसाइट govt.physicalcollegejodhpur@gmail.com पर इसकी जानकारी भेजे जिससे त्वरित समस्या का समाधान किया जा सके।
3. राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर व रीजनल टी टी कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नही है। वरीयता एवं विकल्प अनुसार महाविद्यालयों में चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रवेश विवरणिका का सावधानी पूर्वक अध्यन करे एवं वेबसाइट का निरन्तर अवलोकन करते रहे।
4. महाविद्यालय को ज्ञात हुआ है कि काफी अभ्यर्थियों ने अपना मोबाइल व ई मेल वेरीफाई नही किया है जिसके कारण उनका पंजीयन नही हुआ है जिसके अभाव में प्रवेश आवेदन नही हो पायेगा। ये भी ज्ञात हुआ कि काफी अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा परंतु भुगतान व फाइनल सबमिट नही किया जिससे उनका भी आवेदन प्रक्रिया अपूर्ण है। अधिक जानकारी के लिए टेक्निकल सपोर्ट या महाविद्यालय नंबर पर प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सम्पर्क करें।